Samsung Galaxy A55 5G Release Date: लॉन्च से पहले A55 5G के 5K रेंडर्स हुए लीक देखें – TaazaTime.com

Samsung Galaxy A55 5G Release Date: लॉन्च से पहले A55 5G के 5K रेंडर्स हुए लीक देखें

5 Min Read

Samsung Galaxy A55 5G Release Date: सैमसंग स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के नई सीरीज के फोन A55 5G का स्पेसिफिकेशन व अन्य विशेषताओं की जानकारी लीक हो चुकी है। अक्सर सैमसंग स्मार्टफोन के यूजर्स अपने आगामी स्मार्टफोन के बारे में जानने की इच्छा रखते हैं। इसी वर्ष सैमसंग कंपनी ने अपने नए सीरीज के Galaxy A54 को भारतीय मार्केट के साथ-साथ ग्लोबल मार्केट में पेश किया था। वहीं सैमसंग कंपनी अब इसके नए वर्जन Galaxy A55 5G को लॉन्च करने के तैयारी में है। सैमसंग कंपनी अपने इसने स्मार्टफोन को आगामी वर्ष 2024 में फरवरी या मार्च के महीने में लॉन्च कर सकती है। आइए आज के इस लेख में आगे बढ़ें इस स्मार्टफोन के विषय में अधिक जानें।

Samsung Galaxy A55 5G Release Date

सैमसंग गैलेक्सी सीरीज के इस नए स्मार्टफोन Galaxy A55 5G के लॉन्च दिनांक के विषय में बात करें। तो इस विषय में कोई खास तथ्य नहीं मिला हैं। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार व बड़े-बड़े टेक्नोलॉजी वेबसाइट से यह जानकारी प्राप्त हुआ है। की Galaxy A55 5G स्मार्टफोन को आने वाले वर्ष 2024 में फरवरी या मार्च के महीने में सैमसंग कंपनी द्वारा पेश किया जा सकता है।

Samsung Galaxy A55 5G Release Date

Samsung Galaxy A55 5G Price in India

सैमसंग कंपनी के इस नए फोन का कीमत क्या होगा। इसकी कोई सही जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। लीक खुलासा के अनुसार Galaxy A55 5G कुल 3 मॉडल में लॉन्च होगा। इसके पहले मॉडल 8GB/128GB 39,999 रूपए हो सकता है। और दूसरे मॉडल 12GB/256GB का कीमत लगभग 44,999 रूपए तक का हो सकता है। वहीं इसके तीसरे यानी की टॉप मॉडल का कीमत लगभग 49,999 तक भारतीय मार्केट में देखने को मिल सकता है।

Samsung Galaxy A55 5G Price in India

Samsung Galaxy A55 5G Display

सैमसंग कंपनी के इस नए स्मार्टफोन Galaxy A55 5G में डिस्पले क्वालिटी भी काफी बढ़िया देखने को मिल जाएगा। इस फोन में 6.5 इंच का सुपर एमोलेड डिस्प्ले स्क्रीन मिल रहा है। व 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ-साथ गोरिल्ला ग्लास का सुरक्षा प्रोटेक्शन भी मिल रहा है। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन में एक्सनोस 1480 चिपसेट एएमडी GPU लगा सकती है।

Samsung Galaxy A55 5G Display

Samsung Galaxy A55 5G Camera

कैमरे के विषय में अब तक जो लीक की जानकारी प्राप्त हुई हैं। उनके मुताबिक सैमसंग गैलेक्सी A55 5G में 50MP का प्राइमरी कैमरा ऑप्शन मौजूद हो सकता है। इसके अलावा इस फोन 12MP का अल्ट्रावाइड, 5MP का मैमरे लेंस आप्शन उपलब्ध होने की आशंका जताई जा रही है। और इस फोन में सेल्फी के लिए सामने की ओर 32MP का कैमरा ऑप्शन देखने को मिल सकता है।

Samsung Galaxy A55 5G Camera

Samsung Galaxy A55 5G Battery & Charger

सैमसंग कंपनी के इस नए स्मार्टफोन के बैटरी और चार्जर के विषय में लीक के अनुसार यह पता चला है। की इस फोन में 5000 mAh की बैटरी प्रदान की जा सकती है। और 25W का फास्ट चार्जिंग ऑप्शन देखने को मिल सकता है। साथ ही इस फोन में IP67 वाटर के साथ-साथ डस्ट प्रूफ की सुविधा भी मिल सकती है।

Samsung Galaxy A55 5G Battery & Charger

Samsung Galaxy A55 5G Leaked Specifications

FeatureSpecification
RAM8 GB
Internal Storage128 GB + 256 GB
Display & Camera6.5 Inches Full HD AMOLED Display & 50 MP Primary Camera 32 MP + 5 MP Selfie Front Camera
GPU ProcessorQualcomm Snapdragon 680
Battery5000/mAh
Charging Cable & Fast ChargingUSB Type C Cable 25W Fast Charging Option Available
Fingerprint SensorAvailable
Network SupportSupported 5G 4G VoLTE 3G, 2G
Colour OptionViolet, White, Graphite and Lime
Price in India8GB/128GB Rs. 39,999

यह भी पढ़ें

आज के इस लेख में हमने आपको Galaxy A55 5G Leaks के विषय में जानकारी प्रदान की सैमसंग के इस आगामी स्मार्टफोन में क्या फीचर्स तथा विशेषताएं हैं। इसके विषय में आपको पूरा जानकारी प्राप्त हो गया होगा, नीचे कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया अवश्य दें। और इस लेख को अपने मित्रों तथा सोशल मीडिया साझा करें।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version