Realme GT 5 Pro में 5,400mAh बैटरी, Snapdragon 8 Gen 3 SoC देने की सम्भावना . – TaazaTime.com

Realme GT 5 Pro में 5,400mAh बैटरी, Snapdragon 8 Gen 3 SoC देने की सम्भावना .

3 Min Read
Realme GT 5 Pro में 5,400mAh बैटरी, Snapdragon 8 Gen 3 SoC देने की सम्भावना .

Realme हाल ही में अपनें कई फोन लॉन्च किया है जिसमे Flip फोन और अच्छे प्रोसेसर वाले फोन भी थे लेकिन इस बार Realme ने अपना एक और फोन लॉन्च कर रहा जिसका नाम Realme GT 5 Pro है इस फोन के साथ इसका प्लस वाला वर्जन भी आने वाला है फ़ोन में कई अच्छी व्यूलिटी और बेहतरीन सुविधाएं भी दिय जाएगा ।

Realme का फ़ोन Realme GT 5 Pro फ़ोन जल्द ही लॉन्च हों सकता है हालांकि Realme कंपनी की तरफ़ से इसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। इस स्मार्टफोन के कई स्पेसिफिकेशंस ऑनलाइन लीक हो गया है इस फ़ोन में कर्व्ड डिस्प्ले 2K रिजॉल्यूशन वाला डिस्पले दिया है. Realme GT 5 Pro में प्रोसेसर के तौर पर नया Snapdragon 8 Gen 3 SoC दिया जानें का उम्मीद है।

Realme GT 5 Pro Battery

किसी भी फोन की बैटरी उस फ़ोन को डेली लाइफ में इंजॉय करने के लिए बेहतर बनाती है Digital Chat Station में इस स्मार्टफोन का स्पेसिफिकेशंस को चाइनीज मैसेजिंग एप्प Weibo पर लीक हो चुका है दावा है कि इस फोन में 5,400 mAh की बैटरी और 100 W वायर्ड चार्जिंग और 50 W वायरलेस चार्जिंग   दिया जाएगा ।

Realme GT 5 Pro Camera

Realme GT 5 Pro में 50MP का Sony IMX966 रियर ऑप्टिकल कैमरा और 50MP का OmniVision OV64B टेलीफोटो पेरिस्कोप कैमरा दिया है इस फ़ोन के फ्रंट में 32MP का कैमरा दिया है।

Realme GT 5 Problem Display

Realme GT 5 Pro में एक 6.74-इंच का प्रो-XDR डायनामिक डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1.5K (2772 x 1440 पिक्सल) है। इस डिस्प्ले में 144Hz का रिफ्रेश रेट, 2000Hz का टच सैंपलिंग रेट और 2160Hz तक की PWM डिमिंग रेट मिलती है। इस डिस्प्ले में 10 बिट कलर डेप्थ और 100% DCI-P3 कवरेज दिया है।

Realme GT 5 Pro price

Realme GT 5 Pro 5 प्रो को अभी भारत में किस क़ीमत पे मिलेगा इसकी पुष्टि नहीं मिली, लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसकी शुरुआती कीमत 34,490 रुपये होगी। यह कीमत 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल के लिए होगी। 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत लगभग 37,999 रुपये होने की उम्मीद है, जबकि 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले टॉप-एंड मॉडल की कीमत लगभग 41,999 रुपये होने की उम्मीद है ।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version