Vivo ने इस साल की नई शुरुआत के साथ में अप्रैल के माह में भारत में T2 5G और T2x 5G दो अच्छे अच्छे स्मार्टफोन लॉन्च किए थे vivo कंपनी अब T2 सीरीज में नया ‘प्रो’ वेरिएंट लाने की पूरी योजना बना रही है। पिछले मॉडलों की तुलना में फोन उस से थोडा अच्छा होगा और फोन का लुक उस फोन से बहुत ही मिलता जुलता होगा महंगा भी होगा Vivo T2 5G और T2x 5G दोनों की कीमत 16000 रुपये के अंदर मे ही Flipkart पर मिलता है फोन की कीमत में इस से भी ज्यादा गिरावट कभी कभी देखने को मिलता है ।
Vivo T2 Pro पर काम चल रहा है ।
Vivo T2 फोन के सीरीज़ में vivo T2 मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 चिपसेट द्वारा बनाया गया है इस फोन AnTuTu 600,000 तक का स्कोर मिलता है .
Vivo के ब्रांड iQOO ने हाल ही में भारत में एक स्मार्टफोन लॉन्च किया जिसमे MediaTek Dimensity 7200 चिपसेट के साथ Z7 Pro लॉन्च किया हुआ है यह एक मिड-रेंज के तरह का स्मार्ट फोन है जिसकी कीमत 23,999 रुपये है। Vivo T2 Pro स्मार्टफोन के सभी स्मार्टफोन इस प्राइस में आने की उम्मीद है।
Storage and ram
Vivo के इस फोन vivo T2 स्मार्टफोन को 8GB रैम प्लस 128GB और 256GB स्टोरेज वाले दो फोन लॉन्च करने की ज्यादा संभावना हो रही है क्युकी T2 फोन में 6GB Ram के साथ आता है तो इस तरह से अगर वो T2 pro में 8GB Ram के साथ नही आता है तो फ़ोन को चल पाना बहुत ही मुश्किल हो जाएगा ।
Display and battery
Vivo T2 5G फ़ोन में 6.38-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले है हो सकता है यह Android 13 पर पे बेस्ड होगा और ये OS स्किन होगा यह स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर इस फोन में इस्तेमाल होगा जिसे 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ जोड़ा जा सकता हैvivo T2 स्मार्टफोन में पीछे की तरफ डाबुल कैमरा सेटअप है जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। इसमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया जाएगा Vivo T2 में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी है फोन को चार्ज करने में कम से एक घंटे लग सकतें है ।
लांस Platform
ये बताया जा रहा है कि फ़ोन को फ्लिपकार्ट के माध्यम से लॉन्च किया का सकता है हालाकी फोन को कब लॉन्च किया जाएगा इसकी कोई भी पुष्टि नही हुई है उम्मीद है की फ़ोन अक्टूबर में लॉन्च किया का सकता है।