Virat Kohli Net Worth: Instagram पर एक पोस्ट का लेते है ₹11.45 करोड़

taazatime.com
6 Min Read

Virat Kohli Net Worth: दुनिया के सबसे पॉपुलर Cricketer Virat Kohli का Net Worth कितना है? यह एक बड़ा सवाल है, इस समय इनके Instagram पर 260 Million से ज्यादा Followers है. ऐसा एडवरटाइजिंग कम्पनीज का मानना है की Virat Kohli Instagram के एक पोस्ट के लिए Rs 11.45 crore लेते है. एक अकड़े के हिसाब से 1100 करोड़ से ज्यादा नेट वर्थ है विराट कोहली का

विराट कोहली क्रिकेट मैच से केवल एक मासिक में 1.3 करोड़ है. टेस्ट के लिए कोहली 15 लाख रुपये, वनडे मैच के लिए विराट प्रति मैच फीस 6 लाख रुपये और टी20 मैच के लिए 3 लाख रुपये लेते है और अगर विज्ञापन और स्पॉन्सरशिप की बात करें तो विराट का प्रति विज्ञापन चार्ज 7 से 10 करोड़ के बीच है।

Virat Kohli Income Sources

दुनिया के सबसे मशहूर क्रिकेटर होने के साथ यह एक स्मार्ट बिजनेसमैन भी है. इन्होने कई सारे बिज़नेस में इन्वेस्ट किये है, खुद के कई सारे बिज़नेस शुरू किये है जिसमे One8, Wrogn और FC Goa जैसे कई बिज़नेस शामिल है. इसके साथ यह BCCI के A+ Grade के प्लेयर है जहाँ से इन्हे हर साल करोड़ो की सैलरी मिलता है. इसके साथ एशिया के सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर Follow किये जाने वाले पर्सन है, जहाँ से हर महीने करोड़ो की कमाई करते है.

कोहली के पास कई ब्रांड विज्ञापन हैं और वह प्यूमा, ऑडी, एमआरएफ और कई अन्य ब्रांडों से जुड़े रहे हैं। उनका अपना फैशन लेबल, रॉगन और चिसेल नामक जिम और फिटनेस सेंटर की एक श्रृंखला भी है।

यहाँ पर Virat Kohli Net Worth योगदान करने वाले सभी Income sources के बारे में विस्तार से जानकारी हासिल करेंगे,

AboutDetails
Birth5 November 1988
Age33 years
NicknameChiku
ParentsSaroj Kohli (Mother)
Prem Kohli (Father)
EducationVishal Bharti Public School
Saviour Convent
Height5 ft 9 inch
ProfessionCricketer
Batting StyleRight-handed batter
Bowling StyleRight-arm medium bowler
WifeAnushka Sharma
DaughterVamika
Income Annual: ₹7,00,00,000.00
Monthly: ₹58,33,333.33
Weekly: ₹13,46,153.85
Daily: ₹2,69,230.77
(source: Paycheck)
Net WorthRs. 1050 crore (approx)
Instagram@virat.kohli

Virat Kohli Instrgarm Earning

Virat Kohli Instrgarm Earning

विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर 261M फॉलोवर और पोस्ट 1659 पोस्ट है विराट इंस्टाग्राम के एक पोस्ट के (Virat Kohli Per Post income on Instagram) 11 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. यहाँ से हर महीने 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई करते है. जो की इनके कमाई का एक मुख्य सोर्स है. इंस्टाग्राम पर इनके जितने Followers Increase होते है, इनके कमाई में उतना इजाफ़ा होता है. यह एशिया के सबसे ज्यादा फॉलो किये जाने वाले पर्सन है और क्रिकेट में भी इनसे ज्यादा followers किसी के पास नहीं है.

Virat Kohli Twitter Earning

Virat Kohli Twitter Earning

विराट कोहली के ट्विटर पर 58.5M फॉलोवर है विराट कोहली ट्विटर पर एक पोस्ट के 2.5 करोड़ रुपये लेते हैं. Twitter पर जितने इनके followers है उतने तो ये पोस्ट भी नहीं करते है. ऐसे में यहाँ से भी करोड़ो की कमाई करते है, जो की Virat Kohli Net Worth को बढ़ाने में मदद करता है.

Read More:

Jasprit bumrah car collection बुमराह के पास है ये धांसू गाड़ी, कीमत जानकर ‘क्लीन बोल्ड’ हो जाएंगे आप

Virat Kohli Investment in Startup

Virat Kohli Investment in Startup

कोहली आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RBC) की ओर से खेलते हैं, आरसीबी विराट कोहली को एक सीजन के लिए 15 करोड़ रुपये देती है। खेल के अलावा कोहली कई ब्रांड के मालिक हैं। उन्होंने सात स्टार्ट-अप में निवेश किया है, जिसमें ब्लू ट्राइब, यूनिवर्सल स्पोर्ट्सबिज, एमपीएल और स्पोर्ट्स कॉन्वो शामिल हैं. जिससे हर साल इनकी करोड़ो में कमाई होती है

फरवरी 2019 में उन्होंने Galactus Funware Technology में निवेश किया था। यह कंपनी ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म एमपीएल चलाती है। अक्टूबर 2020 में उन्होंने फैशन स्टार्टअप यूएसपीएल में 19.30 करोड़ रुपये निवेश किए। साथ ही उनका ऑनलाइन इंश्योरेंस एग्रीगेटर डिजिट इंश्योरेंस में भी निवेश है।

Virat Kohli Earning From Sponsorship

Virat Kohli Earning From Sponsorship

विराट 18 से अधिक ब्रांडों का विज्ञापन करते हैं, हर विज्ञापन शूटिंग के लिए सालाना 7.50 से 10 करोड़ रुपये लेते हैं. इस मामले में वह बॉलीवुड और खेल में सबसे आगे हैं। वह इस तरह के ब्रांड एंडोर्समेंट से करीब 256 करोड़ रुपये कमाते हैं. इसके अलावा विराट फुटबॉल, टेनिस और कुश्ती टीम के मालिक भी हैं। यह विज्ञापन के लिए इंडिया के सबसे ब्रांड वैल्यू वाले व्यक्तियों में से एक है.

Virat Kohli Business Income

विराट खुद 9 बिज़नेस Own करते है, जिसमे मशहूर फैशन ब्रांड Wrogn, One8 भी शामिल है. इनके बिज़नेस से इन्हे हर साल करोड़ो में कमाई होता है. यहाँ इनके दूसरे बिज़नेस के नाम है – FC Goa, Neuva रेस्टॉरेंट, चिसेल फिटनेस, Blue tribe, और Rage Coffee ये सभी ब्रांड विराट कहली owned करते है. जो की इनके कमाई का एक मुख्य हिस्सा है.

Virat Kohli Net Worth: Instagram पर एक पोस्ट का लेते है ₹11.45 करोड़

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Leave a comment