Tecno ने हाल ही में अपना फोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है टेक्नो के इस फ़ोन का नाम Techno Phantom v Flip 5G है, टेकनो फैंटम की इस फोन को अब अक्टूबर महीने से खरीद सकते हैं Tecno के इस फ़ोन के हैंडसेट में ₹50000 की कीमत पर उपलब्ध होगी Tecno इस फोन पर, कैमरा और डिस्प्ले पर पूरी तरह से ध्यान दिया है Tecno को बाजार में लाने से पहले Motorola Razr 40 series और Samsung galaxy s Flip 5 ये स्मार्टफोन इस फोन के टक्कर में है Tecno इस फोन को कुछ समय में मार्केट में सेल के लिए निकाल देगा यह फोन लेटेस्ट फ़ोन है और इस फोन के कुछ खासियत है जो हम आगे जाने वाले हैं ।
Tecno Phantom V Flip 5G Specification
Tecno Phantom V Flip 5G फ़ोन में 6.9 इंच फुल-एचडी+ दिय गया है फ़ोन का Display Amoled इनर डिस्प्ले के साथ बनाया गया है Tecno Phantom v Flip 5G फोन के डिस्प्ले ब्रेटनेश को 1000nits तक बडा सकते है यूजर्स को अगर कोई भी Notification आता है तो कवर स्क्रीन पे ही Notification का जवाब दे सकतें है।
Techno Phantom V Flip 5G Design
Phantom V Flip 5G के इस फोन का डिजाइन मिस्टिक डॉल (पर्पल) और आइकॉनिक ब्लैक कलर में है इस फोन में lychee पैटर्न डिजाइन मौजूद है फ़ोन इस लूक में बहुत ही खुबसूरत दिखाता है फ़ोन थोडा भारी जरूर है क्युकी इस फ़ोन में बेहतरीन बैटरी है और फ्लिप फोन नॉर्मल फ़ोन के अपेक्षा भारी होता ही है,Phantom V Flip 5G में 6.9 इंच फ्लेक्सिबल AMOLED Display दिया है और की ओर से ये दावा है हैंडसेट को क्रीजलेस स्क्रीन के साथ लॉन्च किया गया है और 2 लाख से ज्यादा बार फोल्डिंग टेस्ट भी किया गया है।
Tecno Phantom V Flip 5G Price
Tecno Phantom V Flip 5G फ़ोन एक कमाल का फ़ोन है इस फ़ोन के हैंडसेट में एकमात्र 8GB रैम + 256GB इंटर्नल स्टोरेज वाले फ़ोन की क़ीमत भारत में 49,999 रुपये की के आस पास है इस फ़ोन को आप 1अक्टूबर को दिन में 12 बजे से अमेजन के माध्यम से खरीदे सकते है techno ने खुलासा किया है फोन जल्द ही अन्य देशों में भी लांच किया जाएगा।
Tecno Phantom V Flip Camera
Tecno Phantom V Flip फोन कम बजट वाला फ्लिप फ़ोन है लेकीन फिर भी फ़ोन का कैमरा बहुत अच्छा है इस फ़ोन में पिछे की तरफ़ दो कैमरा दिया गया है जिसमें 64MP RGBW प्राइमरी कैमरा और 13MP अल्ट्रावाइड कैमरा है फ़ोन से बेहतरीन विडियो काल और सेल्फी का अनुभव लेने के 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Tecno Phantom V Flip Battery
किसी भी फ़ोन को ज्यादा समय तक चलना है तो फ़ोन में अच्छी बैटरी का होना बहुत ही जरूरी है टेक्नो के इस फोन में 4,000mAh की बडी बैटरी दी गईं है फ़ोन आराम से एक दिन तक चल जाएगा और फ़ोन को चार्ज करने के लिए 45W फास्ट चार्जिंग दिया गया है फ़ोन 50 मिनट में पुरी चार्ज हो सकता हैं।