Samsung Galaxy Tab S9 FE Plus को अब लॉन्च करने की पूरी तयियारी हो चुकी है इस टैब में डायनामिक AMOLED 2X WQXGA डिस्प्ले है इस टैब का फूल रेजोल्यूशन 2560 x 1600 पिक्सल तक है टैब में बहुत सी खासियत भी है जो आगे हम जानने वाले हैं इस टैब को फ्लिपकार्ट के माध्यम से लॉन्च किया जाएगा Samsung galaxy के इस टैब को 4 अक्टूबर को इण्डिया में लॉन्च कर दिया जाएगा उसके 1 हफ्ते इस टैब को आप ऑनलाइन खरीद सकते है ।
Samsung Galaxy Tab S9 FE Plus Camera
टैब को लोग अक्सर कमा के लिए उसे किया जाता है इसलिए तब में कैमरा पे ध्यान नही दिया जाता है इस टैब के कैमरा 13 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और सेल्फी के लिए फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है टैब में बैटरी बैकअप के मामले में भी बहुत अच्छा है।
Samsung Galaxy Tab S9 FE Plus battery
Samsung Galaxy के इस टैब बैटरी बैकअप की मामले मैं बहुत अच्छा है इस टैब में 10,090mAh बडी बैटरी दिया है और ये बैटरी आराम से एक दिन तक चल जाएगा ही टैब को चार्ज करने के लिए 67W का फॉस्ट चार्जिग सपोर्ट दिया गया है और इस तरह से फ़ोन एक घंटा 20 मिनट फुल चार्ज हो टैब में का डाइमेंशन की बात करें तो इसकी लंबाई 285.4 मिमी है और चौड़ाई 185.4MM और मोटाई 5.7MM है।
Galaxy Tab S9 FE, S9 FE+ Price
इस टैब के दो माडल एक साथ लॉन्च होने वाले हैं इस टैब के बारे में कुछ ज्यादा पता नही चला है क्युकी अभी टैब लॉन्च नही हुआ है इस Tab S9 FE की कीमत लगभग 46,600 रुपये और FE+ की कीमत 699 यूरो लगभग 61,600 रुपये हों सकता है ।