Redmi Pad SE दमदार फीचर्स के साथ ख़रीदे कम पैसा भी कम जानें सभी डिटेल्स के बारे में। – TaazaTime.com

Redmi Pad SE दमदार फीचर्स के साथ ख़रीदे कम पैसा भी कम जानें सभी डिटेल्स के बारे में।

3 Min Read
Redmi Pad SE दमदार फीचर्स के साथ ख़रीदे कम पैसा भी कम जानें सभी डिटेल्स के बारे में।

Redmi Note 13 सीरीज के साथ (Redmi Note 13 Series) के चीनी बाजार में Redmi Pad SE को लोग बहुत पसंद कर रहे है (Redmi Pad SE) को मार्केट में बहुत समय पहले ही उपलब्ध करवा दिया गया है इस से जुड़ी हम सभी जानकारी आपके साथ शेयर करेंगे Redmi ने बहुत से Pad को लॉन्च किया है और उसमे से ज्यादातर मामलों में सभी ने मार्केट में अच्छा प्रदर्शन किया है तो अब जानते इस से जुडी कीमत से लेकर इसमें मिलने वाले फीचर्स तक के बारे में पूरी जानकारी के साथ।

अगर आप भी एक नय टैबलेट को खरीदना की रहे तो ये आपके लिए अच्छा हो सकता है Redmi Pad SE को इण्डिया में भी जल्दी से खरीद सकते है इस टैब से जुडी कई अच्छी चर्चा पे हम बात करने वाले हैं इस टैब को 4 अक्टूबर, 2022 को ग्लोबल मार्केट्स के लिए लॉन्च किया गया था ।

Redmi Pad SE Specifications 

Specifications का सही मतलब होता है यउस प्रोडक्ट से जुडी जानकारी / फीचर्स Redmi के इस पैड में 10.61-इंच के LCD DISPLAY, 2000 x 1200 Pixal के रेसोल्यूशन और 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ इसको बनाया गया है इस टैब में Helio G99 चिपसेट प्रोसेसर यूज किया गया है 

Redmi Pad SE Storage 

जब भी हम पैड या कोई अच्छा फ़ोन लेते है तो इस बात का ध्यान देते है की हम कितना तक इसमें डाटा रख सकते है इसमें 4GB तक RAM और 128GB तक का स्टोरेज दिया गया है , इस टैब मे एक और वैरेंट है जो 3GB RAM और 64GB स्टोरेज वाला वेरिएंट भी है।

Redmi Pad SE Battery 

Redmi Pad SE में 8000mAh की बैटरी बडी बैटरी है टैब में बड़ी बैटरी का होना बहुत ही जरुरी है नही तो आप टैब को ज्यादा समय तक नही यूज कर पाएंगे इस टैब को 22.5W का फास्ट चार्जिंग से चार्ज कर सकते है इस टैब में 8MP के रीयर कैमरा दिया है  और इस के फ्रंट मे भी 8MP का कैमरा दिया गया है ।

Redmi Pad SE Price in India 

Redmi Pad की क़ीमत 18,000 है लेकिन जब इस टैब को लॉन्च किया गया था तब 20,000 तक इसका प्राइस था इस टैब को खरीदते समय कुछ डिसकाउंट भी मिलता है तो आप उनको भी देख सकते हैं ।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version