Realme के फ़ोन ने मार्केट में अच्छे अच्छे फोन लाए है हम जिस फ़ोन के बारे में बात कर रहे है उस फोन में अच्छे फीचर्स के साथ बहुत ही अच्छी क्वॉलिटी भी दे रहा है और वो फोन Realme C53 है इस फोन को आप अभी बहुत कम दामों के खरीद सकते है Realme के फ़ोन ने इस फोन में बहुत कुछ मिलेगा कम क़ीमत पे और ये पूरी तरह से पैसा वसूल फोन है ।
Realme C53 के फीचर्स
Realme C53 के फोन में C53 में 6.74-इंच की बड़ी डायप्ले दिया गया है , और इस फ़ोन में 90Hz का रिफ्रेश रेट दिय गया है फोन की स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.3% है फोन का स्क्रीन को 180Hz का टच सैंपलिंग रेट मिलता है 12nm, 1.82GHz CPU के साथ ऑक्टा-कोर चिपसेट डाला गया है ।
Realme C53 की खासियत
Realme C53 फोन को इण्डिया में 19 जुलाई को लॉन्च होगा किया गया था Realme का ये फोन नॉर्मल बजट वाला फोन में है Realme C53 इंडिया वेरिएंट में 108MP का प्राइमरी कैमरा है और एक 2MP का कैमरा है Realme के इस फोन में विडियो काल और सेल्फी का अनुभव लेने के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया है फोम को फॉस्ट चार्ज करने के लिए 33W की तुलना में 18W फास्ट चार्जर है .
Realme C53 के फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है फोन में 3.5 मिमी ऑडियो जैक, 4G नेटवर्क को फ़ोन सपोर्ट करता है एक USB टाइप-C पोर्ट शामिल हैं फोन को चार्ज करने के लिए ।
Realme C53 battery
Realme के कई फोन में 5000mah की बड़ी बैट्री दिया जाता है क्युकी ये फ़ोन कम बजट के फोन है तो इसलिए फोन में 5000mah की बड़ी बैटरी दिया गया है फोन को आप कैसे भी एक दिन तक चला सकते है चुकी इस फ़ोन में 18W का चार्जिग सपोर्ट है तो फोम5को चार्ज होने में 1 घंटा 10 मिनट लग जाएगा ।
Realme C53 की क़ीमत
Realme फोन में दो वैरिएंट मौजूद है जिसमे 4GB Ram के साथ 128GB तक का स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये और 6GB + 64GB वाले स्टोरेज की कीमत 10,999 रुपये है 6GB और 128GB की कीमत 11,999 रुपये किया गया है लेकिन को खरीदते समय आप ICICI बैंक, HDFC बैंक और SBI जैसे कार्ड का इस्तेमाल कर के आपको 1,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउं मील सकता है तो आप इस ऑफर्स का इस्तेमाल जरूर करें।