OPPO Find N3 Flip लांच होते ही लोगो ने टूट पड़ा अब इतना प्राइस पे ख़रीदे इस फोन को। – TaazaTime.com

OPPO Find N3 Flip लांच होते ही लोगो ने टूट पड़ा अब इतना प्राइस पे ख़रीदे इस फोन को।

3 Min Read
OPPO FIND N3 FLIP SPECIFICATIONS

Samsung Galaxy Z Flip ने अपना फ़ोन जल्दी ही में लॉन्च किया है Samsung ने Flip फोन में बहुत ही बेहतर कर रहा हैं  मुड़ने वाले फोन का डिमांड है लेकिन उतना नहीं लेकिन आने वाले समय मे इसका क्रेज बड़ने वाला है इस बीच OPPO Find N3 Flip को लॉन्च दिया है। यह फोल्ड होने वाले फ़ोन को सबसे पहले चीन में लॉन्च किया गया है OPPO Find N3 Flip की फोटोज़, लुक व डिजाईन और फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स के बारे में बात करने वाले हैं।

OPPO FIND N3 FLIP SPECIFICATIONS

RAM12 GB
ProcessorMediaTek Dimensity 9200 MT6985
Rear Camera50 MP + 48 MP + 32 MP
Front Camera32 MP
Battery4300 mAh
Display6.8 inches (17.27 cm)

OPPO Find N3 Flip Price

इस फोन ला डिजाइन बहुत अच्छा है और इसका स्क्रीन सेकेंडरी डिस्प्लेहै जिसको Cover Display भी कहा जाता है, इस फ़ोन के कवर डिस्प्ले की तरफ़ साईड में रियर कैमरा सेटअप दिया गया है और इस में तीन कैमरा दिया गया है, OPPO Find N3 Flip फ़ोन को चीन देश में दो स्टोरेज वेरिएंट्स लॉन्च किया गया है जिसका 12GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज है और इसका कीमत CNY 6799 यानी है जो इंडिया में 77,200 रुपये केआस  पास होगा और इसका दूसरा वैरेंट वाले की कीमत 12जीबी रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट प्राइस CNY 7599 है जिसका भारती मुद्रा 86,200 रुपये के करीब होगा।

OPPO Find N3 Flip Camera 

Oppo के इस फोन में फोटोग्राफी करने के लिए बेहतरीन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, इस फ़ोन के बैक पैनल पर ओआईएस फीचर के 50 मेगापिक्सल सोनी कैमरा और आईएमएक्स 890 सेंसर, 32 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद है विडियो काल और सेल्फी के लिए फ्रंट पैनल पर 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया गया है।

ChipsetMediaTek Dimensity 9200 MT6985
CPUOcta core (3.05 GHz, Single core, Cortex X3 + 2.85 GHz, Tri core, Cortex A715 + 1.8 GHz, Quad core, Cortex A510)
Architecture64 bit
Fabrication4 nm
GraphicsImmortalis-G715 MC11
RAM12 GBBest in Class
RAM TypeLPDDR5X

OPPO Find N3 Flip Battery 

Phone का बैटरी पावर बैकअप के लिए 4,300Mah  की बड़ी बैटरी दी गई हैं और फ़ोन को चार्ज करने के लिए को 44W फास्ट चार्जिंग दिया गया है।

OPPO Find N3 Flip Prosessor 

Phone को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए फ़ोन का प्रोसेसर पॉवरफुल और टेटेस्ट प्रोसेसर होना चाहिए इस फोन को एंडरॉयड 13 पे बनाया गया है जिसमें प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 9200 आक्टाकोर प्रोसेसर डाला गया है ।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version