OnePlus Pad Go में होगी 8000mAh बैटरी, Helio G99 प्रोसेसर! जानें पप्राइज और फीचर्स के बारे में। – TaazaTime.com

OnePlus Pad Go में होगी 8000mAh बैटरी, Helio G99 प्रोसेसर! जानें पप्राइज और फीचर्स के बारे में।

4 Min Read
OnePlus Pad Go में होगी 8000mAh बैटरी, Hellio G99 प्रोसेसर! जानें पप्राइज और फीचर्स के बारे में।

OnePlus ने अपना नया Pad Go जल्‍द ही भारत में लॉन्‍च करने वाला है OnePlus की कंपनी ने 6 अक्‍टूबर को इसे लॉन्च कर सकता है, उससे पहले नए वनप्‍लस टैब के बारे में बहुत सी जानकारी लीक हो चुकी है एमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे बड़ी ईकॉमर्स पे OnePlus Pad Go के लैंडिंग पेज करवा दिया गया है इससे जुड़े बहुत से स्‍पेसिफ‍िकेशंस सामने आया है। 

OnePlus Pad Camera

किसी भी Pad को बनाने के पिछे कम्पनी परफोर्मेंस में ज्यादा ध्यान देती है Pad में कैमरा मोबाईल के अपेक्षा अच्छा नहीं होता है OnePlus के इस Pad में पिछे की तरफ़ 13MP का रियर कैमरा होता है और फ़ोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया हुआ है पिछे की तरफ़ एक लाइट भी है नाइट मोड में अच्छा फ़ोटो निकलती है लेकिन लो लाइट में कैमरा थोड़ा अच्छा नही है, कैमरे में HDR इफेक्ट मिलता है जिस से फ़ोटो और भी अच्छा आती हैं कैमरे से 4K वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं ।

OnePlus Pad Camera

किसी भी Pad को बनाने के पिछे कम्पनी परफोर्मेंस में ज्यादा ध्यान देती है Pad में कैमरा मोबाईल के अपेक्षा अच्छा नहीं होता है OnePlus के इस Pad में पिछे की तरफ़ 13MP का रियर कैमरा होता है और फ़ोन के फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया हुआ है पिछे की तरफ़ एक लाइट भी है नाइट मोड में अच्छा फ़ोटो निकलती है लेकिन लो लाइट में कैमरा थोड़ा अच्छा नही है, कैमरे में HDR इफेक्ट मिलता है जिस से फ़ोटो और भी अच्छा आती हैं कैमरे से 4K वीडियो 30fps पर रिकॉर्ड कर सकते हैं

OnePlus Pad Battery

टैब का डिस्पले बड़ा होता है जिस से टैब ज्यादा बैटरी यूज होता है इस लिए टैब में बड़ी बैटरी दिया इस टैब में 9510mAh की बड़ी बैटरी दिया गया है और इसको चार्ज करने के लिए 100W का चार्जर भी दिया गया है OnePlus के इस टैब मैं 3.5mm का हेडफोन जैक भी मौजूद है। सिक्योरिटी के लिए टैब में फेस अनलॉक मिलता है फिंगरप्रिट इस टैब में नही दिया गया है, टैब की बैटरी एक दिन तक आराम से चल जाती है और चार्ज होने में एक घंटे कैसे भी लग सकता है।

OnePlus Pad Display

OnePlus Pad में 11.61 इंच की LCD डिस्प्ले दिया गया है और रिजॉल्यूशन 2800×2000 पिक्सल तक हैं डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 500 के आस पास होगा धूप में इस को चलाने से थोडी सी दिक्कत हो सकती है iPad 10 में 10.9 इंच की IPS स्क्रीन है जिसका रिजॉल्यूशन 2360×1640 Pixal है।

फ़ोन का डिस्प्ले और ब्राइटनेस बहुत ही अच्छी है OnePlus Pad के साथ 144Hz का रिफ्रेश रेट मिलता है और इस रिफ्रेश रेट पे फोन बहुत ही स्मूथ काम करता हैं यदि आप फ़िल्म या Entertainment के लिए यह टैब खरीदते हैं तो आपको कोई समस्या नहीं होने वाला है।

OnePlus Pad Price 

OnePlus Pad एक ठिक ठाक फ़ोन है OnePlus Pad के इस पैड को खरीदे सकते है इस 8 जीबी रैम के साथ 128GB स्टोरेज वाले की कीमत 37,999 रुपये है और 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज की कीमत 39,999 रुपये रखी गई है, OnePlus Pad ठीक ठाक है आप इसको लेने के लिए सोच सकते है।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version