OnePlus Ace 3V का स्पेसिफिकेशंस लीक हो गया मिलेगी बेहतरीन सुविधाएं के साथ फ़ोन  – TaazaTime.com

OnePlus Ace 3V का स्पेसिफिकेशंस लीक हो गया मिलेगी बेहतरीन सुविधाएं के साथ फ़ोन 

3 Min Read
OnePlus Ace 3V का स्पेसिफिकेशंस लीक हो गया मिलेगी बेहतरीन सुविधाएं के साथ फ़ोन

OnePlus किसी पहचान का होजत नही है इस फ़ोन को इण्डिया में लगभग सभी लोग पसन्द करते है OnePlus काफी लोकप्रिय स्मार्टफोन कम्पनी में से एक है OnePlus ने एक और फोन ला रहा है जिसका नाम OnePlus Ace 3V है तो इस फ़ोन से जुडे हुए सभी चर्चा पे बात करने वाले है अपको बता दे की इस फ़ोन को OnePlus Nord 4 के नाम से इण्डिया में लॉन्च किया जा सकता है ।

OnePlus Ace 3V Specifications 

OnePlus ने अपने एक और फ़ोन को तयियारी कर लिया है इस सीरीज का नाम Ace है और OnePlus इस स्मार्टफोन पर पूरी तरह से काम कर रही है । OnePlus Ace चीनी बाजार में सबसे लोकप्रिय मिड-रेंज स्मार्टफोन सीरीज में से एक है।

RAM12 GB
ProcessorQualcomm Snapdragon 7S Gen 2
Rear Camera64 MP + 8 MP + 2 MP
Front Camera16 MP
Battery5000 mAh
Display6.78 inches (17.22 cm)
Display TypeAMOLED
Screen Size6.78 inches (17.22 cm)
Resolution1240 x 2772 pixels
Aspect Ratio20.1:9
Pixel Density448 ppi
Bezel-less displayYes with punch-hole display
Touch ScreenYes, Capacitive Touchscreen, Multi-touch
Refresh Rate120 Hz

OnePlus Ace 3V display 

OnePlus Ace 3V फोन में 6.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया जाएगा इस फ़ोन का रिफ्रेश रेट 90Hz तक है और इसका  रेजोल्यूशन 1080p को सपोर्ट करता है फ़ोन में गेमिंग और विडियो क्वॉलिटी अच्छी खासी हो सकती है ।

OnePlus Ace 3V Camera

OnePlus के फ़ोन ख़ास कर के कैमरा के लिए जाना जाता है इस OnePlus Phone में ट्रिपल कैमरा सपोर्ट दिया गया है फोन का मेन कैमरा है जो 50MP का प्राइमरी कैमरा और दुसरा कैमरा 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा है और एक 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है विडियो काल और सेल्फी के लिए फोन में 32MP का कैमरा दिया गया है।

OnePlus Ace 3V Battery

OnePlus के इस फोन में 4,500mAh की बैटरी दिया गया है फ़ोन को कैसे भी एक दिन तक चलाया जा सकता है फोन को फास्ट चार्ज करने के लिए 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट दिया गया है ।

OnePlus Ace 3V Prosessor

OnePlus Ace 3V फोन में SM7550 चिपसेट वाला प्रोसेसर होगा जो कि TSMC के 4nm मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस है लेकिन यह चिप अभी तक रिलीज नहीं हुई है हालाकि ये भी उम्मीद लगाया जा रहा है की इस प्रोसेसर को इस फोन में दिया जाएगा ।

OnePlus Nord 4 Price

इस फ़ोन को अभी इण्डिया में नही लॉन्च नही किया गया हैं लेकिन उम्मीद लगाया जा रहा है की इस फ़ोन को 30,000 से 35,000 बजट में लॉन्च किया जाएगा  और ये भी उम्मीद है की इसका दो वैरेंट आ सकता है।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version