OnePlus 12 5G EMI Down Payments – Discount, EMI & Specifications – TaazaTime.com

OnePlus 12 5G EMI Down Payments – Discount, EMI & Specifications

5 Min Read

OnePlus 12 5G EMI Down Payments: 5,400 mAh की बड़ी बैटरी और 512GB Storage वाला OnePlus 12 5G Mobile पर 1 प्रतिशत के डिस्काउंट दिया जा रहा है। 3,889 रूपये में OnePlus के यह डिवाइस करे खरीदें? आइए जानते है

64MP के पिछला कैमरा और 16GB रैम वाला यह 5G हैंडसेट दो कलर ऑप्शन मे आता है। ये दोनो कलर पर डिस्काउंट अलग अलग दिया जा रहा है। बहुत दिनों से अगर आप प्रीमियम स्मार्टफोन ढूंढ रहे है तो आपके लिए हमने ढूंढ लिया है। OnePlus के यह डिवाइस खरीदने के लिए आपके पास बजट Under 70000 रूपये होने चाहिए। अगर नही है तो आप इसे 3,889 रूपये के किस्ती देकर घर ला सकते हैं। आइए जानते है OnePlus 12 5G Price, Discount, Exchange Offers, EMI Plans & Specifications के बारे में

OnePlus Nord CE 4 Lite Launch Date in India 108MP कैमरा और 16GB रैम के साथ आएगा यह स्मार्टफ़ोन

OnePlus 12 5G Price

OnePlus 12 5G Price की बात करे तो, इसके 16GB रैम और 512GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के MRP 69,999 रूपये है। OnePlus 12 5G के कैमरा राउंड सेप में आते हैं। OnePlus 12 5G 12GB 256GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के MRP 64,999 रूपये हैं। OnePlus 12 5G फ्लावी एमरल्ड और सिल्की ब्लैक कलर ऑप्शन मे आते हैं। आइए जानते है OnePlus 12 5G Discount Offers के बारे में

OnePlus 12 5G Discount Offers

OnePlus 12 5G Discount Offers की बात करे तो, इसके 12जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट के सिल्की ब्लैक कलर पर 3 प्रतिशत के डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिसका डिस्काउंटेड प्राइस 63,029 रूपये होते हैं। इसी वेरिएंट के फ्लावी एमरल्ड कलर पर सिर्फ 19 रूपये के डिस्काउंट है। जिसका एक्चुअल प्राइस 64,980 रूपये होते हैं।

वहीं इसके 16जीबी रैम और 512जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट के फ्लावी एमरल्ड कलर पर 1 प्रतिशत के डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिसका एक्चुअल प्राइस 69,270 रूपये हो जाते हैं। इसी वेरिएंट के सिल्की ब्लैक कलर ऑप्शन पर 609 रूपये की छूट है। जिसका एक्चुअल प्राइस 69,390 रूपये हो जाते हैं। OnePlus 12 5G Mobile Flipkart पर और भी कई तरह के ऑफर्स दिए जा रहे है। जिसे आप Flipkart के ऑफिशियल साइट पर जाकर देख सकते हैं। आइए जानते है OnePlus 12 5G Exchange Offers के बारे में

OnePlus 12 5G Exchange Offers

OnePlus 12 5G Exchange Offers की बात करे तो, इसके दोनो वेरिएंट और दोनो वोलोर ऑप्शन पर कोई भी एक्सचेंज ऑफर्स नहीं दिए जा रहे हैं। अगर आपको इस स्मार्टफोन को ईएमआई के तहत खरीदना है तो हमारे साथ जुड़े रहिए। आइए जानते है OnePlus 12 5G EMI Down Payments के बारे में

OnePlus 12 5G EMI Down Payments

OnePlus 12 5G EMI Down Payments की बात करे तो इसके 16/512 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट पर 6 ईएमआई प्लान दिए जा रहे हैं। इस पोस्ट मे हम सिर्फ दो ईएमआई प्लान के बारे में बताएंगे। जो सबसे हाईएस्ट हो और सबसे Lowest EMI हो। इसके सबसे हाईएस्ट ईएमआई प्लान 5,834 रूपये प्रत्येक 12 महीने तक भुगतान करना होगा। जिसका Down Payment जीरो रुपया देना होता है। इसपर एनुअल इंट्रेस्ट रेट जीरो प्रतिशत लगता है। 5,834 रूपये वाले चार प्लान है लेकिन हमने जीरो रुपया डाउन पेमेंट वाला बताया हैं।

वहीं इसके सबसे Lowest EMI Plan 3,889 रूपये प्रत्येक 12 महीने तक भुगतान करना होगा। OnePlus 12 5G EMI Down Payments 23,334 रूपये हैं। इसपर भी एनुअल इंट्रेस्ट रेट जीरो प्रतिशत लगता है। इस 5G Mobile को खरीदने के लिए आपको अपने लोकल मार्केट के Bajaj Finserv से मिल कर बात करनी होगी। आइए जानते हैं OnePlus 12 5G Specifications के बारे में

OnePlus 12 5G Specifications

FeatureSpecification
ProcessorSnapdragon 8 Gen 3, Octa Core, 3.3 GHz
RAM16 GB LPDDR5X
Display6.82 in, 120 Hz ProXDR, 1440 x 3168 px, punch hole
CameraTriple Rear: 64 MP + 50 MP + 48 MP, Front: 32 MP
Battery5400 mAh with 100W SUPERVOOC, 50W AIRVOOC
Storage256 GB
ConnectivityDual SIM, 3G, 4G, 5G, VoLTE, Vo5G, Wi-Fi, NFC, IR Blaster
Operating SystemOxygenOS 14.0 based on Android 14
Other FeaturesDual active, WiFi 7 ready, In-display fingerprint sensor, USB 3.2 Gen 1, Dolby Atmos, HDR supported
Share this Article
By Hariom
My name is Hariom Kumar, and I hail from Nawada district in Bihar, India. I have been blogging since 2021. I write about smartphones Discount Offer providing insights to help others find quality products. I am excited to have the opportunity to collaborate with taazatime.com now. You can reach out to me via email at hariomkumar33g@gmail.com. Let's connect! 🙏
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version