Nothing Phone 3 Pricing And Release Date: जल्द लॉन्च होगा, 64 MP कैमरे के साथ ये बवाल लुक वाला फोन – TaazaTime.com

Nothing Phone 3 Pricing And Release Date: जल्द लॉन्च होगा, 64 MP कैमरे के साथ ये बवाल लुक वाला फोन

5 Min Read

Nothing Phone 3 Pricing And Release Date: बहुत जल्दी ही Nothing का एक और नया स्मार्टफोन आने वाला है। ये फोन भारतीय मार्केट में लॉन्च होते ही मचाएगा। तहलका इस फोन में आपको मिलने वाला है। Qualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1 का पावरफुल प्रोसेसर इसके साथ आपको 64 MP का कैमरा भी इस फोन में मिल जाएगा। इस फोन के बारे में और जानकारी लेने के लिए। लेख के अंत तक बने रहिए।

Nothing Phone 3 Display

Nothing Phone 3 में आपको मिलने वाला है। 6.7 इंच का OLED, 1080×2400 Px (393 PPI) के साथ बड़े साइज का डिस्प्ले स्क्रीन इसके अलावा इस फोन में Bezel-less के साथ पंच होल डिस्पले स्क्रीन भी देखने को मिल जाएगा। इस फोन में OLED डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है। जो की LCD डिस्प्ले के तुलना में बेहतर परफॉर्मेंस देता है।

Nothing Phone 3 Display

Nothing Phone 3 Camera

नथिंग फोन के कैमरे के बारे में बात करें। तो इस फोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने मिल जाएगा। पीछे की ओर 64 MP का प्राइमरी, 50 MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 50 MP कैमरा एलईडी फ्लैशलाइट के साथ मिल जाएगा। वहीं सामने की ओर सेल्फी के लिए इस फोन में 32 MP का कैमरा सपोर्ट दिया गया है।

Nothing Phone 3 Camera

Nothing Phone 3 Battery & Charger

Nothing Phone 3 में बैटरी और चार्जर भी आपको अच्छा खासा मिल जाएगा। इस फोन में 5000 mAh का पावरफुल बैटरी फास्ट चार्जिंग USB Type-C Cable के साथ मिल जाएगा। इस फोन को खरीदने पर आपको चार्जर, केबल नहीं मिलेगा इसे आपको अलग से खरीदना पड़ सकता है।

Nothing Phone 3 Battery & Charger

Nothing Phone 3 Launch Date in India

Nothing मोबाइल कंपनी अपने नए फोन को भारत में लॉन्च करने के लिए। जुटी हुई है। हालांकि कंपनी ने अभी इस बात का खुलासा नहीं किया है। की कब इस फोन को पेश करेगी। लेकिन फेमस टेक्नोलॉजी वेबसाइटों ने खुलासा किया है। की कंपनी अपने इस नए फोन को आने वाले साल 2024 में 11 जुलाई को भारत में लॉन्च कर सकती है।

Nothing Phone 3 Launch Date in India

Nothing Phone 3 Price in India

नथिंग के इस फोन Nothing Phone 3 के कीमतों के बारे में बात करें। तो इसके बारे में कोई खास जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। लेकिन कई एक्सपोर्ट टेक्नोलॉजी वेबसाइट ने खुलासा किया है। ये फोन 42,990 रुपए के बजट में पेश हो सकता है।

Nothing Phone 3 Price in India

Nothing Phone 3 Specification

FeaturesSpecifications
RAM8 GB RAM
Internal Storage128 GB
GPU/CPU ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Plus Gen 1, Octa core (3.2 GHz, Single Core + 2.75 GHz, Tri core + 2 GHz, Quad core)
Display Screen 6.7 inches 1080×2400 Px, (393 PPI) OLED Display Screen Bezel-less, Punch-Hole Display
Rear Camera 64 MP Primary Camera, 50 MP Ultra-Wide Angle Camera, 50 MP Camera With LED Flash Light
Front Camera 32 MP
FlashlightLED
Battery5000 mAh
ChargerFast Charging With USB Type-C Cable
SIM Card Dual
Supported Network 5G Supported in India + 4G VoLTE, 3G, 2G
Fingerprint LockAvailable
Face LockAvailable
Colour OptionBlack & White

Nothing Phone 3 Rivals

Nothing के नए आने वाले फोन Nothing Phone 3 के भारतीय मार्केट में आते ही इस फोन का मुकाबला iQOO Z8, Infinix Zero 30 और Samsung S23 FE से होगा।

यह भी पढ़ें।

Nubia Red Magic 9 Pro Plus 5G: सभी गेमिंग स्माटफोन का बाप है, ये स्मार्टफोन

Redmi 13C 5G Launch Date in India, रेडमी का इतना सस्ता स्मार्टफोन फीचर्स देखकर हो जाएंगे हैरान

इस ख़बर के द्वारा आपको Nothing Phone 3 Pricing And Release Date की पूरी जानकारी दी गई, उम्मीद है इस ख़बर को पढ़ने पर आपको Nothing Phone 3 की पूरी जानकारी मिल गई होगी। ये ख़बर आपको पसन्द आया हो, तो इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर ज़रूर करें। और इस तरह टेक्नोलॉजी जगत के ख़बरों को पढ़ने के लिए। Taazatime के साथ बने रहिए।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version