Nothing Ear 3 Price in India: IP54 रेटिंग्स के साथ आएगा Nothing का यह इअरबड्स! – TaazaTime.com

Nothing Ear 3 Price in India: IP54 रेटिंग्स के साथ आएगा Nothing का यह इअरबड्स!

4 Min Read
Nothing Ear 3 Price in India

Nothing Ear 3 Price in India: अगर आप एक नया प्रीमियम इअरबड्स लेने की सोच रहे है, तो नथिंग भारत में लांच करने जा रहा है अपना एक तगड़ा इअरबड्स जिसका नाम Nothing Ear 3 है, इसके लीक्स सामने आ गये है, जिसके अनुसार इसमें IP54 रेटिंग्स और 480mAh का बड़ा बैटरी दिया जायेगा, जो एक बार फुल चार्ज होने में बाद कम से कम 30 घंटो का बैटरी लाइफ प्रदान करेगा.

जैसा की आप सब जानते होंगे नथिंग एक लन्दन बेस्ड गैजेट्स निर्माता कम्पनी है, हालही में कम्पनी ने Nothing Phone 2a को भारत में लांच किया है, जिसे काफी पसंद भी किया जा रहा है. Nothing Ear 3 में ब्लूटूथ 5.3 और एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन मिलेगा, मिली जानकारी के मुताबिक यह इअरबड्स भारत में 18 अप्रैल 2024 को लांच होगा. आज हम इस लेख में Nothing Ear 3 Price in India और Specification की सारी जानकारी साझा करेंगे.

Nothing Ear 3 Price in India

बात करें Nothing Ear 3 Price in India के बारे में तो यह बड्स भारत में 18 अप्रैल को लांच होगा, टेक्नोलॉजी जगत की प्रसिद्ध न्यूज़पोर्टल्स के अनुसार बताया जा रहा है, की यह तीन कलर आप्शन के साथ आएगा, जिसमे ब्लैक, ब्लू और वाइट कलर शामिल होंगे, इसकी कीमत ₹8,999 से शुरू हो जाएगी.

Nothing Ear 3 Specification

Nothing Ear 3 Specification

यह इअरबड्स IP54 वाटर रेसिस्टेंट और डस्ट प्रूफ रेटिंग्स के साथ आएगा, 20m तक गहरे पानी से बचाने से सक्षम है, इसमें ब्लूटूथ 5.3, USB, वौइस् असिस्टेंट और माइक्रोफोन जैसे फीचर्स मिल जायेंगे, साथ ही इसमें गेम मोड देखने को मिलेगा, जिससे कोई भी गेम खेलते वक्त ऑडियो डिले नहीं होगा. यह इअरबड्स 480mAh के बड़े बैटरी के साथ आएगा, लीक द्वारा बताया जा रहा है की यह एक बार फुल चार्ज होने के बाद कम से कम 30 घंटो का बैटरी बैकअप देगा.

CategorySpecification
GeneralBrand: Nothing
Model: Ear 3
Design: TWS Earbuds
Type: In the Ear
Connectivity: Wireless
FeaturesBluetooth: Yes, 5.3
Bluetooth Range: 10 m
USB: Yes
Microphone: Yes, 3 Mics Per Bud
Voice Assistant: Yes
Water Resistant: Yes
Monaural: Yes
Switch between Call and Music: Yes
IP54 Ratings
Sound FeaturesDeep Bass: Yes
Frequency Response: 20 Hz (Min) – 20 kHz (Max)
Driver Unit: 14.2 mm
Driver Type: Dynamic
Active Noise Cancellation: Yes, 40dB
Power Features480mAh
Battery Life: 30 hours with Case (ANC Off)
Charging Time: 1.5 hours (Case)
Wireless Charging: Yes
Nothing Ear 3 Specification

Nothing Ear 3 Features

Nothing Ear 3 Features
  • इस इअरबड्स में 14.2mm का ड्राईवर देखने को मिलेगा, जिससे बड्स न्यूनतम 20Hz और अधिकतम 20KHz का ध्वनी प्रदान करेगा.
  • यह बड्स 480mAh के बड़े लिथियम पोलिमर के बैटरी के साथ आएगा, जो एक बार फुल चार्ज हो जाने के बाद 30 घंटो का बैटरी लाइफ प्रदान करेगा. साथ ही यह इअरबड्स फ़ास्ट और वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करेगा.
  • इसके बड्स में आपको टच कंट्रोल्स दिए जायेंगे, जिससे प्ले/पौस, गाने को बदलना और वॉल्यूम अप/डाउन कर सकते है.

हमने इस आर्टिकल में Nothing Ear 3 Price in India और Specification सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे Whatsapp Group को ज्वाइन करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें.

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version