Motorola Moto G86 Launch Date In India: लॉन्च होते धमाल मचाएगा ये फोन – TaazaTime.com

Motorola Moto G86 Launch Date In India: लॉन्च होते धमाल मचाएगा ये फोन

4 Min Read
Motorola Moto G86 Launch Date In India

Motorola Moto G86 Launch Date In India: Motorola अपने फोन के फीचर्स और मजबूती के कारण मार्केट में काफी चर्चे में रहती है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मोटोरोला अगले साल यानि 5 सितंबर 2024 को अपने नए फोन Motorola Moto G86 को लॉन्च करेगी. इस फोन में काफी अच्छे फीचर्स को इनबिल्ड किया जाएगा. इस फोन में 50 मेगापिक्सल तक का कैमरा हो सकता है. आइए इस फोन के बारें में विस्तार से चर्चा करते है-

Motorola Moto G86 फोन में 6.56 इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है. इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमेरी कैमरा 50 MP का है. इसके अलावा 13 MP + 2 MP का रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इस फोन की सबसे खास बात यह है, कि इसमें Mediatek Dimensity 8200 प्रोसेसर को दिया गया है. चलिए इस फोन के लॉन्च डेट और कीमत के बारें में जानते है.

Motorola Moto G86 Launch Date In India

देखिए मोटोरोला अपने नए स्मार्टफोन को अगले साल 5 सितंबर को लॉन्च कर सकती है, अभी तक इस पर कोई ऑफिसियल जानकारी सामने नहीं आयी है. मीडिया रिपोर्ट और Rumored से प्राप्त जानकारी के अनुसार, Motorola Moto G86 की कीमत 24,999 रुपये हो सकती है. इस फोन में कनेक्टिविटी ,के रूप में 4G, 5G और VoLTE जैसे सपोर्ट को दिया गया है. ऐसा जानकारी सामने आ रही है, कि कंपनी इस फोन के बारें में जल्द अपने ऑफिसियल वेबसाईट पर घोषणा कर सकती है.

Motorola Moto G86 Launch Date In India

Motorola Moto G86 Display

मोटोरोला के इस फोन में 6.56 इंच का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है, जिसका रेसोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल का है. इस स्मार्टफोन के डिस्प्ले का पिक्सल डेन्सिटी 393 ppi है. इसके डिस्प्ले में एंटी फिंगर प्रिन्ट कोटिंग, वाटर रिपैलन्ट डिजाइन, HDR10 जैसे फीचर्स को दिया गया है. इन सब के अलावा इसके डिस्प्ले में 120 Hz रिफ्रेश रेट को दिया गया है, इस फोन की डिस्प्ले पंच होल डिजाइन में है.

Motorola Moto G86 Display

Motorola Moto G86 Camera

Motorola Moto G86 के कैमरा के बारें में जान लेते है, इस फोन में 50 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा सेन्सर को दिया गया है. इसके अलावा 13 MP और 2 MP का रियर कैमरा सेन्सर को लगाया गया है. अब इस फोन की सेल्फ़ी कैमरा और विडिओ कॉलिंग जैसे फीचर्स के बारें में बात कर लेते है, इसमें 32 MP का फ्रन्ट कैमरा सेन्सर को दिया गया है. कैमरा फीचर्स के रूप में LED फ्लैश लाइट, HDR और पैनारोमा जैसे फीचर्स को डाला गया है.

Moto G86 Camera

Motorola Moto G86 Battery & Charger

Motorola Moto G86 में 5000 mAh पावर की लिथीअम पॉलीमर बैटरी को डाला गया है. इसके अलावा इस फोन में बैटरी को चार्ज करने के लिए 68W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट को दिया गया है. बैटरी चार्ज करने करने के लिए इसमें USB Type-C2.0 चार्जर केबल को दिया गया है.

Moto G86 Battery & Charger

Motorola Moto G86 Specifications

Device Specifications

Display

Feature Details
Screen Size 6.56 inch
Display Type AMOLED

Camera

Feature Details
Rear Camera Setup 50 MP + 13 MP + 2 MP
Video Recording 1080p FHD

Battery

Feature Details
Battery Capacity 5000 mAh
Fast Charging 68W
Motorola Moto G86

ये भी पढ़ें:

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version