Motorola Edge 40 vs Motorola Moto G73: आज के टेक न्यूज में Motorola Edge 40 vs Motorola Moto G73 में दमदार मुकाबला किया जाएगा. यह दोनों स्मार्टफोन Motorola कंपनी की ओर से आने वाला स्मार्टफोन है. दोनों स्मार्टफोन को इसी साल लॉन्च किया गया था, दोनों स्मार्टफोन में बड़ी डिस्प्ले देखने को मिल रहा है. चलिए इस फोन के बारें में विस्तार से जानते है-
Motorola Edge 40 vs Motorola Moto G73 Display
सबसे पहले फोन की डिस्प्ले से शुरू करते है. Motorola Edge 40 में 6.55 इंच का P-OLED डिस्प्ले को दिया गया है, जिसका रेसोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल का है. फोन में 144 Hz रिफ्रेश रेट का ऑप्शन देखनों को मिल रहा है, इसकी खास बात यह है, कि इसमें 1200 निट्स ब्राइट्निस वाला डिस्प्ले देखने को मिल रहा है. चलिए अब G73 के बारें में जानते है.
Motorola Moto G73 में 6.5 इंच का IPS Display को दिया गया है, जिसका रेसोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल का है. फोन में इसमें 120 Hz रिफ्रेश रेट का ऑप्शन देखने को मिलता है, जिसका ऐस्पेक्ट रेसीओ 20:9 है. फोन की डिस्प्ले में पंच होल डिजाइन कट दिया गया है.
Motorola Edge 40 vs Motorola Moto G73 Camera
Motorola Edge 40 स्मार्टफोन में दुअल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 MP वाइड ऐंगल के साथ और सेकन्डरी कैमरा 13 MP अल्ट्रा वाइड ऐंगल के साथ आता है. फोन में सेल्फ़ी और विडिओ कॉलिंग जैसे फीचर्स इन्जॉय के लिए 32 MP का फ्रन्ट सिंगल कैमरा सेन्सर को दिया गया है. कैमरा फीचर्स के रूप में HDR, Burst मोड, Digital Zoom, Auto Flash जैसे फीचर्स को इनबिल्ड किया गया है.
Motorola Moto G73 स्मार्टफोन के बारें में बात कर लेते है, इसमें भी दुअल कैमरा सेन्सर का ऑप्शन मिल रहा है, जिसका प्राइमरी कैमरा सेन्सर 50 MP वाइड ऐंगल के साथ आता है, जो f/1.8 पर बेस्ड है. इसमें सेकन्डरी कैमरा के रूप में 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड ऐंगल के साथ आता है. इस डिवाइस में फ्रन्ट कैमरा 16 MP सिंगल कैमरा सेन्सर के साथ आता है. कैमरा फीचर्स के रूप में HDR, Burst, Macro मोड जैसे और फीचर्स को दिया है.
Motorola Edge 40 vs Motorola Moto G73 Battery & Charger
Motorola Edge 40 स्मार्टफोन में 4400 mAh पावर की लिथीअम – पॉलीमर की बैटरी को लगाया गया है. इसकी खास बात यह है, कि इसकी बैटरी को चार्ज करने के लिए इसमें 68W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिलता है. चार्ज करने के इसमें USB Type-C केबल को दिया गया है. चलिए अब Moto G73 के ऊपर बात करते है.
Motorola Moto G73 स्मार्टफोन में 5000 mAh की लिथीअम – पॉलीमर बैटरी को दिया गया है, जिसे चार्ज करने के लिए 30W टरबों पावर का चार्जर को दिया गया है. इसमें भी चार्ज करने के लिए USB Type-C का सपोर्ट मिलता है.
Motorola Edge 40 vs Motorola Moto G73 Specifications
Motorola Edge 40 फोन 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है. इस फोन को 4 कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया था. फोन में IP68 रेटिंग देखने को मिलता है, जिससे फोन 1.5 मीटर पानी में आधे घंटे के लिए रखा जा सकता है. इसमें MediaTek Dimensity 8020 SoC का सपोर्ट दिया है. यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड वर्ज़न 13 पर बेस्ड है. इसमें लॉक और अन्लॉक जैसे फीचर्स के लिए मोबाइल के स्क्रीन पर फिंगर प्रिन्ट सेन्सर को इन्सर्ट किया गया है.
Motorola Moto G73 स्मार्टफोन में 8 जीबी रैम और 128 जीबी इन्टर्नल स्टोरेज का ऑप्शन मिलता है, इसकी स्टोरेज की खास बात यह है, कि इसे इक्स्पैन्ड 1 TB का किया जा सकता है. कंपनी इसमें Mediatek Dimensity 930 प्रोसेसर को ऑफर करती है. यह स्मार्टफोन Splashproof, IP52 रेटिंग के साथ आता है और इसमें भी एंड्रॉयड 13 का सपोर्ट देखने को मिलता है. इस डिवाइस में भी फिंगर बेस्ड लॉक और अन्लॉक का फीचर्स को दिया गया है.
ये भी पढ़ें: