Jio New OTT Plans Prepaid: ₹148 में मिल रहा है 12 OTT एप्स का सब्सक्रिप्शन बिलकुल फ्री! – TaazaTime.com

Jio New OTT Plans Prepaid: ₹148 में मिल रहा है 12 OTT एप्स का सब्सक्रिप्शन बिलकुल फ्री!

4 Min Read
Jio New OTT Plans Prepaid

Jio New OTT Plans Prepaid: अगर आप भी जिओ के प्रीपेड सिम यूजर है कम्पनी आपके लिए कमाल का OTT प्लान दे रही है, जिसके अंतर्गत आपको केवल ₹148 का खर्च करके डाटा ओनली और 12 OTT एप्स का सब्सक्रिप्शन मिल जायेगा, जैसा की आप सब जानते होंगे जिओ भारत की सबसे बड़ी टेलिकॉम कम्पनी है, और साथ ही कम्पनी अपने यूज़र्स के लिए समय-समय नया ऑफर्स वाले प्लान्स लाती रहती है.

आपको बता दे अगर आप Jio प्रीपेड यूज़र है तो आपको 12 OTT प्लेटफार्म का सब्सक्रिप्शन पाने का मौका मिल रहा है मात्र ₹148 में, मार्केट में और भी कई सारी टेलिकॉम कम्पनिया है, वह अपने प्रीपेड प्लान में 1 से 2 कॉम्प्लीमेंट्री OTT सब्सक्रिप्शन का प्लान देती है, वहीँ Jio उससे कम दाम में 12 OTT प्लेटफार्म के कंटेंट देखने को मौका दे रहा है. आज हम इस लेख में Jio New OTT Plans Prepaid और उससे सम्बंधित सारी जानकारी साझा करेंगे.

Jio New OTT Plans Prepaid

Jio New OTT Plans Prepaid

आपको बता दे कम्पनी ने हालही में अपने Jio Cinema के प्रीमियम प्लान को लेकर आया था, जिसकी कीमत ₹148 रखी गयी थी, इस प्लान के साथ कम्पनी द्वारा 10GB एक्स्ट्रा डाटा भी दिया था. लेकिन फ़िलहाल कम्पनी इसी प्लान को अपग्रेड करने Jio Cinema के साथ-साथ और भी कई सारे OTT Platforms का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन देने काम कर रही है, इस 12 OTT एप्स में Disney+ Hotstar और Zee 5 जैसे बड़े OTT प्लेटफार्म भी शामिल है. आपको बता दे यह सभी काफी महंगे OTT प्लेटफार्म है जो जिओ आपको केवल ₹148 में दे रहा है.

Jio New OTT Plans Prepaid Details

जिओ के इस मात्र ₹148 के प्लान से आप 12 OTT एप्स समेत इस समय चल रहे IPL 2024 को हाई रेजोल्यूशन में देखने का आनंद उठा सकते है, साथ ही Zee 5 पर नयी वेबसीरीज और मूवीज भी देख सकते है, केवल जिओ के इस मात्र एक प्लान से, इस ₹148 वाले डाटा ओनली प्लान में मिलने वाले सभी OTT प्लेटफार्म के सब्सक्रिप्शन की लिस्ट निचे दी गयी है.

  • Jio Cinema Premium
  • Zee 5
  • Disney+ Hotstar
  • Sun NXT
  • Kanchha Lannka
  • Planet Marathi
  • Chaupal
  • DocuBay
  • EPIC ON
  • Hoichoi
  • Lionsgate

आपकी जानकारी के लिए बता दे इस प्लान का इस्तेमाल आप किसी भी एक्टिव प्लान के साथ कर सकते है, और साथ ही MyJio एप से रिचार्ज करने से कूपन मिल सकते है, जिससे JioTV के कंटेंट के मजे भी बिलकुल फ्री में उठा सकते है.

हमने इस आर्टिकल में Jio New OTT Plans Prepaid और उससे सम्बंधित सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें. इसी प्रकार के और भी खबरों के अपडेट सबसे पहले पाने के लिए हमारे Whatsapp Group को ज्वाइन करें और हमारे सोशल मीडिया अकाउंट को भी फॉलो करें.

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version