iQoo Z6 Lite 5G Discount Price – Exchange Offers & Specifications – TaazaTime.com

iQoo Z6 Lite 5G Discount Price – Exchange Offers & Specifications

5 Min Read

iQoo Z6 Lite 5G Discount Price: iQoo Z6 Lite 5G स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है, 128GB स्टोरेज वाला यह Iqoo स्मार्टफोन मार्केट में धमाल मचा रखा है। क्योंकि 8000 रूपये के डिस्काउंट जो मिल रहा है। आइए जानते है

आप एक ऐसे स्मार्टफोन के तलाश में है जिसमे 128जीबी स्टोरेज, 120Hz Full HD+ डिस्प्ले मिलता है और जिसकी बजट Under 12000 रूपये हो। ऐसा स्मार्टफोन iQoo Z6 Lite 5G हैं जिसमे ये सारे फीचर्स मिलते हैं। अभी बिहार में Chhath Puja 2024 के तहत शायद इतने डिस्काउंट दिया जा रहा है। अगर आपको यह स्मार्टफोन खरीदना है तो आप इसको Amazon India के ऑफिशियल साइट पर जाकर इसके ऑफर्स और प्राइस देख सकते है। आइए जानते हैं iQoo Z6 Lite 5G Price in India, Discount, Exchange Offers & Specifications के बारे में

iQoo Z9 5G Exchange Offers के तहत 18999 रूपये तक कम हो सकते हैं।

iQoo Z6 Lite 5G Price in India

iQoo Z6 Lite 5G Price in India की बात करे तो, अमेजन पर इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के MRP 19,999 रूपये हैं। iQoo Z6 Lite 5G के कलर ऑप्शन की बात करे तो मिस्टिक नाइट और स्टेलर ग्रीन है। ये। दोनो कलर ऑप्शन पर अभी लिमिटेड टाइम डील ऑफर्स चल रहा है। आइए जानते हैं iQoo Z6 Lite 5G Discount Price के बारे में

iQoo Z6 Lite 5G Discount Price

iQoo Z6 Lite 5G Discount Price की बात करे तो, इसके 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट पर 40 प्रतिशत के डिस्काउंट दिया जा रहा है। जो की 8,000 रूपये उसके MRP से कम जाते हैं। जिसका डिस्काउंटेड प्राइस 11,999 रूपये होते हैं। आइए जानते है iQoo Z6 Lite 5G Exchange Offers के बारे में

iQoo Z6 Lite 5G Exchange Offers

iQoo Z6 Lite 5G Exchange Offers की बात करे तो आईक्यू के इस डिवाइस पर एक्सचेंज ऑफर्स के तहत 11,350 रूपये तक ऑफ हो सकते हैं। iQoo के इस डिवाइस पर मिल रहे एक्सचेंज ऑफर्स आपके पुराने स्मार्टफोन के बैंड, ब्रांड और कंडीशन पर निर्भर करेगा। अगर आपका पुराना स्मार्टफोन पर मिल रहे एक्सचेंज ऑफर्स के क्राइटेरिया को पूरा करता है तो आप एक्सचेंज ऑफर्स का पूरा लाभ ले सकते हैं। इसपर और भी कई तरह के डिस्काउंट दिया जा रहा है।

जैसे की इसके सिलेक्टेड बैंक के डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने पर आपको 150 रूपये तक ऑफ हो सकते हैं। इसपर पार्टनर ऑफर, कैशबैक ऑफर्स और ईएमआई ऑफर्स भी मिल रहे हैं। जिसे आप Amazon India के ऑफिशियल साइट पर विजिट कर के देख सकते हैं। आइए जानते है iQoo Z6 Lite 5G Specifications के बारे में

iQoo Z6 Lite 5G Specifications

Specifications iQOO Z6 Lite 5G
गेमिंग मोडयूल्ट्रा गेम मोड
कैमरा फीचर्सडुअल कैमरा सेटअप (50MP + 2MP)
सेल्फी कैमरा2MP
स्टोरेज वेरिएंट्स4GB रैम + 64GB और 6GB रैम + 128GB
कीमत (रुपए)4GB रैम + 64GB: *****
6GB रैम + 128GB: 11,999
डिस्काउंटफोन पर 8000 रुपए तक का डिस्काउंट

iQOO Z6 Lite 5G मे ब्रांड ने गेमिंग के लिए स्पेशल मोड भी दे दिया है। यह Ultra Game Mode भी है। स्मार्टफोन के कैमरे फीचर्स पर भी बहुत काम हुआ है। इसके पीछे में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। स्मार्टफोन का मुख्य कैमरा 50MP का मिलता है। इसके सिवा स्मार्टफोन मे 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन मे 2MP का कैमरा मिलता है।

iQOO Z6 Lite को दो स्टोरेज वेरिएंट्स में लाया गया है। 4GB रैम + 64GB और 6GB रैम + 128GB में लॉन्च हुआ है। 4GB रैम + 64GB के कीमत * रुपए रखे गए है। इसके 6GB रैम +128GB के कीमत 11,999 रुपए रखे गए है। फोन पर 8000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

Share this Article
By Hariom
My name is Hariom Kumar, and I hail from Nawada district in Bihar, India. I have been blogging since 2021. I write about smartphones Discount Offer providing insights to help others find quality products. I am excited to have the opportunity to collaborate with taazatime.com now. You can reach out to me via email at hariomkumar33g@gmail.com. Let's connect! 🙏
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version