IQOO 12 5G Price in India: 50 MP वाला फोन जल्द होगा लॉन्च, जानिए इसके कीमत – TaazaTime.com

IQOO 12 5G Price in India: 50 MP वाला फोन जल्द होगा लॉन्च, जानिए इसके कीमत

5 Min Read

IQOO 12 5G Price in India: IQOO ने अपने iQOO 12 5G फोन को ग्लोबली मार्केट में 7 नवंबर को लॉन्च कर दिया था. अब इस फोन को भारतीय मार्केट में लॉन्च करने की तैयारी में है. इस फोन में 50 MP कैमरा सेन्सर और 5000 mAh पावर की बैटरी पैक को दिया गया है. इतना ही नहीं, इस फोन में नए जनरेशन के प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 को डाला गया है. चलिए इस फोन के बारें में विस्तार से जान लेते है-

IQOO अपने न्यू ब्रांड स्मार्टफोन को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया है. कंपनी इसे अब भारत में लॉन्च करने की तैयारी में है. कंपनी इस फोन को 12 नवंबर 2023 को भारतीय मार्केट में लॉन्च करेगी. फोन की कीमत भारतीय मार्केट में 45,790 रुपये हो सकता है, फोन की कीमत के बारें में कंपनी के द्वारा कोई ऑफिसियल जानकारी अभी तक नहीं दिया गया है. चलिए इस फोन की स्पेसिफिकेशन्स पर एक नजर डाल लेते है-

IQOO 12 5G Price in India

IQOO 12 5G फोन को इसी साल 12 दिसम्बर को लॉन्च कर दिया जाएगा. इस फोन को Amazon, Flipkart और ऑफिसियल वेबसाईट पर सेल किया जाएगा. फोन की कीमत 45,790 रुपये हो सकती है, इस फोन में 144 Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले को लगाया गया है. इस फोन में 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप कैमरा को लगाया गया है. फोन में 5000 mAh पावर की लिथीअम – पॉलीमर बैटरी को दिया गया है. चलिए फोन के और स्पेसिफिकेशन्स ले बारें में जान लेते है.

IQOO 12 5G Price in India

IQOO 12 5G Display

फोन में AMOLED Display जो 6.78 इंच का है, जिसका रेसोल्यूशन 1260 x 2800 पिक्सल का है. इस फोन की डिस्प्ले में पंच होल डिजाइन को दिया गया है, इसके डिस्प्ले की पिक्सल डेन्सिटी 453 ppi का है. यह फोन 144 Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. डिस्प्ले फीचर्स के रूप में HDR 10+, Multi-touch डिजाइन को दिया गया है.

IQOO 12 5G Camera

इसमें ट्रिपल कैमरा का सपोर्ट दिया गया है, जिसका प्राइमेरी कैमरा 50 MP का है, और दूसरा कैमरा भी 50 MP Ultra-Wide ऐंगल के साथ आता है. फोन में तीसरे कैमरा के रूप में 64 MP का पेरिस्कोप कैमरा को दिया गया है. सेल्फ़ी और विडिओ कॉलिंग जैसे फीचर्स के लिए इसमें 16 MP का कैमरा सेन्सर को दिया गया है.

IQOO 12 5G Camera

IQOO 12 5G Battery & Charger

इस फोन में 5000 mAh पावर की बैटरी पैक को डाला गया है, जिसको चार्ज करने के लिए 120W का फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट देखने को मिलता है. इस स्मार्टफोन में लिथीअम – पॉलीमर बैटरी टेक्नॉलजी का इस्तेमाल किया गया है. बैटरी को चार्ज करने के लिए USB Type-C केबल को दिया गया है.

IQOO 12 5G Network & Connectivity

इस फोन में कनेक्टविटी के लिए 2 सिम कार्ड को इन्सर्ट कर सकते है, जो 5G, 4G, 3G और 2G टेक्नॉलजी को सपोर्ट करता है. फोन में ब्लूटूथ 5.4, GPS, NFC, और USB चार्जिंग को ऑफर करता है.

IQOO 12 5G Specifications

FeatureSpecification
RAM12 GB
ProcessorQualcomm Snapdragon 8 Gen 3
Rear Camera50 MP + 50 MP + 64 MP
Front Camera16 MP
Battery5000 mAh
Display6.78 inches (17.22 cm)
Launch DateDecember 12, 2023 (Expected)
Operating SystemAndroid v14
Custom UIOrigin OS
Display TypeAMOLED
Screen Size6.78 inches (17.22 cm)
Resolution1260 x 2800 pixels
Aspect Ratio20:9
Pixel Density453 ppi
Camera SetupTriple
Rear Camera Resolutions50 MP f/1.68, Wide Angle, Primary Camera
50 MP f/2.0, Ultra-Wide Angle Camera
64 MP f/2.57, Periscope Camera
Front Camera SetupSingle
Front Camera Resolution16 MP
IQOO 12 5G

ये भी पढ़ें:

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version