Infinix Smart 8 HD Price in India: इतने कम कीमत पर मिल रहा है 5000 mAh बैटरी वाला ये धांसू फोन, जानें कीमत – TaazaTime.com

Infinix Smart 8 HD Price in India: इतने कम कीमत पर मिल रहा है 5000 mAh बैटरी वाला ये धांसू फोन, जानें कीमत

6 Min Read
Infinix Smart 8 HD Price in India

Infinix Smart 8 HD Price in India: इंफिनिक्स के लेटेस्ट स्मार्टफोन, Infinix Smart 8 HD को बहुत ही कम कीमत पर खरीद सकते हैं। ये फोन, 8 दिसंबर को भारतीय मार्केट में लॉन्च हुआ था। फ्लिपकार्ट या अमेजॉन की वेबसाइट पर इस फोन, को ले सकते हैं। अगर आप भी कम बजट में एक बढ़िया फीचर वाला फोन, खोज रहे हैं। तो Infinix Smart 8 HD के तरफ जा सकते हैं। आज के इस सीरीज में आपको Infinix Smart 8 HD Price in India के बारे में और इस फोन के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी मिल जायेगा।

Infinix Smart 8 HD Price in India

Infinix के इस लेटेस्ट स्मार्टफोन, Infinix Smart 8 HD के कीमतों के बारे में बात करें। तो फ्लिपकार्ट की वेबसाइट पर इसका कीमत 6,299 रुपए रखा गया है। लेकिन अगर आपके पास Axis Bank का अकाउंट है। तो इस बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर आपको 315 रुपए का तुरंत डिस्काउंट प्राप्त हो जायेगा। और आपके 315 रुपए बच जाएंगे।

Infinix Smart 8 HD Price in India

Infinix Smart 8 HD Specification

Infinix Smart 8 HD एंड्रॉयड वर्जन 13 के साथ उपलब्ध है। कम बजट में ही इस फोन में कई अच्छे फीचर मिल रहे हैं। जैसे 90 Hz का रिफ्रेश रेट, USB Type-C चार्जिंग पोर्ट और भी बहुत कुछ जो नीचे टेबल में बताए गए हैं।

SpecificationsDetails
ProcessorUnisoc T606 Octa core (1.6 GHz, Dual Core + 1.6 GHz, Hexa Core)
RAM4 GB
Internal Storage128 GB
Display6.6 inches; IPS LCD
Resolution720×1612 Px (267 PPI)
Refresh Rate90 Hz
Display FeaturesBezel-less, Punch-Hole Display
Rear Camera13 MP Wide Angle Primary Camera, 0.3 MP Depth Camera, Ring LED, HD @30fps Video Recording
Front Camera8 MP
Battery Capacity5000 mAh
Charging10W Charging, USB Type-C Port
Operating SystemAndroid v13
SIM SlotsSIM1: Nano, SIM2: Nano
5G SupportNot Supported in India
Expandable StorageExpandable up to 512 GB

Infinix Smart 8 HD Display

Infinix के इस नए स्मार्टफोन, में बजट के अनुसार डिस्प्ले काफी बढ़िया दिया गया है। इस फोन, में 6.6 इंच का बड़े साइज में IPS LCD डिस्प्ले स्क्रीन मिल रहा है। स्क्रीन का रेजोल्यूशन साइज 720×1612 पिक्सल का है। और पिक्सल डेंसिटी (267 PPI) का इसके अलावा इस फोन में आपको 90 Hz का रिफ्रेश रेट भी देखने को मिल जायेगा। साथ ही Bezel-less और पंच-होल डिस्प्ले भी शामिल है।

Infinix Smart 8 HD Display

Infinix Smart 8 HD Camera

Infinix Smart 8 HD में आपको कैमरा सेटअप भी काफी बढ़िया मिल रहा है। इस फोन, में डुअल कैमरा दिया गया है। जिसमें 13 MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा और 0.3 MP का Depth कैमरा मौजूद है। इसके अलावा रिंग एलईडी फ्लैशलाइट भी मिल रहा है। प्राइमरी कैमरे के माध्यम से HD @30fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। वहीं सामने की ओर 8 MP का सेल्फी कैमरा देखने को मिल जायेगा।

Infinix Smart 8 HD Camera

Infinix Smart 8 HD Processor

प्रोसेसर की बात करें। तो बजट के अनुसार Infinix Smart 8 HD में कंपनी ने प्रोसेसर काफी बढ़िया लगाया है। इस फोन, में Unisoc T606 का प्रोसेसर उपलब्ध है। हालांकि ये प्रोसेसर 5G नेटवर्क को सपोर्ट नहीं करता है। इसमें सिर्फ 4G VoLTE का कनेक्टिविटी मिलेगा।

Infinix Smart 8 HD Processor

Infinix Smart 8 HD Battery & Charger

Infinix Smart 8 HD में बैटरी और चार्जर की बात की जाए। तो इसमें आपको 5000 mAh का बड़ा बैटरी लाइफ और 10W का नॉर्मल चार्जर USB Type-C पोर्ट के साथ देखने को मिल जायेगा। इस फोन को पूरा 100% चार्ज होने में लगभग 2 घंटे से लेकर 2.50 घंटे का समय लग सकता है। बैटरी बैकअप की बात करें। तो फुल चार्ज पर इस फोन, को 7 घंटे से लेकर 8 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

Infinix Smart 8 HD Battery & Charger

Infinix Smart 8 HD Competitors

Infinix के इस नए स्मार्टफोन, Infinix Smart 8 HD का मुकाबला भारतीय मार्केट में Tecno Spark Go 2024, Tecno Pop 8 और Itel A70 से है। ये तीनों स्मार्टफोन, इसी बजट में लॉन्च हुए हैं। और फीचर भी लगभग बराबर ही है।

आज के इस लेख में आपको Infinix Smart 8 HD Price in India के बारे में जानकारी दी गई। हम आशा करते हैं इस लेख को पढ़कर आपको इस फोन से जुड़े सभी जानकारी मिल गए होंगे। अगर ये लेख आपको पसन्द आया तो इसको सोशल मीडिया पर शेयर ज़रूर करिएगा। ताकि और लोगों को भी इसकी जानकारी हो पाए। और इसी तरह स्मार्टफोन, के ख़बरों को पढ़ने के लिए। Taazatime से जुड़े रहिए।

यह भी पढ़ें।

OnePlus Ace 2 Pro Launch Date in India: इस फोन, के आगे iPhone भी घुटने टेक देगा जानें, लॉन्च डेट

यूजर्स की बल्ले-बल्ले 50 MP कैमरे वाला ये तगड़ा फोन, बस इतने कीमत पर होगा लॉन्च जानें, लॉन्च डेट

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version