Infinix Note 40 5G Launch Date in India, Price & Specification – TaazaTime.com

Infinix Note 40 5G Launch Date in India, Price & Specification

5 Min Read
Infinix Note 40 5G Launch Date in India

Infinix Note 40 5G Launch Date in India: आपकी जानकारी के लिए बता दे इन्फिनिक्स एक चीनी स्मार्टफ़ोन निर्माता कम्पनी है, फ़िलहाल कम्पनी अपने नोट सीरीज के अंतर्गत एक तगड़ा स्मार्टफ़ोन लांच करने जा रहा है, जिसका नाम Infinix Note 40 5G है, लीक रुमर्स सामने आ गये है, बताया जा रहा है की इस फ़ोन में 8GB रैम के साथ 8GB वर्चुअल रैम और 5100mAh का बड़ा बैटरी दिया जायेगा. आज हम इस लेख में Infinix Note 40 5G Launch Date in India और Specification के बारे में सारी जानकारी साझा करेंगे.

Infinix Note 40 5G Launch Date in India

आपको बताये Infinix Note 40 5G Launch Date in India के बारे में तो कम्पनी द्वारा अभी तक कोई अधिकारिक सुचना नहीं दी गयी है, जबकि इस फ़ोन को कई सर्टिफिकेशन साइट्स पर देखा गया है, टेक्नोलॉजी जगत की प्रसिद्ध न्यूज़ पोर्टल्स का दावा है की यह फ़ोन भारत में 29 मार्च 2024 को लांच होगा.

Infinix Note 40 5G Specification

Infinix Note 40 5G Specification

बात करें इसके स्पेसिफिकेशन की तो Android v14 पर बेस्ड इस फ़ोन में मीडियाटेक डाईमेंसिटी 700 के चिपसेट के साथ 2.2 GHz क्लॉक स्पीड वाला Octa Core का प्रोसेसर दिया जायेगा, यह फ़ोन तीन कलर आप्शन के साथ आएगा, जिसमे होराइजन गोल्ड, स्टारलिट् ब्लैक और स्टारफाल ग्रीन कलर शामिल है, इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 108MP प्राइमरी कैमरा, 8GB रैम और 5G कनेक्टिविटी के साथ और भी कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे जो निचे टेबल में दिए गये है.

CategorySpecification
GeneralAndroid v14
Display6.82 inch AMOLED Screen
1080×2400 pixels
386 ppi
950 nits Brightness
120 Hz Refresh Rate
480 Hz Touch Sampling Rate
Punch Hole Display
Camera108 MP + 13 MP + 2 MP Triple Rear Camera
1080p @ 30 fps FHD Video Recording
32 MP Front Camera
TechnicalMediatek Dimensity 700 Chipset
Octa core (2.2 GHz, Dual core, Cortex A76 + 2 GHz, Hexa Core, Cortex A55)
8 GB RAM + 8 GB Virtual RAM
256 GB Inbuilt Memory
Memory Card up to 1 TB
Connectivity4G, 5G, VoLTE
Bluetooth v5.3, WiFi
USB-C v2.0
Battery5100 mAh Battery
45W Superfast Flash Charge
Infinix Note 40 5G Specification

Infinix Note 40 5G Display

Infinix Note 40 5G Display

Infinix Note 40 5G में 6.82 इंच का बड़ा AMOLED पैनल दिया जायेगा, जिसमे 1080x2400px रेजोल्यूशन और 386ppi का पिक्सेल डेंसिटी मिलता है, यह फ़ोन पंच होल टाइप डिस्प्ले के साथ आएगा, इसमें अधिकतम 950 निट्स का पीक ब्राइटनेस और 120Hz का रिफ्रेश रेट मिल जायेगा.

Infinix Note 40 5G Battery & Charger

Infinix के इस फ़ोन में 5100mAh का बड़ा लिथियम पोलिमर का बैटरी दिया जायेगा, जो की नॉन रिमूवेबल होगा, इसके साथ एक USB Type-C मॉडल 45W का फ़ास्ट चार्जर मिलेगा, जिससे फ़ोन मात्र 52 मिनट में फुल चार्ज हो जायेगा.

Infinix Note 40 5G Camera

Infinix Note 40 5G के रियर में 108 MP + 13 MP + 2 MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा, इसमें कंटीन्यूअस शूटिंग, HDR, पनोरमा, टाइम लैप्स, स्लो मोशन जैसे और भी कई सारे फीचर्स दिए जायेंगे, बात करें इसके फ्रंट कैमरा की तो इसमें एक 32MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा दिया जायेगा, जिससे 1080p @ 30 fps तक विडियो रिकॉर्ड कर सकते है.

Infinix Note 40 5G RAM & Storage

इन्फिनिक्स के इस फ़ोन को फ़ास्ट चलने और डाटा को सेव रखने के लिए इसमें 8GB रैम के साथ 8GB का वर्चुअल रैम और 256GB का इंटरनल स्टोरेज मिल जायेगा, साथ ही इसमें मेमोरी कार्ड स्लॉट भी मिलेगा, जिससे स्टोरेज को 1TB तक एक्सपैंड कर सकते है.

Infinix Note 40 5G Price in India

आपको Infinix Note 40 5G Launch Date in India के बारे में जानकारी मिल गयी होगी, बात करे इसके कीमत की तो मिली जानकारी के अनुसार यह फ़ोन तीन विभिन्न स्टोरेज विकल्प के साथ आएगा, जिसके शुरुवाती वेरिएंट की कीमत ₹23,990 से शुरू हो जाएगी.

हमने इस आर्टिकल में Infinix Note 40 5G Launch Date in India और उसके Specification की सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें.

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version