कहीं आपका नया iPhone नकली तो नहीं, ऐसे करें चेक – TaazaTime.com

कहीं आपका नया iPhone नकली तो नहीं, ऐसे करें चेक

9 Min Read
How to check if your iPhone is Fake or Not

How to check if your iPhone is Fake or Not? देखिए अगर नया iPhone लेने के विचार में है. तो ठीक है लेकिन मार्केट में सभी चीजों का नकली चीज मौजूद है, यहा तक की iPhone का भी नकली मोबाइल भी मिलता है लेकिन कुछ तरीके है. जिसके मदद से नकली और असली iPhone में फर्क कर सकते है.

चलिए देखते है असली और नकली iPhone पहचानने का तरीका,

असली और नकली iPhone डिटेल्स

आईफोन लेने वाले सतर्क हो, जाए क्योंकि मार्केट के अलावा भी ऑनलाइन मार्केट में भी नकली आईफोन का विस्तार काफी फैला है. ये नकली स्मार्टफोन देखने में हूबहू असली स्मार्टफोन के तरह दिखता है. लेकिन कुछ ऐसे टेक्नीक है जिसके मदद से असली और नकली आईफोन में अंतर कर सकते है.

आईफोन को लोग सिर्फ स्टेटस यानि दिखावा के लिए नहीं खरीदते है. इन सब के अलावा बहुत से रीज़न होते है. आईफोन लेने का उन में से ये रीज़न है, की आईफोन सुरक्षा के नजरियों से काफी सेफ माना जाता है. मान लेते है, आप आईफोन सुरक्षा के दृष्टि से खरीदते है और यह आईफोन नकली निकल जाए तो आपका दिमाग घूम जाएगा.

लेकिन आज के पोस्ट के माध्यम से कुछ टेक्नीक बताया गया है जिसके मदद से असली और नकली आईफोन में बड़े आसानी से फर्क कर सकते है.

How to check if you iPhone is Fake or Not

डब्बे से करें असली और नकली iPhone का पहचान

दोनों फोन के डब्बे सेम तरह के दिखते है, नकली फोन के राइट साइड में कुछ इनफार्मेशन नहीं होता है और असली वाले फोन में, फोन से संबधित जानकारी लिखी होती है और फेक में sar value नहीं होता है क्योंकि उसका सर्टिफिकेशन नहीं हुआ रहता है और असली वाले फोन में ये सब जानकारी मौजूद होता है.

ऑपरेटिंग सिस्टम से पहचान

आईफोन में iOS ऑपरेटिंग सिस्टम डला होता है, यह OS एंड्रॉयड से काफी अलग होता है. अगर नकली आईफोन है तो उसमें ना एंड्रॉयड OS और ना ही iOS मौजूद होता है. फेक फोन में प्री-इंस्टॉल एप्स जैसे Safari, Health, iMovie एप्स देखने को नहीं मिलता है. इस तरीके से भी फेक और असली में पहचान किया जा सकता है.

ऐसे करें IMEI नंबर से पहचान

सबसे पहले शॉर्ट में IMEI का मतलब जान लेते है, इसका मतलब International Mobile Equipment Identity होता है, जो सभी मोबाइल में अलग-अलग होते है. इसके मदद से ओरिजनल और फेक iPhone में पहचान करने के लिए डाइलर में *06# को डायल करना होगा, अगर IMEI नंबर दिखता है तो फोन असली है अगर ऐसा नहीं होता है तो समझ ले की फोन फेक है।

Apple की ऑफिसियल वेबसाइट से चेक करें

फेक और असली की पहचान करने के लिए सबसे आसान तरीकों में से एक है, इसके लिए Apple के ऑफिसियल वेबसाइट checkcoverage.apple.com पर जाना होगा. उसके बाद अपने फोन के सीरीअल नंबर को डालना है, अगर फोन के बारें कुछ जानकारी दिखती है, तो समझे आपका आईफोन असली है नहीं तो नकली है.

कुछ अलग तरीके से करें पहचान

  • जब आप पहली बार फोन को खोलते है और एप्पल आइडी डालकर एप्स स्टोर से कोई एप डाउनलोड करना चाहते तो कोई भी एप डाउनलोड नहीं कर सकते है.
  • फेक वाले आईफोन में एप्पल सिरी के नाम पर वॉयस कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलेगा.
  • नकली स्मार्टफोन में AR वाला कुछ भी फीचर्स मौजूद नहीं होगा.
  • असली वाले फोन में फेस अनलॉक के लिए आँख को खोलना होगा तब जाकर लॉक ओपन होगा.
  • आखिरी और आसान तरीका, अगर कुछ समझ में नहीं आ रहा है तो Apple Store में जाकर चेक करवा सकते है.

Real iPhone 15 Specifications:

FeatureiPhone 15iPhone 15 Plus
FinishBlack, Blue, Green, Yellow, PinkBlack, Blue, Green, Yellow, Pink
DesignAluminium designAluminium design
Front ProtectionCeramic Shield frontCeramic Shield front
Back MaterialColour-infused glass backColour-infused glass back
Capacity128GB, 256GB, 512GB128GB, 256GB, 512GB
Size and Weight
– Width71.6 mm (2.82″)77.8 mm (3.06″)
– Height147.6 mm (5.81″)160.9 mm (6.33″)
– Depth7.80 mm (0.31″)7.80 mm (0.31″)
– Weight171 g (6.02 oz.)201 g (7.09 oz.)
Display
– TypeSuper Retina XDR OLEDSuper Retina XDR OLED
– Size (Diagonal)6.1″6.7″
– Resolution2556×1179 pixels at 460 ppi2796×1290 pixels at 460 ppi
– Display FeaturesDynamic Island, HDR, True Tone,Dynamic Island, HDR, True Tone,
Wide Color, Haptic Touch,Wide Color, Haptic Touch,
High Contrast Ratio, Brightness,High Contrast Ratio, Brightness,
Oleophobic Coating, MultilingualOleophobic Coating, Multilingual
Support, Water and Dust ResistanceSupport, Water and Dust Resistance
ChipA16 BionicA16 Bionic
CPU Cores6-core CPU (2 performance, 46-core CPU (2 performance, 4
efficiency)efficiency)
GPU Cores5-core GPU5-core GPU
Neural Engine16-core Neural Engine16-core Neural Engine
Camera SystemAdvanced dual-camera systemAdvanced dual-camera system
Main Camera48MP, ƒ/1.6 aperture, sensor-shift48MP, ƒ/1.6 aperture, sensor-shift
OIS, 100% Focus PixelsOIS, 100% Focus Pixels
Ultra Wide Camera12MP, ƒ/2.4 aperture, 120° FOV12MP, ƒ/2.4 aperture, 120° FOV
Telephoto Camera (2x)12MP, ƒ/1.6 aperture, OIS,12MP, ƒ/1.6 aperture, OIS,
100% Focus Pixels100% Focus Pixels
Zoom Range2x optical zoom in and out, 4x2x optical zoom in and out, 4x
optical zoom rangeoptical zoom range
Digital ZoomUp to 10xUp to 10x
Front Camera (TrueDepth)12MP, ƒ/1.9 aperture12MP, ƒ/1.9 aperture
Video Recording4K at 24/25/30/60 fps, 1080p at4K at 24/25/30/60 fps, 1080p at
25/30/60 fps, 720p at 30 fps,25/30/60 fps, 720p at 30 fps,
HDR video recording with DolbyHDR video recording with Dolby
Vision, Slow-motion support,Vision, Slow-motion support,
Time-lapse, QuickTake, and moreTime-lapse, QuickTake, and more
TrueDepth Camera FeaturesSame as Main CameraSame as Main Camera
Face IDEnabled by TrueDepth cameraEnabled by TrueDepth camera
Cellular and Wireless5G (Sub-6 GHz and mmWave), Gigabit5G (Sub-6 GHz and mmWave), Gigabit
LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, UltraLTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, Ultra
Wideband, NFC, Express CardsWideband, NFC, Express Cards
LocationGPS, GLONASS, Galileo, QZSS, BeiDouGPS, GLONASS, Galileo, QZSS, BeiDou
Video CallingFaceTime video calling over cellularFaceTime video calling over cellular
or Wi-Fi, SharePlay, Screen sharingor Wi-Fi, SharePlay, Screen sharing
Audio CallingFaceTime audio, VoLTE, Wi-Fi callingFaceTime audio, VoLTE, Wi-Fi calling
SharePlay, Screen sharingSharePlay, Screen sharing
Audio PlaybackSupported formats include AAC, MP3,Supported formats include AAC, MP3,
Apple Lossless, FLAC, Dolby Digital,Apple Lossless, FLAC, Dolby Digital,
Dolby Atmos, Spatial Audio playbackDolby Atmos, Spatial Audio playback
Power and BatteryUp to 20 hours of video playback,Up to 26 hours of video playback,
up to 80 hours of audio playbackup to 100 hours of audio playback
Charging and ExpansionUSB-C connector for charging,USB-C connector for charging,
DisplayPort, USB 2, Power andDisplayPort, USB 2, Power and
BatteryBattery
Battery FeaturesMagSafe wireless charging up to 15W,MagSafe wireless charging up to 15W,
Qi wireless charging up to 7.5W,Qi wireless charging up to 7.5W,
Fast charging (50% in 30 minutes)Fast charging (50% in 30 minutes)
Operating SystemiOS 17iOS 17
AccessibilityBuilt-in accessibility features forBuilt-in accessibility features for
various disabilitiesvarious disabilities

ये भी पढ़ें:

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version