Honor ने बहुत समय से अपना कोई भी स्मार्टफोन इंडिया में नही लॉन्च किया है और इस बार Honor ने अपनी बहुत ही बेहतरीन फ़ोन ले कर के आने वाला है ,बहुत से कमाल के फ़ोन का सामना कर सकता है ।
Honor कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन Honor X40 को जब से चीन देश में लॉन्च किया है टब से बहुत ही में चर्चा में है Honor ने अपनें Honor X40 फ़ोन में 6.67 इंच की एमोलेड बडी डिस्प्ले दी गई गया है, फ़ोन के डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz तक है इस रिफ्रेश रेट पे फोन बहुत ही स्मूथ काम करेगा Honor के इस फ़ोन में स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर है और फोन का ग्राफिक्स Adreno 619 GPU है Honor के फ़ोन में डुअल कैमरा सेटअप है जिसमे प्राइमरी कैमरा 50MP का है और एक कैमरा 13MP का है ।
Honor X40 battery
Honor X40 कनेक्टिविटी के मामले में 5G networks support है, 4G LTE, डुअल बैंड Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.1,USB Type-C चार्जिंग सपोर्ट है , सिक्योरिटी के मामले में फ़ोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट है फ़ोन को 2D फेस रिकॉग्निशन है Honor X40 में 5100mAh की बैटरी है जो आराम से एक दिन तक चल जाएगा और फ़ोन को फॉस्ट चार्ज करने के लिए 40W की फास्ट चार्जिग सुविधा है ।
Honor X40 price in India
Honor X40 फोन को अभी इण्डिया में तो लॉन्च नही हुआ है लेकीन इस फ़ोन को चीन मे जल्द ही लॉन्च किया गया है और इण्डिया में इस फ़ोन को अक्टूबर में लांच किया जा सकता हैं Honor X40 फ़ोन का 6GB का रैम और 128GB का इंटर्नल स्टोरेज है इस कीमत पे 1,499 चीनी युआन यानी का मतलब इण्डिया में करीब 17,100 रुपये के आस पास होगा तो और इस फोन के 8GB राम के साथ 128GB का इंटर्नल स्टोरेज की कीमत 1,699 युआन यानी है जो इण्डिया में 19,400 रुपये के आस पास होगा फोन का एक 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरियंट भी है जिसकी कीमत 1,999 युआन यानी है जिसका इण्डिया में करीब 22,800 रुपये होगें तो ये पूरी तरह से 23000 रूपये से कम का ही फोन होगा अब अक्टूबर में कब लॉन्च होगा इस की कोई फिक्स डेट नही आई है ।
Related post