Harsh Pokharna Net Worth: भारत के IIT कानपुर से इस स्नातक की डिग्री प्राप्त करने वाले हर्ष पोखरना ने अपने नेटवर्थ के बारे में मीडिया पर कहीं भी पुष्टि नहीं किये है लेकिन इनके अनुभव और इन्हें प्राप्त उपलब्धियों के द्वारा ऐसा अनुमान लगाया गया हैं कि ये करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं जिन्हें IIT कानपुर के द्वारा ऊर्जा चैंपियनशिप पुरस्कार, स्टूडेंट्स इन फ़्री एंटरप्राइज़ का अवार्ड दिया गया हैं।

हर्ष ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर पोस्ट के ज़रिए अपने 10 साल के नौकरी के सफ़र को साझा किया जिसमें उन्होंने व्यवसाय शुरू करने के साथ आने वाली कठिनाइयों पर प्रकाश डाला है और इन्होंने जल्दी से बहुत सारा पैसा बनाने की महत्वाकांक्षा के साथ फ्लिपकार्ट में अपनी नौकरी छोड़ दी है और स्टार्टअप में निवेश के द्वारा पैसा कमाना चाहते हैं, जिसके कारण ये सोशल मीडिया पर चर्चा में बने हुए हैं और लोग इनके नेटवर्थ से सम्बंधित पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं जिसके बारे में जानकारी यहाँ दी गई हैं।

Harsh Pokharna कौन हैं?
हर्ष IIT कानपुर से एक मकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरा करके स्नातक की डिग्री प्राप्त किए, इन्होंने कॉलेज में सांस्कृतिक सचिव के रूप में भी कार्य किया और कार्यभार संभालने के बाद 1.8 लाख रुपये की माँग की जो की निधियों में प्रत्यक्ष 50% की वृद्धि थी। ये एक जन्मजात नेता के रूप में अपने अभिनय से कॉलेज में सांस्कृतिक सचिव के पद का कार्यान्वयन किये, इन्होंने कॉलेज में बिजली और भोजन की बर्बादी को कम करने के लिए भी मदद की और IIT कानपुर ऊर्जा चैंपियनशिप पुरस्कार भी जीते साथ ही इन्होंने ‘स्टूडेंट्स इन फ़्री एंटरप्राइज़’ का IIT कानपुर चैप्टर शुरू किये और इसके अध्यक्ष भी बने।

हर्ष IIT कानपुर से स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद इंटेल कॉर्पोरेशन, फ्लिप्कार्ट, रिलायंस पेमेंट सॉल्यूशन लिमिटेड के साथ ही साथ कई प्रतिष्ठित कंपनियों से जुड़े और वो अपनी उद्यमशीलता की यात्रा शुरु किये। इन्होंने 2017 में अपने दोस्तों के साथ मिलकर OKCredit की अवधारणा बनाई और इस एप्लिकेशन को लॉन्च किये।
हर्ष पोखरना OKCredit के सह-संस्थापक और CEO है जो भारतीय MSME के लिए एक प्रमुख क्रेडिट आधारित बहीखातों पद्धति हैं, इन्होंने विकास धन को बनाने और काम पर रखने पर विशेष ध्यान देते हुए अंत-से-अंत तक व्यवसाय संचालन का नेतृत्व किया है और आज ये एक सफल उद्यमी भी है।
Harsh Pokharna Net Worth
Harsh Pokharna Net Worth के बारे में मीडिया पर कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन सोशल मीडिया पर शेयर किये गए पोस्ट के ज़रिए ऐसा अनुमान लगाया गया है कि ये करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं और इनके नौकरी के अनुभव के द्वारा इन्हें बहुत फ़ायदा हुआ। हर्ष OKCredit के CEO होने के साथ ही साथ Angel Investor भी हैं और इन्होंने फ्लिप्कार्ट, इंटेल कॉर्पोरेशन, रिलायंस पेमेंट सॉल्यूशन लिमिटेड के साथ ही साथ कई सारी कंपनियों में भी काम किए हैं जिसकी वजह से आज ये करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं।

OKCredit Net Worth
OKCredit Net Worth के बारे में मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि जनवरी 2025 तक ये कंपनी ₹35 करोड़ का शुद्ध घाटा में थी और 14.3 करोड़ रुपये का परिचालन राजस्व था। वहीं इस कंपनी के बारे में बात करें तो OKCredit एक छोटी और मध्यम आकार के व्यवसायों के लिए डिजिटल लेज़र ऐप हैं, जिसकी स्थापना 2017 में गौरव कुंवर, हर्ष पोखरना और आदित्य प्रसाद ने मिलकर किया था, इस कंपनी ने लाइटस्पीड वेंचर पार्टनर्स और टाइगर ग्लोबल सहित निवेशकों से $83 मिलियन का के वित्त पोषण जुटाया हैं ।
यह भी देखें:-