Anubhav Dubey Net Worth: UPSC की तैयारी छोड़, चाय के बिज़नेस से बनाए! लगभग 10 करोड़ रुपये की संपत्ति

By shivangi verma

Published On:

Follow Us
Anubhav Dubey Net Worth

Anubhav Dubey Net Worth: भारत की जानी मानी कंपनी चाय सुट्टा बार के सहसंस्थापक अनुभव दूबें के नेटवर्थ से संबंधित बात की जाएँ तो इनके पास कुल लगभग 10 करोड़ रुपये की संपत्ति हैं, जो कि इन्हें अपने व्यापार, शेयर बाज़ार में निवेश, स्टार्टअप, सोशल मीडिया आदि के द्वारा प्राप्त होता हैं। वहीं इनकी कंपनी चाय सुट्टा बार के टर्नओवर की बात की जाए तो ये कंपनी को इन्होंने 3 लाख रुपये लगाकर शुरू किए थे और आज ये कम्पनी इन्हें वार्षिक टर्नओवर लगभग 150 करोड़ रुपये देती हैं जो कि इनके आय का प्रमुख स्रोत हैं।

Anubhav Dubey Net Worth
Anubhav Dubey Net Worth

अनुभव दुबे को UPSC में असफलता प्राप्त होने के बाद ये पढ़ाई छोड़कर 2016 में चाय सुट्टा बार के नाम से अपना चाय का व्यवसाय शुरू किए थे जिसके कारण आज इनके पास करोड़ों की संपत्ति है और इसके ब्रांच विदेशों में भी देखने को मिलते हैं जिसकी वजह से लोग इन्हें भारत के साथ साथ विदेशों में भी जानते हैं। इस कम्पनी की स्थापना करने का उद्देश्य अनुभवों दुबे का ये था की लोग अपने दोस्तों के साथ एक स्थान पर आए और चाय के साथ सुट्टा का मज़ा ले सकें, जिससे की उन्हें आपस में गॉसिप करने का थोड़ा समय मिल सके।

Anubhav Dubey कौन हैं?

अनुभव दुबे का जन्म सितंबर 1996 को हुआ था इन्होंने ने लखनऊ पब्लिक स्कूल से अपनी प्रारंभिक शिक्षा पूरी की और एमिटी यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री प्राप्त किए और कुछ समय तक कॉरपोरेट सेक्टर में काम भी किए। ये CS और कैट का भी प्रिपरेशन किए लेकिन इंग्लिश में कम अंक होने के कारण पास नहीं हो पाए और पिता के कहने पर इन्होंने UPSC सिविल सर्विसेज़ की तैयारी भी की जिसके लिए ये दिल्ली भी गए लेकिन असफल होने के कारण अपने दोस्त के साथ मिलकर चाय का व्यापार शुरू किए और आज इनकी कम्पनी को लोग देश विदेशों में भी जानते है।

अनुभव दूबें को शुरू से ही व्यापार के क्षेत्र में काफ़ी रुचि रहीं हैं और इन्होंने 2016 में चाय सुट्टा बार की स्थापना की जो की लखनऊ में एक छोटे से जगह पर शुरू हुआ था और आज इस कंपनी के लगभग 470 से भी ज़्यादा आउटलेट्स देश और विदेशों में हमें देखने को मिलते हैं।अनुभवो के द्वारा बताया गया है कि चाय सुट्टा बार बनाने का उनका सपना, एक ऐसी जगह बनाना था जहाँ लोग अपने दोस्तों के साथ जाएँ और चाय के साथ सिगरेट का मज़ा ले सकें, उन्होंने देखा कि देश में ऐसी जगहों की कमी थी और उन्होंने अपना ख़ुद का ब्रांड लाँच किया जहाँ पर सस्ते और अच्छे स्नैक्स के साथ चाय भी उपलब्ध हो।

Anubhav Dubey Net Worth

Anubhav Dubey Net Worth की बात करी जाएँ तो इनके पास कुल लगभग 10 करोड़ रुपये की संपत्ति हैं जो कि इन्हें अपने व्यावसायिक कौशल और बुद्धि के ज़रिए प्राप्त हुआ है हालाँकि इन्होंने कई सारे कॉम्पिटिटिव परीक्षा भी पास करना चाहा लेकिन लगातार असफल होने के कारण ये पढ़ाई की दुनिया छोड़ व्यवसाय के क्षेत्र में क़दम रख दिये और आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं जिनके जीवनी से काफ़ी लोग प्रेरित होते हैं और इनके जैसा बनाने का प्रयास भी करते हैं।

Anubhav Dubey Net Worth
Anubhav Dubey Net Worth

Chai Sutta Bar Owner Income

भारत के सफल उद्यमी में से एक थे अनुभव दूबें की कंपनी चाय सुट्टा बार जिसको सिर्फ़ 3 लाख रुपये लगाकर 2016 में शुरू किया गया था के वार्षिक टर्नओवर के बारे में बात किया जाए तो ये कंपनी इन्हें वर्ष भर में लगभग 150 करोड़ रुपये का टर्नओवर देती है जिसके कारण इन्हें काफ़ी आय प्राप्त होता है और आज ये कंपनी की वजह से इनको लोग देशों के साथ ही साथ विदेशों में भी जानते हैं बताया जाता है कि इस कंपनी का लगभग 470 से भी ज़्यादा आउटलेट है जो कि भारत के साथ-साथ विदेशों में भी है और लोगों के द्वारा काफ़ी पसंद किया जाता है।

Anubhav Dubey Chai Sutta Bar
Anubhav Dubey Chai Sutta Bar

Anubhav Dubey Lifestyle

अनुभवों दुबे चाय सुट्टा बार के नाम से चाय का व्यवसाय चलाने के साथ ही साथ इस कंपनी के सह-संस्थापक भी है और इनकी लग्ज़री लाइफ़स्टाइल सोशल मीडिया एकाउंट पर देखने को मिलती है जिसमें इनके पास कई सारे लग्ज़री गाड़ियों का कलेक्शन भी है और आलीशान घर भी देखने को मिलता है जिसमें आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध हैं। सोशल मीडिया एकाउंट पर इन्हें हज़ारो की संख्या में लोग फ़ॉलो करते हैं और इनकी लाइफ़ स्टाइल को कॉफी पसंद करते हैं।

यह भी देखें:-

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a comment