Google Pay UPI Lite: अब बिना Pin के ही करे पेमेंट, गूगल पे ने लाया यह शानदार फीचर – TaazaTime.com

Google Pay UPI Lite: अब बिना Pin के ही करे पेमेंट, गूगल पे ने लाया यह शानदार फीचर

3 Min Read

Google Pay UPI Lite: गूगल पे का UPI Lite फीचर आने से यूजर्स के लिए यूपीआई पेमेंट करना अब और भी ज्यादा आसान हो गया है। अब बिना पिन (UPI PIN) डाले ही यूजर्स 200 रुपए तक का पेमेंट बेहद आसानी से कर सकते हैं। अब आप एकदम तुरंत बिना पिन डाले छोटा पेमेंट कर सकते है।

Google Pay से पहले Paytm और PhonePe की लाइट सर्विस भी शुरू हो गई है। अगर आप भी गूगल पे यूजर्स हैं तो यहां जानें UPI Lite फीचर एक्टिवेट करने का सिंपल तरीका…

Google Pay UPI Lite से एक दिन में कितना ट्रांजैक्शन कर सकते है ?

गूगल पे का यूपीआई लाइट फीचर आने से पेमेंट प्रॉसेस आसान और फास्ट हो गई है। यूपीआई लाइट वॉलेट अपने यूजर्स को 200 रुपए तक इंस्टैंट ट्रांजैक्शन की परमिशन देता है। आप बिना पिन के ही 200 रुपए तक का ट्रांजैक्शन आसानी से कर सकते हैं। एक बार में आप मैक्सिमम 2,000 रुपए तक एड कर सकते हैं। 24 घंटे के अंदर यूपीआई लाइट से अधिकतम 4,000 रुपए तक खर्च कर सकते हैं। बता दें कि Google Pay पर आप सिर्फ एक ही UPI Lite अकाउंट बना सकते हैं।

5 स्टेप में एक्टिवेट करें गूगल पे का UPI Lite फीचर:

  1. Google Pay ऐप ओपन करें।
  2. होम स्क्रीन पर राइट साइड प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करें।
  3. अब ‘UPI Lite Pay Pin Free’ पर क्लिक करें और प्रॉसेस फॉलो करें।
  4. पैसा एड करने के लिए एलिजिबल बैंक अकाउंट चुनें। बैंक अकाउंट UPI Lite को सपोर्ट करता हो।
  5. UPI पिन दर्ज कर यूपीआई लाइट अकाउंट एक्टिवेट करें।

बता दें कि पिछले साल 2022 सितंबर में यूपीआई लाइट को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने लॉन्च किया था। इस फीचर का मकसद लो-वैल्यू के यूपीआई पेमेंट को फास्ट और सरल बनाना था। यूपीआई लाइट के जरिए रोजाना होने वाले कई छोटे-छोटे ट्रांजैक्शन को सिंगल क्लिक में बड़े ही आसानी से कर सकते हैं।

यह भी पढ़े:

Share this Article
By Krishna
Follow:
मैं कंटेंट राइटिंग (Content Writing) क्षेत्र में 3 साल से अधिक समय से कार्यरत हूँ। मैंने इस क्षेत्र में बायोग्राफी वेबसाइट से शुरुवात की थी। और आज में अपनी पूरी सेवा Taaza Time में दे रहा हूँ। मेरा काम है taazatime.com के माध्यम से भारत की जनता तक सही, उपयोगी, और लेटेस्ट खबरे पहुँचाना। ताज़ा टाइम का लक्ष्य ही है भारत को साफसूत्री और वास्तविक जानकारी प्रदान करना। धन्यवाद, वन्दे मातरम।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version