Diwali Offer: iPhone जैसे बड़े Brands के Smartphone पर मिल रहा हैं भारी डिस्काउंट, पढ़े पूरी डिटेल्स! – TaazaTime.com

Diwali Offer: iPhone जैसे बड़े Brands के Smartphone पर मिल रहा हैं भारी डिस्काउंट, पढ़े पूरी डिटेल्स!

7 Min Read

Diwali Offer: दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हमारे देश भारत में इस समय दिवाली का समय चल रहा हैं जिसके कारण बाजारों में लोगों की खरीदारी बढ़ गई है। हर कोई अपनी जरूरत का सामान खरीद रहा है, क्योंकि दिवाली के समय में लगभग सभी प्रकार की कंपनिया अपने सामान पर लोगो को भारी डिस्काउंट देना शुरू कर देती हैं।

दिवाली के मौके पर जहां ऑफलाइन मार्केट में भीड़ भरी हुई हैं तो वहीं ऑनलाइन मार्केट में भी पूरा गरमा गर्मी मचा हुआ है। सभी बड़े-बड़े ई-कॉमर्स प्लेटफार्म जैसे Flipkart, Amazon, Meesho आदि सभी अपने प्लेटफार्म पर ऑनलाइन खरीदारी पर भारी डिस्काउंट दे रहे हैं। ऐसे में यदि आप महंगे ब्रांड के फोन सस्ते में खरीदना चाहते हैं तो यह समय आपके लिए सुनहरा मौका हो सकता है।

दिवाली का समय स्मार्टफोन और टेक गैजेट खरीदने का सबसे बड़ा सुनहरा मौका होता हैं। यदि आप कोई महंगे ब्रांड के फोन और टेक गैजेट खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इस आर्टिकल के अंत तक बन रहे, क्योकि आज इस आर्टिकल में हम आपको बड़े Brands के Smartphone पर चल Diwali Offer के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

Diwali Offer on iPhone

Diwali Offer 2023

इस दिवाली यदि आप महंगे आईफोन को खरीदना चाहते हैं तो यह आपके लिए सुनहरा मौका हो सकता है। क्योंकि आईफोन अपने यूजर को खुश करने के लिए दिवाली पर तगड़े डिस्काउंट दे रहा है।

यदि आपके पास एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड है. तो एप्पल आपको तगड़े डिस्काउंट डिस्काउंट दे रहा है। आप आईफोन के लेटेस्ट सीरीज iphone 15 काफी कम कीमत पर ले सकतें है। इन ऑफर में आप iPhone 15 Pro Max और iPhone 15 Pro पर 6000 का इंस्टेंट छूट पा सकते हैं। वहीं iPhone 15 और iPhone 15 Plus पर 5000 का छूट पा सकतें है।

इसके अलावा iPhone 13 को खरीदने पर 3,000 रुपये और iPhone SE पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है। साथ ही Apple पुराने स्मार्टफोन के लिए 67,800 रुपये तक की ट्रेड-इन वैल्यू भी ऑफर कर रहा है।

Diwali Offer on Samsung

दिवाली के मौके पर सैमसंग भी अपने ग्राहकों को खुश करने के लिए बिल्कुल भी नहीं पीछे हो रहा है। सैमसंग हाल में ही लॉन्च हुए अपने लेटेस्ट फोन Galaxy S23 FE को 25% के भाड़ी डिस्काउंट के साथ 49,999 में दे रही है। इसके अलावा Galaxy S23 को 61,999 रूपए के की कीमत के साथ खरीदा जा सकता है। इसके अलावा सैमसंग ने Galaxy F23, Galaxy M13 और Galaxy M04 पर भी छूट दी है।

Diwali Offer On Samsung

Diwali Offer on OnePlus

दिवाली के मौके पर वनप्लस भी अपने ग्राहकों के लिए मजेदार छूट दे रहा है। वनप्लस अपने नोट फ्लैकशिप सीरीज के स्मार्टफोन पर भारी डिस्काउंट दे रहा है। OnePlus Nord 3 5G 3000 के स्टैंड डिस्काउंट के साथ आप खरीद सकते हैं। वहीं OnePlus Nord C3 5G पर आप 2000 का स्टैंड डिस्काउंट पा सकते हैं। इसके अलावा OnePlus 11R 5G इस फोन पर भी आप 2000 का डिस्काउंट पा सकते हैं।

OnePlus 11R 5G Offer

Diwali Offer on Vivo

आप इस दिवाली वीवो मोबाइल खरीदने का सोच रहे हैं, तो Vivo अपने ग्राहक के लिए तगड़े डिस्काउंट दे रहा है। ICICI, SBI, HSB, Yes Bank, Bank of Baroda के साथ Vivo X90 सीरीज पर आप ₹10000 का भारी डिस्काउंट पा सकते हैं वहीं Vivo V9 सीरीज पर 4000 का डिस्काउंट पा सकते हैं। यदि आपके पास वीवो का पहले से ही पुराना फोन है, तो आप उन्हें एक्सचेंज कर 8000 तक का बोनस का सकते हैं।

Diwali Offer On Oppo

इस दिवाली के बंपर डिस्काउंट पर Oppo भी अपने ग्राहकों के लिए भारी डिस्काउंट लेकर आया है। Oppo Find N3 Flip इस फोन का कीमत ₹94,999 है लेकिन आप इस पर बैंक कार्ड लगाकर 12000 तक का कैशबैक पा सकते हैं। साथ ही Oppo के पुराने फोन पर ₹8000 का एक्सचेंज कैशबैक पा सकते हैं।

इसके अलावा Oppo Reno 10 Pro Plus 5G को आप 54,999 में खरीद सकते हैं। Oppo Reno 10 Pro को 39,999 रूपए में, Oppo Reno 10 को 32,999 रुपए और Oppo A79 5G को 19,999 रुपय में खरीद सकते हैं।

Diwali Offer On Oppo

Diwali Offer on Realme

इस दिवाली Realme ग्राहकों का खास ख्याल रख रहा है। इस दिवाली रियलमी ने “डेट टू साइन” नाम से एक दिवाली अभियान लॉन्च किया है। जिसमें कंपनी अपने कई सारे ब्रांड पर भारी छूट दे रही है। Realme 11 Pro 5G सीरीज और Realme 11 5G इन दोनों सीरीज पर ही 4000 का डिस्काउंट देने जा रही है। इसके अलावा Realme C53 को मात्र 9, 999 में ख़रीद सकतें है। और Realme C55 और Realme C51 को 8,999 में ख़रीद सकते हैं।

Realme Diwali Offer

Diwali offer on Redmi & Xiaomi

Xiaomi और Redmi अपने सभी स्मार्टफोन पर 50% तक का डिस्काउंट दे रही है। Redmi Note 12 Pro 5G को 17,999 में खरीद सकते हैं और आप अपने पुराने सैमसंग फोन को एक्सचेंज कर ₹3000 का और फायदा उठा सकते हैं।

इसके अलावा कंपनी Redmi A2 आप मात्र 5,299 में ख़रीद सकते हैं और Xiaiomi 13 Pro को 69,999 खरीद सकते हैं और आप इस पर 5000 का एक्सचेंज ऑफर भी फायदा उठा सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों आज कि आर्टिकल में हमने आपको दिवाली के ऑफर के बारे में बताया है। आप इस दिवाली ऑफर में अपने लिए महंगे फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं और पर आप जमकर फायदा उठा सकते हैं।

हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको Diwali Offer on Smartphone के बारे में जानकारी मिल गयी होगी, ऐसे ही ओर भी लेख पढ़ने के लिए हमारे ‘Technology’ पेज को जरूर विजिट करें।

READ MORE: Smartphone Under 10000: 4GB रैम, 64GB स्टोरेज, शक्तिशाली बैटरी के साथ

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version