Cult Ranger XR1 Review, Specification & Price in India – TaazaTime.com

Cult Ranger XR1 Review, Specification & Price in India

4 Min Read
Cult Ranger XR1 Review

Cult Ranger XR1 Review: आपको बता दे कल्ट एक इटालियन गैजेट्स निर्माता कम्पनी है, कम्पनी ने हालही में अपना एक तगड़ा स्मार्टवाच भारत में लांच किया है, जिसका नाम Cult Ranger XR1 है, इस स्मार्टवाच में 1.43 इंच का कलर AMOLED डिस्प्ले दिया जाता है, जिसकी क्वालिटी काफी अच्छी है, यह स्पोर्टी लुक के साथ आता हैं, जो इसे और आकर्षक बनाता है, इस स्मार्टवाच की कीमत ₹3,500 रखी गयी है, आज हम इस लेख में Cult Ranger XR1 Review और Specification की सारी जानकारी साझा करेंगे.

Cult Ranger XR1 Review

Cult Ranger XR1 Review

बात केर Cult Ranger XR1 Review के बारे में तो, यह स्मार्टवाच IP68 वाटर रेसिस्टेंट, डस्ट प्रूफ और स्क्रेच रेसिस्टेंट रेटिंग्स के साथ आता है, इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और ब्लूटूथ कालिंग का फीचर मिलते है, जबकि इसमें WiFi और GPS जैसे फीचर्स नहीं मिलते है, जो की इस स्मार्टवाच के कीमत में कई कम्पनिया ये सारे फीचर्स देती है, यह वाच गोल आकार में स्पोर्टी लुक के साथ आता है, इसमें LED फ़्लैश लाइट भी दी जाती है, जिससे रात में ट्रेवल करते समय इसे आप टोर्च की तरह भी इस्तेमाल कर सकते है.

Cult Ranger XR1 Specification

यह स्मार्टवाच मेन और वीमेन दोनों के है, इसे Android और IOS दोनों प्रकार के फ़ोनों से चलाया जा सकता है, यह तीन कलर आप्शन के साथ आता है, जिसमे ब्लैक, ग्रे और रेड कलर शामिल है, इसमें एक बड़ा बैटरी देखने को मिलता है, जो नार्मल यूसेज पर लगभग 8 दिनों का बैटरी बैकअप देगा, साथ ही इसमें वौइस् असिस्टेंट, इनबिल्ट माइक्रोफोन, इनबिल्ट स्पीकर और हार्ट रेट मोनिटर, SpO2 मोनिटर जैसे और भी कई सारे फीचर्स दिए जाते है, जो निचे विस्तार से दिए गये है.

CategorySpecification
ShapeCircle
Water ResistantYes, IP68 Water Resistant, Dust Proof, Scratch Resistant
Display1.43 AMOLED, 466x466px
Display Features Always on Display
ConnectivityBluetooth 5.3, Bluetooth Calling
ExtraVoice Assistant, Inbuilt Microphone, Inbuilt Speaker,
Compatible OSAndroid, IOS
Battery 300mAh
Battery Backup8 Days
ChargingFast Charging Support
Fitness FeaturesHeart Rate Monitor, SpO2 (Blood Oxygen) Monitor, Pedometer, Sleep Moniter, Reminder
SensorsCalorie Count, Step Count
Extra FeaturesAlarm Clock, Stopwatch, Timer
Cult Ranger XR1 Specification

Cult Ranger XR1 Display

Cult Ranger XR1 Display

Cult Ranger XR1 में 1.43 इंच का कलर AMOLED डिस्प्ले दिया जाता है, जिसमे 466x466px रेजोल्यूशन मिलता है, इसमें अधिकतम 700 निट्स का पीक ब्राइटनेस मिलता है, जिससे आपको इस स्मार्टवाच को आउटडोर यूज़ करने में कोई दिक्कत नहीं आने वाली है.

Cult Ranger XR1 Battery

कल्ट के इस स्मार्टवाच में 300mAh का लिथियम पोलिमर का बैटरी दिया जाता है, जो की नॉन रिमूवेबल है, कम्पनी का दावा है की इसकी बैटरी एक बार फुल चार्ज हो जाने के बाद 8 दिनों का बैटरी बैकअप दे देती है. यह स्मार्टवाच फ़ास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.

Cult Ranger XR1 Price in India

आपको Cult Ranger XR1 Review के बारे में जानकारी मिल गयी होगी, बात करें इसके कीमत की तो यह स्मार्टवाच आपको e-commerce वेबसाइट अमेज़न पर ₹3,499 का मिल जायेगा.

हमने इस आर्टिकल में Cult Ranger XR1 Review, Price और  Specification की सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें.

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version