Chittor Fort Beauty: देश के सबसे चर्चित किले की इस खुबसूरती को निहारने आते हैं देश विदेश के सैलानी, छुपा है ये राज

taazatime.com
3 Min Read
Chittor Fort Beauty

आज के इस लेख के माध्यम से आपको हम एक ऐसे किले के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि हमेशा Chittor Fort Beauty चर्चा में रहता है और यहां पर देश-विदेश से लोग इसको देखने के लिए आते हैं जी हां आज के इस लेकर माध्यम से आपको हम चित्तौड़गढ़ के किले के बारे में बताने जा रहे हैं तो चलिए जानते हैं

देश का सबसे बड़ा किला (Chittor Fort Beauty)

आपको बता दें कि चित्तौड़गढ़ का किला देश का सबसे बड़ा किला है और यह हमेशा चर्चा में रहता है इसका निर्माण इतिहासकारों के मुताबिक मौर्य वंश के राजा चित्रांगद मौर्य ने सातवीं शताब्दी में इसका निर्माण कराया था । और आपको बता दें कि चित्तौड़गढ़ किला कहीं खूनी लड़ाई हो का गवाह भी रहा है

Chittor Fort Beauty
Chittor Fort Beauty

चित्तौड़गढ़ किले की बात की जाए तो यहां पर आपको बहुत सी जगह मिल जाएगी जहां आप बहुत ही अच्छा महसूस करोगे और यहां पर आप पूरे किले पर घूम सकते हो यह किला लगभग 700 एकड़ में बना है और इसकी ऊंचाई लगभग 590 फिट है जो कि एक पहाड़ी पर बना है और इस पहाड़ी के पठार को मेसा का पठार भी कहा जाता है

इस किले के ऊपर पहुंचाने के लिए आपको साथ भव्य विशाल दरवाजे से होकर गुजरना पड़ेगा तभी आप इस किले के ऊपर आप पहुंच पाओगे उसके बाद आप यहां पर विजय स्तंभ, जयमल की हवेली, महारानी पद्मिनी का महल, कीर्ति स्तंभ, कालिका माता का मंदिर, और गोमुख कुंड आदि भी यहां पर बहुत सी ऐसी जगह हैं जहां पर आप घूम सकते हो ।

आपको बता दें की चित्तौड़गढ़ के किले को 2013 में यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल भी घोषित कर दिया था । यहां की खास बात यह है कि चित्तौड़गढ़ महाराणा की स्थलीय मेवाड़ की राजधानी कहां है फिर बाद में राजधानी उदयपुर को कर दिया गया था ।

YouTube video
Chittor Fort Beauty

यह भी जाने :

Free Mobile Yojana: Rajasthan सरकार mahilao को de रहीं hai free me mobile

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Leave a comment