Akshara Singh Income: बिहार की ये अभिनेत्री कमाती हैं करोड़ो रुपए, जाने पूरी डिटेल्स!

Gagan Shrivastav
6 Min Read

Akshara Singh Income: आज हमारे देश के हर राज्य से नए एक्टर और एक्ट्रेस उभर रहे हैं, जो की सिनेमा और सोशल मीडिया की दुनिया में खूब नाम कमा रहे हैं। ऐसे ही अब बिहार राज्य से Akshara Singh का नाम सिनेमा जगत में काफी लोकप्रिय हैं, सोशल मीडिया पर भी बहुत सारे लोग इन्हें फॉलो करते हैं।

अब ऐसे में बहुत सारे लोग हैं जो अक्षरा सिंह की एक्टिंग और उनका फिल्मों में अंदाज बहुत पसंद करते हैं, इसलिए बहुत संख्या में ऐसे लोग भी हैं जो Akshara Singh Income के बारे में जानना चाहते हैं कि आखिर Akshara आज लोकप्रिय भोजपुरी एक्ट्रेस होके कितना पैसा कमाती हैं।

इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपको Akshara Singh Income के बारे में डिटेल देने वाले हैं, साथ ही में हम Akshara Singh के बारे में कई ओर चीजे भी जानेंगे। इसलिए Akshara Singh Income जानने के लिए पोस्ट के अंत तक बने रहे।

Akshara Singh Income
Akshara Singh Income

कौन हैं Akshara Singh?

Akshara Singh भारत में लोकप्रिय एक्ट्रेस, मॉडल और Influencer हैं, जो मुख्य तौर पर भोजपूरी फिल्मों में एक्ट्रेस के रूप में जानी जाती हैं। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में Akshara Singh सबसे Highest Paid अभिनेत्री भी हैं, इन्होंने साल 2010 में सिनेमा जगत में डेब्यू किया था। जिसके बाद अपनी मेहनत और लगन के कारण आज अक्षरा को की हिंदी टेलीविजन शो में भी काम करने का मौका मिल चुका हैं। इनका जन्म मुंबई में हुआ था, पर इनका परिवार बिहार पटना से बिलोंग करता हैं।

भोजपुरी फिल्मों के आलावा अक्षरा सिंह रियलिटी शो Bigg Boss OTT का भी भाग रह चुकी हैं। इसके आलावा आपको बता दें की Akshara Singh की सोशल मीडिया पर भी Following बहुत अच्छी हैं, और कई लाखो लोग इन्हें सोशल मीडिया पर भी फॉलो करते हैं।

Akshara Singh Income

Akshara Singh की Income के बारे में बात करें तो आज के समय में ये फिल्मों, सोशल मीडिया प्लेटफार्म, मॉडलिंग और ब्रांड प्रोमोशन करके ही मुख्य पैसा कमाती हैं। इस समय Akshara Singh हर महीने अपने सभी Income Sources से महीने का 20 से 25 लाख रुपए कमाती हैं।

वही अगर Akshara Singh Net Worth के बारे में बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार Akshara Singh की Net Worth लगभग 10 करोड़ रुपए हैं।

Akshara Singh Income₹20 to ₹25 Lakhs Per Month
Akshara Singh Net WorthApprox. 10 Crore
Akshara Singh Income

Akshara Singh Instagram Income

Akshara Singh Instagram Income
Akshara Singh Instagram Income

सोशल मीडिया प्लेटफार्म Instagram पर Akshara Singh काफी एक्टिव रहती हैं, यहां पर अक्षरा अक्सर अपनी फोटोज और Reels अपने Followers के साथ शेयर करती हैं। इसी कारण इस समय इंस्टाग्राम पर Akshara Singh के कुल 6 मिलियन से अधिक Followers इनके साथ जुड़े हुए हैं।

वही अब Akshara Singh Instagram Income की बात करें तो इस समय इंस्टाग्राम पर एक ब्रांड डील करने का Akshara लगभग 5 से 6 लाख रुपए चार्ज करती हैं। वही इंस्टाग्राम की स्टोरी पर Brand Deal करने का अक्षरा Per Story 3 से 4 लाख रुपए चार्ज करती हैं।

Brand Instagram Post₹5 to 6 Lakhs Per Post
Brand Instagram Story₹3 to 4 Lakhs Per Story
Akshara Singh Instagram Income

Akshara Singh YouTube Income

Akshara Singh YouTube Income
Akshara Singh YouTube Income

आपको बता दें कि अक्षरा सिंह का YouTube पर “Akshara Singh” नाम से यूट्यूब चैनल भी हैं, जहा पर आपको अक्षरा सिंह के गाए हुए गाने और विडियोज अपलोड होते हैं। आज के समय में Akshara Singh यूट्यूब चैनल पर 4 मिलियन से अधिक Subscribers इनके साथ जुड़े हुए हैं।

अब अगर Akshara Singh YouTube Income की बात करें तो हर महीने इनके यूट्यूब चैनल पर लाखो में व्यूज आते हैं जिसके कारण सिर्फ YouTube Adsense की मदद से ये महीने का 4 से 5 लाख रुपए कमाती हैं।

Akshara Singh Movies Income

Akshara Singh मुख्य तौर पर एक अभिनेत्री हैं, यही कारण हैं कि इन्होंने कई भोजपुरी फिल्मों में एक्टिंग की हुई हैं। इनके कैरियर के शुरुवाती समय के Akshara Singh को एक फिल्म के लिए 2 से 3 लाख रुपए मिलते थे।

पर आज इनकी लोकप्रियता बहुत अधिक बढ़ चुकी हैं, जिसके कारण रिपोर्ट्स के अनुसार यह कहा जा रहा हैं कि आज के समय में Akshara Singh एक फिल्म में एक्टिंग करने का 20 से 22 लाख रुपए चार्ज करती हैं। वही एक Stage Show करने का अक्षरा 3 से 5 लाख रुपए चार्ज करती हैं।

Akshara Singh Film Charge₹20 to ₹22 Lakhs Per Film
Akshara Singh Stage Show Charge₹3 to ₹5 Lakhs Per Show
Akshara Singh Movies Income

हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको Akshara Singh Income के बारे में जानकारी मिल गई होगी, इसे अपने दोस्तो के साथ भी शेयर करें ताकि उन्हें भी Akshara Singh Income के बारे में डिटेल मिल सके।

यह अन्य लेख भी पढ़े:

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
Follow:
राम-राम सभी को मेरा नाम गगन श्रीवास्तव हैं, मैं भारत का रहना वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator और Teacher हूँ। यहाँ TaazaTime पर मेरी भूमिका आप सभी तक बिज़नेस और फाइनेंस के दुनिया से नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!
Leave a comment