5 Best AI Photo Editor 2024: एक क्लिक में आपके फोटो पर लग जायेंगे चार चाँद इस AI टूल की मदत से! – TaazaTime.com

5 Best AI Photo Editor 2024: एक क्लिक में आपके फोटो पर लग जायेंगे चार चाँद इस AI टूल की मदत से!

5 Min Read
5 Best AI Photo Editor 2024

5 Best AI Photo Editor 2024: दोस्तों अगर आप इस समय भी घंटो लगाकर फोटोशोप, पिक्सआर्ट और लाइटरूम जैसे फोटो एडिटिंग टूल का इस्तेमाल करके अपना कीमती समय वेस्ट कर रहे है, तो यह आर्टिकल आपके बहुत काम आने वाला है, आज हम 5 ऐसे AI एडिटर लेकर आये है जिसकी मदत से आप कोई अभी फोटो मात्र एक क्लिक में प्रोफेसनल एडिटर की तरह एडिट कर सकते है, वैसे तो यह AI इतनी ज्यादा एडवांस को गयी है, की घंटो के काम को केवल एक क्लीक में कर दे रही है, आज हम इस लेख में 5 Best AI Photo Editor 2024 के बारे में बताने वाले है.

5 Best AI Photo Editor 2024

इन AI फोटो एडिटर में बैकग्राउंड चेंज होने के साथ-साथ कलर कॉम्बिनेशन को भी अच्छे से दिखाता है, और ये सभी काम इस प्रकार से करता है की कोई भी देख कर यह नहीं कह पायेगा की फोटो AI से एडिट किये गये है, हमारे इस लिस्ट में Fotor, Luminar Pro और Pixlr जैसे प्रसिद्ध AI टूल्स शामिल है.

1. Skylum Luminar Pro

Skylum Luminar Pro

लुमिनर प्रो को बनाने का कम्पनी का यह उद्येश्य था की फोटी एडिटिंग के दुनिया में काम काफी आसानी के किया जा सके, इस AI पर काम करना काफी आनंददायक है, यह पिछले लुमिनर के अपेक्षा कई ज्यादा बेहतर फिल्टर्स और टूल के साथ लुमिनर प्रो आता है, सिएक टेक्सचर, लेयर और ओवरले के लिए लाइब्रेरी दिया जाता है, लुमिनर प्रो कुछ हद तक फ्री है, लेकिन इसके प्रीमियम फीचर्स का फायदा उठाने के लिए आपको $11.95 प्रति माह का भुगतान करना पड़ेगा.

2. Pixlr

Pixlr

यह AI फोटो एडिटर ऑनलाइन कंटेंट क्रिएटर के लिए बेस्ट है, इससे आप एक टेम्पलेट सेलेक्ट करके क्लिक अपने यूट्यूब थंबनेल बना सकते है, साथ ही यह भी एक कई लेयर और ओवरले से भरपूर लाइब्रेरी से भरा हुआ है, इसे आप फोटो एडिटर और ग्राफिक डिज़ाइनर के रूप में यूज़ कर सकते है, इस एप्प ने कई पुरस्कार जीते है, यह एप्प भी फ्री में यूज़ किया जा सकता है, लेकिन इसके कुछ प्रीमियम फीचर का फायदा उठाने के लिए आपको $7.99 का भुगतान करना पड़ेगा.

3. Fotor

Fotor

दस्तो आपको बता दे Fotor एक फोटो एडिटिंग और डिजाईन मेकिंग वेबसाइट है, इसके जरिये आप कोई भी प्रोफेशनल फोटो और डिजाईन बना सकते है, इस AI एडिटर में कई सारे धमाकेदार फीचर्स दिए जाते है, जो की फ्री में काम करते है, इसके कुछ प्रीमियम फीचर्स भी आते है जिसे अनलॉक करने के लिए $19.99 डोलर का भुगतान करना होगा, यह एडिटर 5 Best AI Photo Editor 2024 का सबसे बेस्ट और आसानी से यूज़ होने वाला AI है.

4. Befunky

Befunky

Befunky यह काफी प्रसिद्ध AI फोटो एडिटिंग एप्प है, इसे आप बड़े आसानी से गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है, इसमें फोटो को एडिट करना बेहद आसान है, इसके लाइब्रेरी में कई सारे टेम्प्लेट्स देखने को मिल जायेंगे जिसेक जरिये आप फोटो को बस 1 क्लीक में एडिट कर सकते है, यह भी कुछ सिमित फीचर के लिए ही फ्री है, इसके प्रीमियम फीचर का लाभ उठाने के लिए $14.99 का भुगतान करना पड़ेगा.

5. Canva

Canva

यह है 5 Best AI Photo Editor 2024 लिस्ट का आखरी एडिटर, कैनवा को आप सब जानते होंगे कैनवा भारत का काफी प्रसिद्ध फोटो एडिटिंग एप्प है, हालही में कैनवा ने भी AI फोटो एडिटर का फीचर्स अपने एप्प और वेबसाइट में ऐड किया है, जिसे इस्तेमाल करना भी काफी आसान है, कैनवा का यूज़ पहले से ही ज्यादातर कंटेंट क्रिएटर करते थे और इस AI फीचर के आने के बाद क्रिएटर्स के लिए थंबनेल बनाना और फोटो को एडिट करना काफी आसान हो गया है, और यह AI फोटो एडिटर फ़िलहाल फ्री है.

हमने इस आर्टिकल में 5 Best AI Photo Editor 2024 और स्पेसिफिकेशन की सारी जानकारी साझा की है, अगर आपको इस लेख में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो कमेंट करके हमें जरुर बताये और इसे अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर करें.

यह भी पढ़ें-

Samsung Galaxy Ring Price in India: MWC में सैमसंग ने पेश किया कमाल का स्मार्टरिंग, यहाँ देखे सारे फीचर्स!

Motorola Bendy Smartphone Launch Date in India: मोटोरोला ला रहा है, दुनिया का पहला फ्लेक्सिबल स्मार्टफ़ोन!

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version