Yamaha YZF-R3 नए अवतार में कहर बरसाने के लिए तैयार, नए फीचर के साथ होगी इस तारीख को लॉन्च – TaazaTime.com

Yamaha YZF-R3 नए अवतार में कहर बरसाने के लिए तैयार, नए फीचर के साथ होगी इस तारीख को लॉन्च

5 Min Read
Yamaha YZF-R3 shot

Yamaha YZF-R3 यह बाइक हाल ही में जापान में लॉन्च करी गई थी. इसके बाद इंडिया में इस बाइक का क्रेज बहुत बढ़ गया जिसके कारण यामाहा कंपनी ने पुष्टि करके बताया कि वह अपनी स्पोर्ट बाइक को बहुत जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाले हैं| यामाहा कंपनी ने इस बाइक को बाहर के देश में हुए एग्जीबिशन में भी रिवील किया था | आगे Yamaha YZF-R3 के बारे में और जानकारी दी गई है | 

Yamaha YZF-R3

यामाहा की तरफ से आने वाली यह बाइक एक स्पोर्ट बाइक के रूप में देखने मिलने वाली है. और यह बाइक 300 सीसी के सेगमेंट के साथ देखने मिलने वाली है | यह बाइक के फोटो में इस बाइक को ऑल ब्लैक कलर  के साथ  321 सीसी के सेगमेंट में देखा गया है. और बाइक एक्सपर्ट अनुसार यह बताया गया कि इस बाइक में 14 लीटर की टंकी और ट्विन सिलेंडर इंजन देखने मिलने वाले हैं और इस गाड़ी का कुल वजन 173 kg का है |

Yamaha YZF-R3 Launch Date in India 

यामाहा YZF-R3 बाइक की लॉन्च की बात करें तो, इस बाइक की लॉन्च डेट कंपनी की तरफ से आगे बढ़ती जा रही है, लेकिन बाइक एक्सपर्ट अनुसार यह बाइक भारतीय बाजार में 15 दिसंबर 2023 तक लांच होने की उम्मीद है |

Yamaha YZF-R3 side view

Yamaha YZF-R3 price

यामाहा YZF-R3 कम कीमत में आने वाली एक सपोर्ट बाइक है | बाइक एक्सपर्ट अनुसार इस बाइक की कीमत लगभग 3.50 लाख तक उम्मीद की जा रही है | 

Yamaha YZF-R3 Design

Yamaha YZF-R3

यामाहा YZF-R3 यह बाइक भारतीय बाजार में एक वेरिएंट और तीन कलर ऑप्शन के साथ देखने मिलने वाली है लाल, ब्लैक और ब्लू | इस बाइक को शानदार लुक देने के लिए इन्होंने आगे की तरफ तेल हेडलाइट,हेडलैंप,टिल्ट हैंडल, इंडिकेटर और बाइक की टंकी पर अलग-अलग यामाहा के लोगों, और एक बेहतरीन कलर कॉन्बिनेशन ब्लू,वाइट और ब्लैक के साथ इसको एक यूनिक लुक दिया है | जिसके कारण यह बाइक का क्रश भारतीय बाजार में बढ़ता चला जा रहा है | 

Yamaha YZF-R3 Feature

Feature

यामाहा YZF-R3 इस बाइक के खूबियां की तरफ नजर डाली जाए तो इसमें बेहतरीन खूबियां देखने मिलने वाली है, जैसे की 3 से 4 इंच की डिस्प्ले, एलईडी तेल हेडलाइट, हेडलैंप, मोबाइल कनेक्टिविटी, 6 गियरबॉक्स, डिजिटल ऑडोमीटर, डिजिटल स्पीडोमीटर और टेक्नो मीटर जैसे बहुत सी फीचर इस बाइक में देखने मिलने वाले हैं | 

FeatureSpecification
ABSDual Channel
Mobile ConnectivityNo
LED Tail LightYes
SpeedometerDigital
OdometerDigital
TripmeterDigital
Fuel GaugeYes
TachometerAnalogue
FEATURE

Yamaha YZF-R3 Engine

यामाहा YZF-R3 इस स्पोर्ट्स बाइक को पावर देने के लिए 321cc का  लिक्विड कूल्ड का स्टॉक का इंजन देखना मिलने वाला है और यह इंजन मैक्स पावर 29.6 Nm @ 9000 rpm की पावर को सपोर्ट करता है| इसी के साथ 26.31 kmpl की माइलेज निकाल करके देता है | 

FeatureSpecification
Engine TypeLiquid cooled, 4-stroke, 4-valve, DOHC
Engine Displacement321 cc
Max Torque29.6 Nm @ 9000 rpm
No. of Cylinders2
Cooling SystemLiquid Cooled
Valve Per Cylinder4
StartingSelf Start Only
Fuel SupplyFuel Injection
ClutchWet Multiple Disc
IgnitionTransistor controlled ignition
Gear Box6 Speed
Bore68 mm
Stroke44.1 mm
Compression Ratio11.2:1
Emission Typebs4
Highlight

Yamaha YZF-R3 Suspension and Brake

Yamaha YZF-R3 suspension

यामाहा YZF-R3 इस बाइक को और बेहतरीन बनाने के लिए इसमें दो सस्पेंशन का प्रयोग किया गया है. एक आगे की ओर टेलिस्कोप पिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे की ओर गैस शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन देखने मिलने वाले हैं | इसके अलावा बेहतरीन ब्रेकिंग के लिए आगे की ओर 298mm फ्रंट डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 220mm डिस्क ब्रेक दिया गया है | और इस बाइक की टॉप स्पीड 188 kmph की है |

Yamaha YZF-R3 Rivals 

Yamaha YZF-R3 के लांच होने के बाद इसका मुकाबला भारतीय बाजार में Kawasaki Ninja 300 और KTM 390 Duke जैसी बाइक से होगा | 

Share this Article
Follow:
मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं taazatime.com की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version