world cup 2023 से पहले आई निराश करने वाली खबर, मैच फिक्सिंग का दोषी पाया गया ये स्टार क्रिकेटर 

By Sudhir Kumar

Published On:

Follow Us
world cup 2023 से पहले आई निराश करने वाली खबर, मैच फिक्सिंग का दोषी पाया गया ये स्टार क्रिकेटर

world cup 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से भारत में होने जा रहा है। इसमें 10 टीमें पार्टिसिपेट कर रही हैं। इन 10 टीमों में भारत, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान शामिल है। इन टीमों से खिताबी मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा। इसी बीच वेस्टइंडीज टीम से एक निराश करने वाली खबर सामने आई है। वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर मार्लन सैमुअल्स को आईसीसी भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत दोषी पाया गया है। 

world cup 2023 से पहले आई निराश करने वाली खबर, मैच फिक्सिंग का दोषी पाया गया ये स्टार क्रिकेटर 
world cup 2023 से पहले मैच फिक्सिंग का दोषी पाया गया ये स्टार क्रिकेटर 

world cup 2023: इस खिलाड़ी को पाया गया दोषी 

वेस्टइंडीज के पूर्व स्टार खिलाड़ी मार्लन सैमुअल्स को एक स्वतंत्र भ्रष्टाचार रोधी न्यायाधिकरण की जांच के बाद अमीरात क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) भ्रष्टाचार रोधी अधिनियम के तहत चार अपराधों का दोषी पाया गया है। इससे पहले मार्लन सैमुअल्स दो बार वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा रह चुके है।  

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड की भ्रष्टाचार रोधी संहिता के तहत नामित भ्रष्टाचार रोधी अधिकारी की भूमिक में सितंबर 2021 में सैमुअल्स पर 2019 में टी10 लीग के दौरान भ्रष्टाचार रोधी संहिता के चार नियमों के उल्लंघन के आरोप लगाए थे।  सैमुअल उस समय वह कर्नाटक टस्कर्स टीम का हिस्सा थे। उन दोरान टीम की अगुआई साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज हाशिम अमला द्वारा किया जा रहा था।  

world cup 2023 से पहले आईसीसी ने एक प्रेस रिलीज में कहा, ‘मध्यस्थता पर फैसला लेने से पहले दोनों पक्षों की दलीलों पर विचार करेगी। उचित समय पर निर्णय लिया जाएगा। इससे पहले सैमुअल्स ने वेस्टइंडीज के ट्रिब्यूनल के समक्ष सुनवाई के अपने अधिकार का प्रयोग किया, जिसके बाद 42 वर्षीय को दोषी पाया गया। 

world cup 2023: सैमुअल के चार अपराध

अनुच्छेद 2.4.2 बहुमत निर्णय द्वारा – किसी प्रतिभागी को दिए गए या दिए गए किसी उपहार, धन, आतिथ्य या अन्य लाभ की प्राप्ति या लाने की संभावना वाली परिस्थितियों में नामित भ्रष्टाचार विरोधी अधिकारी को खुलासा करने में विफल रहने से क्रिकेट बदनाम होता है। खेल की बदनामी हो रही है.

अनुच्छेद 2.4.3 सर्वसम्मति निर्णय – भ्रष्टाचार निरोधक अधिकारी को 750 अमेरिकी डॉलर या उससे अधिक मूल्य के आतिथ्य की आधिकारिक रसीद का खुलासा करने में विफलता।

अनुच्छेद 2.4.6 सर्वसम्मत निर्णय– नियुक्त भ्रष्टाचार विरोधी अधिकारी द्वारा जांच में सहयोग करने में विफलता।

अनुच्छेद 2.4.7 सर्वसम्मत निर्णय– जांच से संबंधित जानकारी छिपाकर नामित भ्रष्टाचार निरोधक अधिकारी की जांच में बाधा डालना या देरी करना।

मार्लन सैमुअल्स का क्रिकेट करियर 

वेस्टइंडीज के मार्लोन सैमुअल्स के क्रिकेट करियर  में 71 टेस्ट, 207 वनडे और 67 टी20 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 11,134 रन बनाए है। इसके साथ ही वह 152 विकेट भी लिए है। इसके बाद सैमुअल्स ने नवंबर 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। 

ये भी पढ़ें:- एक्सीडेंट के बाद Rishabh Pant ने पहली बार उठाया बल्ला, लगाया जोरदार छक्का, गूंज उठा स्टेडियम, देखें video

ये भी पढ़ें:- IND vs IRE: इस क्रिकेटर का कैरियर 28 साल की उम्र में ही हुआ खत्म, T20 में ठोका था तूफानी शतक 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a comment