किसी भी फ़िल्म को जब Box Office पे रिलीज किया जाता है तब उनका हिट होना और फ्लॉप होना आम बात है और इस तरह हमे ये तो पता चल जाता है की फ़िल्म के टिकट को हम डॉयरेक्ट खरीद कर फ़िल्म देखने जाते है जो फ़िल्म अच्छी होगी वो अच्छी कमाई करेंगी और जो फ़िल्म अच्छी नही होगी वो फ़िल्म नही चलेगी लेकीन कबी आप ने सोचा है को आखिर में हो Film नही चल पाती है वो पैसा कैसे कमा लेती है इसके बहुत से तारिका है जिस से फिल्म OTT के माध्यम से पैसा कमा लेती है ।
Ott को कैसे मिला ग्रोथ?
कोरोना के दौरान जब सिनेमा घर बंद थे तब सब को घर पे थे और घर से बहार नही जाता था इस तरह से जो लोग घर पे पड़े रहते थे उनके खाली समय में OTT platform था जिस से लोग कॉन्टेंट को देख सकतें थे और इस तरह से लोगों के पास अच्छा कॉन्टेंट पहुंचा और लोग OTT platform ke दीवाने हो गए, इस OTT के फेम्श होने के बाद लोग अब ज्यादातर घर पे ही रह कर के किसी भीं फ़िल्म या वेब सीरीज को देख लेते है जिस से उनका समय भी बच जाता है और अच्छा कॉन्टेंट भी कंज्यूम कर लेते है Ott platform के माध्यम से बहुत लोगो को काम मिला और डायरेक्टर और प्रोड्यूसर को फ़िल्म रिलीज करने का मौका भी मिला अब तो कई फ़िल्म को डायरेक्ट OTT PLATFORM पर ही रिलीज कर दिया जाता है।

OTT कैसे काम करता है?
आप ott के बहुत से चैनल देखे होगें जिस पे लोग कॉन्टेंट देखते है जैसी की Hotstar,Zee 5, Amazon Prime, Netflix,Sony Liv, Ullu, जैसे बहुत से Ott platform है जहा पे आप कॉन्टेंट कंज्यूम कर सकतें है ott पे फ़िल्म, वेब सीरीज, शॉर्ट फिल्म म्यूजिक वीडियो जैसे कॉन्टेंट देखा जा सकता है ।
OTT Platform से पैसा कैसे कमाते हैं ?
जब भी आप किसी film, वेब सीरीज, सिरियल, को ott पे देखते है तो उसके लिए आपको उस प्लेटफॉर्म को पैसा देना पड़ता है Amazom prime, हॉटस्टार, Netflix, पर जो कॉन्टेन देखते है उसका पैसा आपको देना होता है आप subscription लेते समय per month में 150 रुपये या 200 रुपये देना पड़ता है ।
कई OTT platform ऐसा भी होता है जहा पे हम फ्री में कॉन्टेंटे देखते है जैसे की Mx Player, Amazon mini, इस जो भी कॉन्टेंट हम देखते है तो बिच में एड आते रहता है इसके लिए जो भी कंपनी एड को चलती है उसका पैसा देना पड़ता MX player, Amazon mini, जैसे फ्री वाले ott platform इस तरह से पैसा कमाते है जब भी कोई फ़िल्म सिनेमा घर में चल कर बंद हो जाती है तो उसके बाद फिल्म को Ott पे रिलीज करने के लिए तयियार किया जाता है और जो भी ott platform ज्यादा पैसा देता है तो वो film उस Platform उस का हो जाता है और हम लोग उस ott platform का फीस दे कर Film को देखते है और इंज्वॉय करते है तो इस तरह से ott platform पैसा कमाती है।
Realme के इस फोन में 100MP कैमरा के साथ 256GB ROM और 5000mAh धांसू बैटरी मात्र कीमत इतना में खरीदें