Volkswagen Taigun Trail Edition लॉन्च होने को तैयार, पहली टीजर आई सामने, कल होगा खुलासा  – TaazaTime.com

Volkswagen Taigun Trail Edition लॉन्च होने को तैयार, पहली टीजर आई सामने, कल होगा खुलासा 

5 Min Read
Volkswagen Taigun Trail Edition

Volkswagen Taigun Trail Edition 2023 : फॉक्सवैगन भारतीय बाजार में अपनी टाइगुन को स्पेशल ट्रेल संस्करण के साथ लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। जिसे की फॉक्सवैगन कल लॉन्च करने वाली है। नई फॉक्सवैगन टाइगुन ट्रेल संस्करण को एक कॉन्सेप्ट कार के रूप में ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित किया गया था, और अब कंपनी ने इसका पहला टीचर को जारी किया है। टाइगुन ट्रेल संस्करण में हमें कई कॉस्मेटिक परिवर्तन देखने को मिलने वाले हैं। यह एक GT Edge कलेक्शन का हिस्सा होने वाला है।  

Volkswagen Taigun Trail Edition  

Volkswagen Taigun Trail Edition

इस नए एडिशन में हमें कई कॉस्मेटिक परिवर्तन देखने को मिलते हैं, जैसे के सामने की तरफ और नीचे क्रोम की तरफ ऑल ब्लैक ग्रिल दिया गया है। जबकि इसके टायर प्रोफाइल में भी अब 16 इंच के ब्लैक आउट एलॉय व्हील्स के साथ पेश किया गया है। एसयूवी में ORVM के नीचे फेंदर पर ट्रायल एडिशन की बैचिंग और सी पिलर पर खास ग्राफिक का उपयोग हम देख सकते हैं। इसके साथी पीछे की तरफ भी ट्रायल एडिशन लिखा हुआ मिलता है। खास अपडेट के तौर पर इसे डीप ब्लैक पर्ल और कार्बन स्टील मैट ग्रे रंग विकल्प मिलने वाला है।  

Volkswagen Taigun Trail Edition Cabin  

cabin

अंदर की तरफ भी हमें कई कॉस्मेटिक परिवर्तन देखने को मिलने वाले हैं। इसमें विशेष संस्करण के तौर पर नए रंग विकल्प के साथ कुछ नई सुविधा की भी पेशकश की जाने वाली है। अंदर केबिन में काले चमड़े की सीटों के साथ रेड सिलाई का प्रयोग और सीटों पर Trail एडिशन की बैचिंग भी की गई है। इसके अलावा इसका केबिन वर्तमान संस्करण के समान ही रहने वाला है।  

Volkswagen Taigun Trail Edition Features list  

फॉक्सवैगन अपने खास संस्करण में कुछ अतिरिक्त सुविधाओं की पेशकश करेगी। जब की वर्तमान सभी फीचर्स आगे भी संचालित रहने वाले हैं। जीटी लाइन वेरिएंट के लिए इसमें खास 10.1 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 8 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, वायरलेस मोबाइल चार्जर, क्रूज कंट्रोल, आगे की तरफ हवादार सीट, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, इलेक्ट्रॉनिक वॉइस असिस्टेंट सनरूफ, एक यात्रियों के लिए ऐसी वेंट दिया गया है।  

features
AspectDetails
ModelVolkswagen Taigun Trail Edition 2023
Cosmetic Changes– Blacked-out grille
– 16-inch black alloy wheels
– Special graphics
Cabin Changes– Black leather seats with red stitching
– Trail Edition branding
Features– Infotainment system
– Wireless mobile charger
– Cruise control
– Ventilated front seats
– Sunroof
Safety Features– Six airbags
– Electronic stability control
– Tire pressure monitoring system
Engine– 1.5-liter turbo petrol engine
– 150 BHP
– 250 Nm of torque
Price in India (Estimate)– Expected to be INR 50,000 premium over the standard Taigun
Rivals– Hyundai Creta
– Kia Seltos Facelift
– Honda Elevate
– Toyota Hyryder
– Maruti Suzuki Grand Vitara
– Skoda Kushaq
– Citroen C3 Aircross
Taigun Trail Edition Highlight
Volkswagen Taigun Trail Edition

Volkswagen Taigun Trail Edition Safety features  

सुरक्षा फीचर्स के तौर पर इसमें सिक्स एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा, सभी पैसेंजर के लिए सीट बेल्ट रिमाइंडर और ISOFIX चाइल्ड सेट एंकर मिलने वाला है।  

Volkswagen Taigun Trail Edition Engine  

Volkswagen Taigun Trail Edition

बोनट के नीचे से 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन के साथ संचालित किया जाने वाला है, जो की 150 बीएचपी और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है, यह इंजन सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक और 7 स्पीड डक्ट गियरबॉक्स विकल्प के साथ आता है।  

Volkswagen Taigun Trail Edition Price in India  

वर्तमान में फॉक्सवैगन टाइगुन की कीमत 11.62 लाख रुपए से शुरू होकर 19.76 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है। वहीं पर GT line की कीमत 16.30 लाख रुपए एक्स शोरूम है। क्योंकि यह विशेष संस्करण होने वाला है, इसलिए इसकी कीमत 50,000 प्रीमियम होने की उम्मीद है।  

Volkswagen Taigun Trail Edition Rivals  

इसका मुकाबला भारतीय बाजार में किसी भी गाड़ी के साथ नहीं होने वाली है। लेकिन इसका नॉर्मल वेरिएंट का मुकाबला Hyundai creta, Kia Seltos Facelift, Honda Elevate, Toyota Hyryder, Maruti Suzuki Grand virata, Skoda Kushaq और Citroen C3 Aircross के साथ होता है।  

Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version