Volkswagen Taigun Trail Edition ने की धाकड़ एंट्री, बस इतनी कीमत पर Creta का करेंगी काम तमाम  – TaazaTime.com

Volkswagen Taigun Trail Edition ने की धाकड़ एंट्री, बस इतनी कीमत पर Creta का करेंगी काम तमाम 

6 Min Read
Volkswagen Taigun Trail Edition

Volkswagen Taigun Trail Edition Launched: फॉक्सवैगन भारतीय बाजार में अपनी पकड़ को बनाने के लिए, अपनी वर्तमान गाड़ियों को खास एडिशन के साथ अपडेट कर रही है। बीते कुछ दिनों में फॉक्सवैगन ने अपनी वर्टेक्स को भी मैट एडिशन के साथ भारतीय बाजार में पेश किया है। और अब कंपनी अपनी टाइगुन को भी एक नई खास ट्रेल एडिशन के साथ लॉन्च किया है। फॉक्सवैगन टाइगुन में हमें कहीं खास परिवर्तन देखने को मिलते हैं।

ट्रेल एडिशन में हमें कई स्थानों पर ग्राफिक्स का भी प्रयोग किया गया है। हालांकि इसके इंजन विकल्प में किसी प्रकार का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। यह अपने वर्तमान डिजाइन के साथ फीचर्स और सुरक्षा को आगे भी संचालित रखती है।  

Volkswagen Taigun Trail Edition

Volkswagen Taigun Trail Edition price in India  

फॉक्सवैगन टाइगुन ट्रेल एडिशन की कीमत भारतीय बाजार में 16.29 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है। आप इसकी बुकिंग ऑनलाइन वेबसाइट के माध्यम से या फिर अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर कर सकते हैं।  

Volkswagen Taigun Trail Edition Design  

Volkswagen Taigun Trail Edition

बाहरी परिवर्तन के रूप में ट्रेल एडिशन को कई कॉस्मेटिक परिवर्तन हैं। जैसे के सामने की तरफ क्रोम पट्टी के साथ ग्रिल को पूर्ण ब्लैक रंग विकल्प के साथ पेश किया गया है, और इसे नया 17 इंच का डायमंड कट एलॉय व्हील्स जो की पूर्ण ब्लैक के साथ दिया गया है। इसके अलावा सामने के फेंडर और पीछे फ्यूल फिलर कैप के बगल में ट्रेल एडिशन की बैचिंग भी की गई है।

इसके साथ पीछे की तरफ भी हमें कई कॉस्मेटिक ग्राफिक्स भी दी गई है, जो कि इस नॉर्मल संस्करण से अलग बनाती है। रियर प्रोफाइल में केवल ट्रेल एडिशन की बैचिंग की गई है। इन सब के अलावा यह अपने वर्तमान डिजाइन को आगे भी संचालित रख रही है।  

Volkswagen Taigun Trail Edition

Volkswagen Taigun Trail Edition Cabin  

अंदर की तरफ केबिन में हमें ट्रेल एडिशन की बैचिंग और लाल रंग की स्टिचिंग देखने को मिलता है। केबिन में कई स्थानों पर रेड एलिमेंट का प्रयोग किया गया है, जबकि शीट को काले रंग विकल्प में पेश है। अन्य केबिन वर्तमान संस्करण की सामान्य रहने वाला है। 

cabin
FeatureVolkswagen Taigun Trail Edition
Price in India (ex-showroom)Starting from INR 16 29 900
Design– Blacked-out front grille with chrome accents, 17-inch black diamond-cut alloy wheels, Unique cosmetic graphics on fenders and near rear fuel filler cap
Cabin– Unique badging and red stitching, Black seats, Red accents in the cabin
Features– 10.25-inch touchscreen infotainment system, 8-inch digital instrument cluster, Wireless Android Auto and Apple CarPlay, Dual-zone climate control, Electronic voice assistant, Sunroof, Height-adjustable driver’s seat, Rear AC vents,Wireless mobile charging, Premium music system, Ventilated front seats
Safety FeaturesSix airbags, electronic stability control, tire pressure monitoring system, hill haul assist, ABS with EBD, rear parking sensors with camera and ISOFIX child seat anchors
Engine– 1.5-litre turbocharged petrol engine, 150 bhp and 250 Nm of torque, Available with 6-speed manual and 7-speed DCT transmissions BS6 2.0 compliant (up to 20% ethanol blend)
Rivals– 1.5-litre turbocharged petrol engine, 150 bhp and 250 Nm of torque<br>- Available with 6-speed manual and 7-speed DCT transmissions BS6 2.0 compliant (up to 20% ethanol blend)
Taigun Trail Edition Highlight

Volkswagen Taigun Trail Edition Features list  

cabin

सुविधाओं में फॉक्सवैगन टाइगुन ट्रेल एडिशन को 10.25 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 8 इंच टच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। अन्य सुविधाओं में इसे ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक वॉइस असिस्टेंट सनरूफ, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, पीछे की यात्रियों के लिए ऐसी वेंट्स, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, बेहतरीन म्यूजिक सिस्टम और आगे की तरफ हवादार सीट दिया गया है।  

Volkswagen Taigun Trail Edition Safety features  

safety

सुरक्षा में एसयूवी को इसे सिक्स एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, ABS के साथ EBD, रियर पार्किंग सेंसर के साथ कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर जैसी सुरक्षा दी गई है।  

Volkswagen Taigun Trail Edition Engine  

engine

बोनट के नीचे फॉक्सवैगन टाइगुन ट्रेल एडिशन को संचालित करने के लिए 1.5 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन का प्रयोग किया जाने वाला है, यह इंजन 150 बीएचपी और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। गियरबॉक्स विकल्प में इसे सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 7 स्पीड DCT (डुएल क्लच ट्रांसमिशन) गियरबॉक्स मिलता है। इसका साथ इसके इंजन को भारत सरकार के नई BS6 2.0 नियम के तहत अपडेट किया गया है, जो कि अब 20% एथेनॉल मिश्रित ईंधन पर चलने के लिए तैयार है।  

Volkswagen Taigun Trail Edition Rivals  

टाइगुन ट्रेल एडिशन का कोई खास प्रतिबंध भारतीय बाजार में उपलब्ध नहीं है, लेकिन इसके नॉर्मल वेरिएंट का मुकाबला बाजार में कई बेहतरीन गाड़ियों के साथ होती है। जैसे की Hyundai Creta, Kia Seltos Facelift, Honda Elevate, Toyota Hyryder, Maruti Suzuki Grand virata, Skoda Kushaq, Citroen C3 Aircross शामिल है।  

Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version