Upcoming Electric SUVs of BYD, कंपनी ला रही हैं ये धमाकेदार इलेक्ट्रिक SUVs! – TaazaTime.com

Upcoming Electric SUVs of BYD, कंपनी ला रही हैं ये धमाकेदार इलेक्ट्रिक SUVs!

5 Min Read
image : Upcoming Electric SUVs of BYD

Upcoming Electric SUVs of BYD: चीन के पॉपुलर वाहन निर्माता कम्पनी BYD ने भारत में अपनी SUVs लांच करने की योजना पर काम कर रही है. जानकारी के लिए बता दे BYD ब्रांड दुनिया में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार्स की बिक्री करने के लिए जाना जाता है, जिसमे हालही में भारत में भी BYD सील लांच की थी. जिसे काफी अच्छा सपोर्ट मिला।

Upcoming Electric SUVs of BYD

अगर आप एक अच्छी रेंज में किफायती कीमत में electric car खरीदने की योजना बना रहे है, तो आपके लिए ये Upcoming Electric SUVs of BYD एक अच्छा विकल्प हो सकती है. दरअसल चीन की पॉपुलर वाहन निर्माता कम्पनी BYD अगले कुछ ही महीनों में भारत में EV पेश करने के लिए पूरी तैयारी कर चुकी है. इस लिस्ट में SEAL U, Seal Lion और BYD Tang का नाम शामिल है.

क्या है कम्पनी की योजना

जानकारी के लिए बता दे BYD अब भारत को अपनी कार्स की बिक्री के लिए काफी फायदेमंद मान रही है, क्योकि BYD की हालही में भारत में लॉन्च BYD Seal को भारत में काफी ज्यादा पसंद किया गया है, जिसके बाद कम्पनी ने भारत में अपनी और 3 SUV लांच करने पर काम शुरू कर दिया है। रिपोर्ट्स की माने तो BYD इंडियन ऑटोमोबाइल बाजार में 85% तक अपना कण्ट्रोल करना चाहती है. हालाँकि भारत में BYD का सीधा मुकाबला करने के लिए पहले से भारत की दिग्गज कम्पनी टाटा मोटर्स मजबूती के साथ जगह बनाये खड़ी है।

भारत में Electric Cars को असेंबल करने के लिए ब्रांड्स को सरकार को केवल 5% ही टैक्स देना होता है, जबकि इसके विपरीत ICE इंजन वाली रेगुलर कार्स को असेंबल करने पर सरकार 28% तक टैक्स वसूली करती है. जिसके कारण भारत में इलेक्ट्रिक कार्स की भारत में डिमांड काफी तेजी से बढ़ती ही जा रही है, इसी का फायदा उठाने के लिए BYD भारत में पैर फैला रही है।

यहाँ भी पढ़े : Komaki Flora Price in India, Features, Battery, Top Speed

BYD की मौजूदा Electric Cars

BYD देश का नहीं बल्कि पूरी दुनिया का सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार्स विक्रेता है, जिसे सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार्स बेचने के लिए भी जाना जाता है. इसका भारत में भी काफी दबदबा है, इसकी BYD सील के भारत में लांच होते है, महज 24 घंटे में 200 से भी अधिक यूनिट्स बुक हो गई थी। इस कार की अक्स शोरूम कीमत 41 लाख रूपये से शुरू होकर 53 लाख रूपये तक टॉप मोडल की जाती है। BYD सील की बुकिंग 1.25 लाख रूपये न्यूनतम में होती है.

जानकारी के लिए बता दे BYD सील अपने ब्रांड की तीसरी कार्स है जो भारत में लांच की गई थी। इससे पहले कम्पनी की Atto 3 SUV और E6 MPV भारत में बिक्री के लिए लिस्ट की जा चुकी है।

image : Upcoming Electric SUVs of BYD

यहाँ भी पढ़े : Mahindra Upcoming SUVs, महिंद्रा की ये 3 SUVs आते ही मचा देगी भौकाल!

Upcoming Electric SUV Overview

Features SEAL U SeaL Lion BYD Tang
Range520 km and 605 km225 km/h515 km
Price41-53L23-29L28 lakh
Battery73.0 kWh390 kW82.8 kWh
Top Speed175 km/h.225 km/h180 km/h
Launching Date05/03/242 March 2024Available
Source : Google

डीस्कलमेर : इस ब्लॉग में हमने Upcoming Electric SUVs of BYD की जानकारी दी है, जिसका सोर्स गूगल और न्यूज़ मीडिया है. हालाँकि इस लेख को हमने ध्यानपूर्वक लिखा है, लेकिन फिर भी इसमें किसी प्रकार की त्रुटि पाई जाती है तो आप हमे इसकी जानकारी दे सकते है. आप इस लेख को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते है।

FAQ-

Share this Article
जय श्री राम ! मेरा नाम महेश चौधरी है, और मैं जयपुर (राजस्थान) का रहने वाला हूँ। मैंने यूट्यूब के माध्यम से ऑनलाइन दुनिया में कदम रखा. जहां से पैसा कमाने में मुझे काफी वक्त लग गया. इसके बाद मैंने साल 2021 में ब्लॉग्गिंग शुरू की. जहाँ से मैं अभी काफी अच्छी कमाई कर रहा हूँ. मैं अपने ब्लॉग के माध्यम से ऑटोमोबाइल और फाइनेंस से जुडी जानकारी दुनिया तक पहुंचाता हूँ। मुझे तेज रफ़्तार गाड़ियों और शेयर मार्केट में काफी रूचि है।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version