TVS Raider 125 आ गई नए ऑफर और EMI प्लान के साथ मार्केट में मचाने धूम ले जाये घर बस इतनी कीमत पर – TaazaTime.com

TVS Raider 125 आ गई नए ऑफर और EMI प्लान के साथ मार्केट में मचाने धूम ले जाये घर बस इतनी कीमत पर

5 Min Read
TVS-RAIDER-

TVS Raider 125 New Year offer : नया साल आने की खुशी में बहुत सी कंपनी अपनी बाइक पे बेहद सारे ऑफर दे रही है, जैसे की एक्सचेंज ऑफर, बोनस, कैश डिस्काउंट, EMI प्लेन. इस समय अगर आप भी एक कम पैसों में आने वाली अच्छी माइलेज और लुक भारी बाइक ढूंढ रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए गुड न्यूज़ साबित हो सकती है. टीवीएस कंपनी ने अपनी बाइक पर बेहद अच्छी छूट और बहुत कम EMI प्लेन देने की पुष्टि कर दी है जिसमें आप सबसे कम EMI प्लान के साथ बाइक खरीद सकते हो | आगे TVS Raider 125 EMI प्लान  की और जानकारी दी गई है |

TVS RAIDER 125

TVS Raider 125 On road price

TVS Raider 125 यह बाइक एक कम पैसों में आने वाली लाजवाब बाइक है जो इतने पैसों में आपको एक शानदार लुक प्रदान करती है. इस बाइक की कीमत दिल्ली में 95,219 रुपए एक्स शोरूम से शुरू होकर 1.03 लाख रुपए ऑन रोड कीमत तक जाती है | टीवीएस कंपनी कि यह बाइक एक वेरिएंट और 10 कलर ऑप्शन के साथ भारतीय बाजार में उपलब्ध है | 

TVS Raider 125 full view

TVS Raider 125 EMI plan

टीवीएस रेडर इस बाइक के नए EMI प्लेन के बारे में जाने तो इसकी कीमत भारतीय बाजार में 1.09 लाख रुपया ऑन रोड कीमत है. और इस बाइक को आप सबसे कम EMI प्लेन के साथ भी खरीद सकते हैं, इस EMI प्लेन में 9000 रुपए की डाउन पेमेंट करके 36 महीने की किस्त बनवा सकते हैं.  इसमें हर महीने 3,162 रुपए की किस्त जमा करनी होगी और इसमें बैंक का इंटरेस्ट रेट 9.7 का आएगा और टोटल बैंक लोन अमाउंट 98,408 रुपए का होगा | 

हालाँकि ध्यान दे की यह EMI प्लान आपके शहर और डीलरशिप के आधार पर अलग हो सकते हैं, हमारा अनुरोध की अधिक जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क करें । 

TVS Raider 125 Feature

Display

टीवीएस रेडर 125 के खूबियां की बात करें तो इसमें बेहद से फीचर देखने मिलते हैं जैसे की 5 इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जिसमें स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर,टेकोमीटर, गियर पोजीशन, ऑडोमीटर,इंजन गेज, सर्विस इंडिकेटर, क्लॉक जैसे रीड आउट को दर्शाता हैं। इसके अलावा इस बाइक के सेफ्टी फीचर में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, वॉइस एसिस्ट नेविगेशन सिस्टम,  इसके टीवीएस स्मार्टएक्सकनेक्ट सिस्टम के साथ वॉइस एसिस्ट, इनकमिंग कॉल और मैसेज नोटिफिकेशन जैसे शानदार फीचर देखने मिलते हैं. और इस बाइक में मोबाइल चार्जिंग का स्टाल भी दिया जाता है | 

FeatureSpecification
Instrument ConsoleDigital
Bluetooth ConnectivityYes
NavigationYes
Call/SMS AlertsYes
USB Charging PortYes
Music ControlYes
SpeedometerDigital
TripmeterDigital
OdometerDigital
TVS SmartXonnectYes
Voice AssistYes
Ride ReportYes
ETFi TechnologyYes
IntelliGOYes
Ambient SensorYes
Human Machine InterfaceOperation
Weather UpdatesYes
Sports UpdatesYes
Seat TypeSplit
ClockYes
Passenger FootrestYes
Underseat StorageYes
Highlight

TVS Raider 125 Engine

Engine

TVS Raider 125 बाइक को पावर देने के लिए पावरफुल इंजन जो 124.8 सीसी सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड, तीन-वाल्व  इंजन से संचालित किया गया है. यह इंजन 7,500 आरपीएम पर 11.2bhp की पावर और 6,000 आरपीएम पर 11.2nm की पिक टॉक की पावर जनरेट करती है। इस बाइक में पांच पांच गियर बॉक्स दिए जाते हैं और इस बाइक की टॉप स्पीड 99 kmph की है. और यह बाइक 10 लीटर की टंकी के साथ 56.7 kmpl का माइलेज निकाल करके देती है | 

TVS Raider 125 suspension and Brake

TVS Raider 125 के सस्पेंशन कार्य को करने के लिए इस बाइक में दो सस्पेंशन दिए जाते हैं. आगे की ओर टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन और पीछे की तरफ प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर मोनो-शॉक सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया हैं। 

इसके अलावा बेहतरीन ब्रेकिंग के लिए इसके बेस वेरिएंट में दोनों पहियों पर ड्रम ब्रेक को लगाया गया है। और इसके टॉप वैरियंट में आपको आगे की ओर 240mm डिस्क ब्रेक और पीछे की तरफ 130mm ड्रम ब्रेक को जोड़ा गया है।

TVS Raider 125 Rivals 

TVS Raider 125 का मुकाबला भारतीय बाजार में Bajaj pulsar 125 और Honda SP 125 से होता है। 

Share this Article
Follow:
मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं taazatime.com की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version