TVS Ntorq 125 Specification, Feature and EMI plan – TaazaTime.com

TVS Ntorq 125 Specification, Feature and EMI plan

5 Min Read
TVS Ntorq 125

TVS Ntorq 125 : भारतीय बाजार की एक और बहुत शानदार स्कूटी जिसका नाम टीवीएस एंड टॉक है. यह स्कूटी अपनी शानदार स्टाइल और अट्रैक्टिव लुक की वजह से भारत में बहुत ही ज्यादा फेमस हो रही है. और इस बाइक में एक स्पोर्ट्स रेसिंग की तरह इंजन दिया जाता हैजो की 125 सीसी का है. और उसके साथ ही यह स्कूटी 6 वेरिएंट और 14 कलर ऑप्शन के साथ आती है. जिसमें कंपनी द्वारा बहुत शानदार शानदार कलर्स दिए जाते हैं. अगर इस स्कूटी को आप खरीदना चाहते हैं तो आगे इसके काम किस्तों की ईएमआई प्लान की जानकारी दी गई है. 

TVS Ntorq 125

TVS Ntorq 125 On Road price

टीवीएस एंड टॉक 125 के ऑन रोड कीमत की बात करें तो इसके पहले वेरिएंट की कीमत 99,761 लाख रुपया हैं. और इसके दूसरे वेरिएंट की कीमत 1,04,657 लाख रुपया हैं. और इस स्कूटी के तीसरे वेरिएंट की कीमत 1,09,110 लाख रुपया हैं. और इस स्कूटी के सबसे महंगे वेरिएंट की कीमत 1,11,361 लाख रुपया हैं. 

FeatureDescription
Engine Capacity124.8 cc
Mileage41 kmpl
Kerb Weight118 kg
Seat Height770 mm
Fuel Tank Capacity5.8 litres
Max Power9.25 bhp
Highlight

TVS Ntorq 125 EMI Plan

इस मार्च के महीने में अगर आप इस टीवीएस एंटॉरक को खरीदना चाहते हैं. और आपके पास इतने नगर पैसे नहीं है. तो आप इसको कम किस्तों पर भी खरीद सकते हैं. जिसमें की ₹10000 की डाउन पेमेंट करके अगले 3 सालों के लिए 9.7 परसेंट ब्याज दर के साथ 2,819 हजार रुपए प्रति महीने की किस्त पर अपने घर ले जा सकते हैं. 

TVS Ntorq 125 Feature list

TVS अगर इस टीवीएस एंड टॉक के सुविधा की बात करें तो इसमें बहुत से फीचर दिए जाते हैं. जैसे की,  कॉल अलर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एसएमएस अलर्ट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, नेवीगेशन सिस्टम,  ट्रिप मीटर,स्पीडोमीटर ओडोमीटर, एयर फिल्टर, समय देखने के लिए क्लॉक, सीट के अंदर स्टोरेज  और इसके अन्य फीचर में एलईडी हेडलाइट, एलइडी तैल लाइट, टर्न सिंगल लैंप बल्ब जैसे बहुत से फीचर इस स्कूटी में दिए जाते हैं. 

TVS Ntorq 125
FeatureDescription
Bluetooth ConnectivityAllows wireless connection to other devices
NavigationProvides navigation assistance
Call/SMS AlertsAlerts for incoming calls and messages
USB Charging PortAllows charging of devices via USB
SpeedometerDigital display of current speed
TripmeterDigital display of trip distance
OdometerDigital display of total distance traveled
Shutter LockSecure locking mechanism for the vehicle
Air FilterPaper + Foam Filter
TVS Smart XonnectConnectivity features with TFT display
Smart XtrackTracking features for various parameters
Smart XtalkCommunication features
Acceleration8.9 seconds for acceleration from 0 to top speed
Seat TypeSingle
Body GraphicsDecorative graphics on the body of the vehicle
ClockDigital clock display
Passenger FootrestFootrest for passenger comfort
Carry hookHook for carrying bags or other items
Underseat storage22 liters of storage capacity under the seat
Highlight

TVS Ntorq 125 Engine

अगर इस एंड टॉक के इंजन की बात करें तो इसमें 124.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर,फॉर स्टॉक फ्यूल इंजेक्टेड,एयर कूल्ड स्पार्क इग्निशन इंजन दिया जाता है. और इसकी मैक्सटॉर्क 10.5 Nm की शक्ति के साथ 5500 rpm की टॉर्क पावर जेनरेट करके देता है. इस इंजन की मैक्स पावर 9.38 PS के साथ 7000 rpm की मैक्स पावर प्रोड्यूस करके देता है. 

TVS Ntorq 125 Suspension and brake

टीवीएस एंटॉरक 125 के सस्पेंशन और ब्रेक के कार्य को करने के लिए आगे की ओर टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक सस्पेंशन और पीछे की और टॉगल लिंक गैस फिल्टर हाइड्रोलिक सस्पेंशन की सुविधा इसमें दी जाती है. और ब्रेकिंग के कार्य को करने के लिएआगे के पहिए पर डिस्क ब्रेक और पीछे के पहिए पर ड्रम ब्रेक की सुविधा दी जाती है. 

TVS Ntorq 125 Rivals

टीवीएस एंटॉरक 125 का मुकाबला भारतीय मार्केट में  TVS जुपिटर, एक्टिवा 6G, जैसे और स्कूटी से होता है

इस पोस्ट को भी पढ़े :2025 KTM 390 Adventure Price In India & Launch Date: Engine, Design, Features

इस पोस्ट को भी पढ़े :TVS Apache RR 310 specification price and EMI plan 

Share this Article
Follow:
मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं taazatime.com की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version