TVS Creon Electric Scooter Launch Date: ऐसा स्कूटर पहली बार इंडिया में – TaazaTime.com

TVS Creon Electric Scooter Launch Date: ऐसा स्कूटर पहली बार इंडिया में

5 Min Read
TVS Creon Electric Scooter

TVS Creon Electric Scooter Launch Date: अगर आप सभी मेरी तरह टीवीएस (TVS) कंपनी की गाड़ियों के फैन है, और इस कंपनी की गाड़ियों का इंतजार करते हैं, तो आप सबके लिए खुशखबरी टीवीएस कंपनी लॉन्च कर रही है. अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर जिसका नाम है. TVS Creon यह एक पूरी इलेक्ट्रिक स्कूटर है. जोकी लाल और सफेद रंग से मिलकर एक शानदार बाइक के लुक में टेस्टिंग के समय देखा गया है. 

TVS Creon स्कूटर की हाइट के बारे में बात करें तो इसमें आपको 1124mm की हाइट मिलती है. इसी के साथ में 800mm की चौड़ाई दी जा रही है, और साथ में ही 1733 की लंबाई की सुविधा आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच होने के बाद आप सबको देखने मिलेगी.

TVS Creon Electric features

टीवीएस कंपनी हर बार बहुत बेहतरीन फीचर के साथ अपनी गाड़ियां बाजार में उतरती है, इस बार भी उन्होंने फीचर के मामले में कोई कमी नहीं छोड़ी है, और इस स्कूटर में आपको 7-8 इंच की बड़ी डिस्प्ले देखने मिलती है, और उसमें बहुत सारे मोड्स और फीचर की सुविधा देखने मिलेगी,और इस बार टीवीएस कंपनी ने ने स्मार्ट वॉच की कनेक्टिविटी की सुविधा भी उपलब्धि करी है. TVS Creon स्कूटर में हेडलाइट की जगह इस बार इन्होंने टेल लाइट आती है, वह इस स्कूटर को यूनिक लुक बनता है.

Riding Range80 km
Top Speed115 km/h
Charging Time3-4 hours
Acceleration (0-60 km/h)5.1 s
Motor Power8 kW
BatteryLithium Ion
Battery SwapableNo
Home ChargerPaid
App AvailabilityYes
Motor Warranty1 year
Battery Warranty3 years
Vehicle Warranty1 year
Charger Warranty1 year
License & RegistrationRequired

TVS Creon की सीट की बात करें तो इसमें 780mm की बड़ी सीट मिलती है. जिसमें आप दो जान आराम से बैठ सकते हैं, और सीट के नीचे आपको अच्छा खासा स्टोरेज मिलता है, जिसमें आप अपना जरूरी समान और हेलमेट रख सके हैं.

TVS Creon Electric launch in India

TVS Creon  स्कूटर की  लॉन्च की बात करें तो स्कूटर की टेस्टिंग चल रही है, और अभी कि दुबई में एग्जिबिशनमें दिखाया गया और टीवीएस कंपनी स्कूटर के टीजर लॉन्च कर रहे हैं, TVS कंपनी द्वारा यह बताया जा रहा है, कि 2025 अक्टूबर तक यह स्कूटर भारत और सभी देशों में उतार दिया जाएगा.

TVS Creon Electric Price 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात करें टीवीएस कंपनी द्वारा यह बताया जा रहा है, इस स्कूटर को ₹1.2 लाख की कीमत के साथ लॉन्च होने की उम्मीद है.

TVS Creon Electric battery 

TVS Creon स्कूटर में आपको तीन लिथियम की बैटरी देखने मिलेगी और इस बैटरी का पूरा चार्ज होने में 3-7 घंटे का समय लगता है. यह बैटरी एक बार चार्ज होकर 80 किलोमीटर की सवारीआप आराम से इस स्कूटर से कर सकते हैं, और TVS Creon की टॉप स्पीड 115 km तक जाती है.

TVS Creon Electric Design

TVS Creon स्कूटर की डिजाइन की बात करें तो यह स्कूटर डिजाइनिंग के मामले में लाजवाब है, और इस स्कूटर को सबसे ज्यादा शानदार लुक इसकी टिल्ट लाइट देती है जो की हैंडल के सामने लगी है, और यह एक बाइक के लुक लोक के साथबाजार में आएगी.

TVS Creon Electric suspension and brake

TVS Creon स्कूटर के टेस्टिंग के समय यह देखा गया है, की की इस स्कूटर में दो हैवी सस्पेंशन देखने को मिलते हैं. ब्रेक की बात करें, तो पहले पहिए में आपको डिस्क ब्रेकदेखने मिलता है, पीछे के पहिए में रेयर ब्रेक देखने मिलता है, जो की टायर के साथ बहुत अच्छी ग्रिप बनाकर रखते हैं.

highlight

TVS Creon Electric TYRE

TVS Creon स्कूटर की टेस्टिंग के समय यह देखा गया कि इस स्कूटर में 12 इंच के ट्यूबलेस (tubeless) टायर मिलते हैं, और यह टायर रोड के साथ बहुत अच्छी ग्रिप बनाकर चलते हैं, इसमें फिसलने का कोई डर नहीं होता|

TVS Creon Electric Rivals

TVS Creon स्कूटर की तरह मिलने वाले स्कूटर की बात करें तो वह भी एक बाइक के लुक के साथ आते हैं. जिसका नाम है, Ola S1 Pro, और TVS X electric scooter से मिलते जुलते स्कूटर है, जो भारतीय बाजार में पहले ही उतर चुके हैं.

Share this Article
Follow:
मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं taazatime.com की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version