Toyota Urban Cruise Taisor: टोयोटा लगातार भारतीय बाजार में अपनी भारत को बढ़ाने के लिए प्रयास कर रही है। टोयोटा भारतीय बाजार में अपनी नई कॉन्पैक्ट एसयूवी Toyota Urban Cruise Taisor को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है, जिस की Maruti Suzuki Fronx पर आधारित कर तैयार किया जाने वाला है। टोयोटा टीजर भारतीय बाजार में सफलता का दरवाजा खोलने वाली गाड़ी हो सकती है।
वर्तमान में भारतीय बाजार में सबसे अधिक बिक्री कॉन्पैक्ट एसयूवी गाड़ियों की हो रही है। और लगातार इसकी संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। और आने वाले समय में भी कंपैक्ट और माइक्रो कंपैक्ट एसयूवी का ही दबढबा कायम रहने वाला है। इसके अलावा भी मारुति सुजुकी फ्रोंक्स भारतीय बाजार में एक हिट गाड़ी साबित हुई है। इसकी हर महीना 7000 से 10000 यूनिटों की डिलीवरी की जा रही है। और इसी तरह का समान संख्या हमें टोयोटा टैसर में भी देखने को मिल सकता है।
वर्तमान में Toyota Urban Cruise के बंद होने के बाद से टोयोटा के पास वर्तमान में इस सेगमेंट में कोई भी गाड़ी नहीं है। Toyota Urban Cruise Taisor इस कमी को पूरा कर सकती है।
Toyota Urban Cruise Taisor trademark
टोयोटा ने कुछ में पहले ही एक और ट्रेडमार्क दायर किया है, जिसमें की टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर का नाम शामिल है। टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर , टोयोटा और मारुति के बीच हुई पार्टनरशिप के साथ शुरू किया जाने वाला है। टोयोटा और मारुति के बीच हुई पहली पार्टनरशिप में टोयोटा ने मारुति की बलेनो पर आधारित अपनी ग्लैंजा को भारतीय बाजार में पेश किया है। और इसके बाद हमें लगातार कई अन्य गाड़ियां भी देखने को मिली है।
Toyota Urban Cruise Taisor Design
टोयोटा अर्बन क्रूजर टैसर का डिजाइन काफी हद तक मारुति फ्रोंक्स के समान ही होने वाला है। हालांकि इसमें कई अन्य परिवर्तन हमें देखने को मिलने वाले हैं। इसमें सामने की तरफ नया डिजाइन किया गया फ्रंट ग्रील और बंपर के साथ नई एलइडी डीआरएल यूनिट और एलईडी हेडलाइट यूनिट मिलने वाला है। इसके अलावा भी इसे नया डिजाइन किया गया एलॉय व्हील भी मिलने वाला है। पीछे की तरफ बीच में नया डिजाइन किया गया बंपर के साथ नई एलइडी टेल लाइट यूनिट और स्किड प्लेट होगा। हालांकि बहुत हद तक यह फ्रोंक्स से सामान्य रखने वाला है।
Toyota Urban Cruise Taisor Cabin
अंदर की तरफ भी इसे नया डिजाइन किया गया केबिन के साथ केंद्रीय कंसोल और डैशबोर्ड लेआउट मिलने वाला है। टोयोटा टैसर को अंदर की तरफ नई प्रीमियम लैदर सेट मिलने वाली है। केबिन में काफ़ी हद तक फ्रोंक्स से काफी ज्यादा मिलता जुलता होने वाला है।
Toyota Urban Cruise Taisor Features
सुविधाओं में भी मारुति फ्रोंक्स के ही तरह फीचर्स मिलने की संभावना है। उम्मीद है कि टोयोटा इसे कुछ और फीचर्स के साथ संचालित कर सकती है। वर्तमान में फ्रोंक्स में सुविधा के तौर पर 9 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। अन्य हाईलाइट में हेड ऑफ डिस्प्ले, हाइट एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पीछे की यात्रियों के लिए ऐसी वेंट्स दिए गए हैं।
Toyota Urban Cruise Taisor Safety features
सुरक्षा फीचर्स के तौर पर टोयोटा टीचर को सिक्स एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल हॉल एसिस्ट, रिवर्स पार्किंग कैमरा के साथ सेंसर और 360 डिग्री कैमरा मिलने वाला है।
Toyota Urban Cruise Taisor Engine
बोनट के नीचे से मारुति फ्रोंक्स का ही इंजन विकल्प का प्रयोग किया जाने वाला है। 1.0 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन जो की 100 बीएचपी और 148 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प माइल्ड हाइब्रिड तकनीकी के साथ पेश होती है। इसके अलावा 1.2 लीटर ड्यूल जेट पेट्रोल इंजन जो की 90 बीएचपी और 113 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश की जाती है।
इन सब के अलावा इस सीएनजी संस्करण में भी पेश किया जाता है, जहां पर 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन 70.5 बीएचपी और 98.5 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प केवल 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ पेश की जाती है।
Toyota Urban Cruise Taisor Mileage
उम्मीद है कि इंजन समान होने के कारण माइलेज भी काफी हद तक समान मिलने वाला है। नीचे मारुति के द्वारा दवा की गई माइलेज के बारे में निम्नलिखित तौर पर जानकारी दी गई है।
Variant | Mileage (Kmpl/Kg) |
---|---|
1-litre MT | 21.5 kmpl |
1-litre AT | 20.1 kmpl |
1.2-litre MT | 21.79 kmpl |
1.2-litre AMT | 22.89 kmpl |
1.2-litre CNG | 28.51 km/kg |
Toyota Urban Cruise Taisor Price in India
टोयोटा टैसर की कीमत भारतीय बाजार में 7 लाख रुपए से शुरू होकर 15 लाख रुपए एक्स शोरूम के बीच होने की उम्मीद है। जबकि मारुति फ्रोंक्स की कीमत भारतीय बाजार में 7.46 लाख रुपए से शुरू होकर 13.3 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली रखी गई है
Toyota Taisor Launch Date in India
टोयोटा टैसर को भारतीय बाजार में अगले साल किसी समय पेश किया जा सकता है। हालांकि अभी तक इसका केवल ट्रेडमार्क और कुछ जासूसी छवियां ही सामने आई है।
Toyota Urban Cruise Taisor Compitation
लॉन्च होने के बाद इसका मुकाबला मुख्य द्वार पर मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के अलावा सब कॉन्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट के साथ होने वाली है। जैसे की Tata Nexon facelift, Hyundai Venue, Renault Kiger, Nissan magnite, Kia Sonet हैं।