Toyota Hyryder खरीदने का है प्लान, तो करना पड़ सकता है लंबा इंतजार, अभी देखे सारी जानकारी – TaazaTime.com

Toyota Hyryder खरीदने का है प्लान, तो करना पड़ सकता है लंबा इंतजार, अभी देखे सारी जानकारी

6 Min Read
Toyota Hyryder (1)

Toyota Hyryder Waiting Period: अगर आप भी नए साल की शुरुआत के साथ टोयोटा हाइलाइटर लेने की सोच रहे हैं, तो यह पोस्ट आपके लिए होने वाला है। वर्तमान में टोयोटा हाईराइडर पर एक लंबी प्रतीक्षा अवधि चल रही है, जिसकी जानकारी हम आपको आगे पोस्ट में देने वाले हैं।

टोयोटा हाईराइडर भारतीय बाजार में आने वाली एक बेहतरीन कंपैक्ट एसयूवी है, जो कि मोबाइल हाइब्रिड तकनीकी और स्ट्रांग हाइब्रिड तकनीकी के साथ आती है। टोयोटा हाइलाइटर का मुकाबला भारतीय बाजार में मुख्य रूप से हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस जैसी गाड़ियों के साथ होती है।

Toyota Hyryder (1)

Toyota Hyryder Waiting Period

वर्तमान में टोयोटा हाईराइडर के सीएनजी वेरिएंट के लिए प्रतीक्षा अवधि 65 सप्ताह की है, जबकि इसके स्मार्ट हाइब्रिड के लिए प्रतीक्षा अवधि 48 सप्ताह और पूर्ण रूप से हाइब्रिड वेरिएंट के लिए प्रतीक्षा अवधि 26 सप्ताह की है।

Toyota Hyryder Price in India

टोयोटा हाईराइडर की कीमत भारतीय बाजार में 10.56 लाख रुपए से 20 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली है। और कुछ समय पहले ही इसकी कीमत अपना 25,000 की बढ़ोतरी हुई है।

इसे भारतीय बाजार में कुल चार वेरिएंट के अंदर पेश किया जाता है, जिसमें कि E, S, G और V हैं। सीएनजी वेरिएंट को S ओर G ट्रिम के अंदर पेश किया जाता हैं। यह एक पूर्ण 5 सीटर एसयूवी हैं।

इसके अलावा इसे 11 रंग विकल्प में पेश किया जाता है, जिसके बारे में नीचे निम्नलिखित तौर पर जानकारी दी गई है।

Color OptionsMonotone ShadesDual-tone Shades
1. Cafe WhiteCafe WhiteSportin Red with Midnight Black, Cafe White with Midnight Black
2. Enticing SilverEnticing SilverEnticing Silver with Midnight Black
3. Gaming GreyGaming Grey
4. Sportin RedSportin Red
5. Midnight BlackMidnight Black
6. Cave BlackCave Black
7. Speedy BlueSpeedy BlueSpeedy Blue with Midnight Black
colours

Toyota Hyryder Features list

features

सुविधाओं में इसे 9 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा मिलती है। अन्य हाईलाइट में इसे हेडउप डिस्प्ले, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ स्मार्ट कार कनेक्टिविटी, कई रंग विकल्पों के साथ एंबिएंट लाइटिंग, पैदल शिफ्टर, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल और प्रीमियम साउंड सिस्टम मिलता है।

CategoryDetails
Price (Ex-showroom Delhi)Rs 10.86 lakh to Rs 20 lakh
VariantsE, S, G, V (CNG available on S and G trims)
Seating Capacity5-seater configuration
Engine Options– 1.5-litre mild-hybrid system (103PS/137Nm) with 5-speed manual or 6-speed automatic transmission (FWD and AWD)
– 1.5-litre strong-hybrid system with 116PS, e-CVT transmission (FWD)
– CNG variant uses the mild-hybrid engine with a 5-speed manual transmission (Claimed fuel efficiency: 26.6km/kg)
Features– 9-inch touchscreen infotainment unit
– Ventilated front seats
– Smartphone and smartwatch connectivity
– Ambient lighting
– Paddle shifters
– Heads-up display
– Wireless phone charger
– Panoramic sunroof
Safety Features– Up to six airbags
– ABS with EBD
– Tyre pressure monitoring system (TPMS)
– Vehicle stability control (VSC)
– All-wheel disc brakes
– 360-degree camera
Highlight
cabin

Toyota Hyryder Safety features

सुरक्षा फीचर्स के तौर पर इसे सिक्स एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ABS के साथ EBd, सभी चक्रों के लिए डिस्क ब्रेक की सुविधा, रिवर्स पार्किंग सेंसर और 360 डिग्री कैमरा मिलता है।

हालांकि उम्मीद है कि Toyota 2024 में इसे ADAS तकनीकी के साथ भारतीय बाजार में लैस किया जाएगा।

Toyota Hyryder Engine

बोनट के नीचे इसे दो इंजन विकल्पों के साथ संचालित किया जाता है। 1.5 लीटर माइल्ड हाइब्रिड इंजन जो की 103 बीएचपी और 137 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसके अलावा 1.5 लीटर स्ट्रांग हाइब्रिड इंजन जो की 116 बीएचपी की कंबाइंड शक्ति जनरेट करती है। दोनों इंजन विकल्पों को स्टैंडर्ड तौर पर पांच स्पीड मैनुअल गियर बॉक्स मिलता है। इसके अलावा इसे सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ फ्रंट व्हील ड्राइव तकनीकी की सुविधा भी दी गई है। और इन सब के अलावा भी इसे CVT तकनीकी के साथ लैस किया गया है जो की फ्रंट व्हील ड्राइव तकनीकी मिलती है।

engine

सीएनजी संस्करण में भी यही इंजन व्हीकल का प्रयोग किया जाता है, जो की पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। सीएनजी संस्करण मैं यह 26.6 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है।

Toyota Hyryder Rivals

इसका मुकाबला भारतीय बाजार में मुख्य रूप से Hyundai Creta, Kia Seltos Facelift, Honda Elevate, Maruti Suzuki Grand virata, Skoda Kushaq, और Citroen C3 Aircross के साथ होता है।

Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version