Toyota Fortuner की कीमतों में आया बड़ा बदलाव, कंपनी ने बढ़ा दी कीमत, अब इतने रुपए की जरूरत  – TaazaTime.com

Toyota Fortuner की कीमतों में आया बड़ा बदलाव, कंपनी ने बढ़ा दी कीमत, अब इतने रुपए की जरूरत 

5 Min Read
Toyota Fortuner

Toyota Fortuner Price Hike: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने भारतीय बाजार में अपनी सबसे ज्यादा पॉपुलर और बड़ी एसयूवी में सबसे ज्यादा बिक्री पर उपलब्ध करने वाली टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमतों में फिर से एक बार बढ़ोतरी करती है। टोयोटा फॉर्च्यूनर का इस्तेमाल भारतीय बाजार में बड़े से बड़े बिजनेस, नेता और यूट्यूब भी करते हैं। इसी के साथ टोयोटा फॉर्च्यूनर आज हर किसी की ड्रीम कार भी बनी हुई है। लेकिन कंपनी इसकी कीमत मे लगातार बढ़ोतरी कर रही है। आगे इसकी नई कीमतों के बारे में जानकारी दी गई हैं।  

Toyota Fortuner

Toyota Fortuner new price list  

टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत 4×4 वेरिएंट के लिए 70,000 रुपए बढ़ा दी गई है, वहीं पर इसके 4×2 वेरिएंट के लिए 44,000 की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। अब टोयोटा फॉर्च्यूनर की कीमत भारतीय बाजार में 33 लाख रुपए से शुरू होकर 51 लाख रुपए एक्स शोरूम दिल्ली तक जाती है। नीचे इसकी कीमतों के बारे में निम्नलिखित तौर पर जानकारी दी गई है।  

VariantNew ex-showroom priceQuantum of price hike
4×2 MT PetrolRs. 33,43,000Rs. 44,000
4×2 AT PetrolRs. 35,02,000Rs. 44,000
4×2 MT DieselRs. 35,93,000Rs. 44,000
4×2 AT DieselRs. 38,21,000Rs. 44,000
4×4 MT DieselRs. 40,03,000Rs. 70,000
4×4 AT DieselRs. 42,32,000Rs. 70,000
GR-SRs. 51,44,000Rs. 70,000
ex-showroom price Delhi

Toyota Fortuner Engine  

Toyota Fortuner

फॉर्च्यूनर को भारतीय बाजार में दो शक्तिशाली इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जाता है। 1.7 लीटर पेट्रोल इंजन जो की 166 बीएचपी और 245 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। जबकि दूसरा 2.8 लीटर टर्बो डीजल इंजन जो की 204 बीएचपी और 500 एनएम का टॉर्क जनरेट करती। पेट्रोल इंजन विकल्प को स्टैंडर्ड तौर पर पांच स्पीड मैनुअल और सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मिलता है, जबकि डीजल इंजन विकल्प को सिक्स स्पीड मैनुअल और सिक्स स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की सुविधा मिलती है।  इसके साथ गाड़ी में बेहतरीन ड्राइविंग के लिए 4×4 तकनीकि की भी पेशकश की जाती है, जो कि इस आसन लेवल पर ऑफ रोडिंग करने में मदद करती है।  

Toyota Fortuner Variant and Cabin  

टोयोटा फॉर्च्यूनर को भारतीय बाजार में कुल दो वेरिएंट के अंदर पेश किया जाता है। Standard वेरिएंट और GS वेरिएंट। इसके अलावा इसे एक और Legender वेरिएंट के अंदर भी पेश किया जाता है, यह एक प्रॉपर सेवन सीटर एसयूवी है।  

cabin

इसका केबिन काफी हद तक ओल्ड स्कूल के समान ही रखा गया है, हालांकि अंदर में कई प्रीमियम फीचर्स की पेशकश की जाती है, इसके साथ कई स्थानों पर सॉफ्ट टच के सुविधा भी मिलती है। आरामदायक यात्रा के लिए कंपनी इसमें बेहतरीन क्वालिटी का लेदर सीट का उपयोग करती है।  

FeatureDescription
Engine Options2.7L 4-cylinder petrol, 2.8L 4-cylinder diesel
Transmission6-speed automatic, 5-speed manual
Seating Capacity7 passengers (3 rows)
Four-Wheel DriveAvailable (4×4)
Infotainment SystemTouchscreen with Apple CarPlay and Android Auto
Safety FeaturesMultiple airbags, ABS, EBD, Vehicle Stability Control
Towing CapacityUp to 3,000 kg (6,614 lbs)
Fuel EfficiencyVaries by engine and drivetrain
Ground ClearanceApproximately 220 mm (8.7 inches)
Key CompetitorsFord Everest, Mitsubishi Pajero, Chevrolet Trailblazer
highlight

Toyota Fortuner Features  

सुविधाओं में फॉर्च्यूनर को ज्यादा हाई-फाई फीचर्स के साथ पेश नहीं किया जाता है। इन्हें उन फीचर्स के साथ पेश किया जाता है, जो कि आपको लंबे समय तक उपयोग में आए। इसे 8 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ, सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की तकनीकी मिल जाती है। अन्य हाईलाइट में इसे कनेक्टेड कार तकनीकी, प्रीमियम सिक्स स्पीकर साउंड सिस्टम, वायरलेस मोबाइल चार्जिंग, ड्यूल जॉन क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल और जेस्टर कंट्रोल के साथ खुलने वाला पावर्ड टेलगेट मिलता है।  

features

Toyota Fortuner Safety features  

वैसे तो टोयोटा फॉर्च्यूनर भारतीय बाजार में काफी मजबूत एसयूवी मानी जाती है। लेकिन सुरक्षा फीचर्स में कंपनी से 7 एयरबैग, ABS के साथ EBD, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, हिल होल्ड एसिस्ट और ISOFIX साइड सीट एंकर जैसी महत्वपूर्ण सुरक्षा दी गई है।  

Toyota Fortuner Competition  

इसका मुकाबला भारतीय बाजार में मुख्य रूप MG Gloster,Jeep Meridian, Skoda Kodiaq, Volkswagen Tiguan, और भारतीय बाजार को अलविदा कह चुकी Ford Endeavour से होता हैं।  

Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version