MG Motors की ये गाड़ी आपके पॉकेट के लिए परफैक्ट, बस 500 रुपए में चलती हैं पुरे महीने, फीचर्स भी कमाल के – TaazaTime.com

MG Motors की ये गाड़ी आपके पॉकेट के लिए परफैक्ट, बस 500 रुपए में चलती हैं पुरे महीने, फीचर्स भी कमाल के

3 Min Read
MG Comet EV

MG Motors की ये गाड़ी आपके पॉकेट के लिए परफैक्ट, बस 500 रुपए में चलती हैं पुरे महीने, फीचर्स भी कमाल के मिलते है इस गाड़ी में। हम बात कर रहे हैं एमजी मोटर्स की नई लॉन्च हुई MG Comet EV जो कि भारतीय बाजार में सबसे छोटी इलेक्ट्रिक गाड़ी के रूप में आती है। एमजी मोटर्स का लाइनअप में यह गाड़ी सबसे छोटी के साथ सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक गाड़ी भी है जिसकी कीमत मात्र 7.98 लाख रुपए से शुरू होकर 9.98 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।

इलेक्ट्रिक कार होने के साथ-साथ यह फीचर्स के मामले में सबसे ऊपर आती है।

MG Comet EV बैटरी विकल्प

इसे संचालित करने के लिए 17.3 किलोवाट बैटरी पैक के साथ पेश किया जाता है जो की 230 किलोमीटर की रेंज का दावा करती है। रियल व्हील ड्राइव मोटर सेटअप के साथ संचालित किया जाता है, जो कि 42 बीएचपी शक्ति और 110 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। इसे चार्ज करने के लिए 3.3 किलोवाट चार्जर के साथ 7 घंटे का समय लगता है। इसे एक बार फुल चार्ज करने की लागत मात्र ₹100 है, जिसमें कि आप 230 किलोमीटर की सफर तय कर सकते हैं।

MG Comet EV वेरिएंट और रंग विकल्प

इसे ज्यादा अफॉर्डेबल बनाने के लिए इसे कुल 3 वैरीअंट के साथ पेश किया गया है जिसमें की pace, Play ओर Plush हैं। इसके अलावा कंपनी ने इसे दो ड्यूल टोन और तीन मोनोटोन रंग विकल्प के साथ पेश किया है। इन सबके अलावा भी आप इसे अपने हिसाब से कस्टमाइज भी करवा सकते हैं। इसके कई कस्टमाइज रंग विकल्प में पेश किया जाते हैं।

फीचर्स और सुरक्षा

mg comet electric interior

फीचर्स के तौर पर यह इस सेगमेंट में अन्य गाड़ियों की तुलना में सबसे ज्यादा फीचर्स ऑफर करती हैं। इसे 10.25 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ 10.25 इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ पेश किया जाता है। इसके अलावा इसमें इस्मार्ट एमजी कार कनेक्टिविटी, वायरलेस एंड्राइड ऑटो के साथ एप्पल कार्प्ले, ऑटोमेटिक एसी कंट्रोल, प्रीमियम केबिन के साथ प्रीमियम लेदर सीट्स, स्टीयरिंग व्हील पर कंट्रोल, साउंड सिस्टम, एंबिएंट लाइटिंग जैसी सुविधा मिलती है। ‌

वहीं सुरक्षा में इसे आगे की तरफ दो एयर बैग, ABS के साथ EBD, रिवर्स पार्किंग सेंसर और कैमरा, आइसोफिक्स चाइल्ड सेफ्टी, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसी सुरक्षा सुविधा है। ‌

ये भी पढ़ें:- Mahindra XUV 400 EV के नए फीचर्स ने कर दी Tata की बोलती बंद, लोग हुए इसके लिए बेचैन

प्रतिद्वंदी

इसका मुकाबला भारतीय बाजार में सीधी तौर पर Tata Tiago EV और Citroen c3 इलेक्ट्रिक से होती है, हालांकि यह दोनों गाड़ियां आकार में इन दोनों से कुछ बड़ी है।

ये भी पढ़ें:- Hyundai creta ओर Alcazar का हुआ ये खास एडीशन लॉन्च, फीचर्स के सामने Kia से लेकर टाटा भी फेल

Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version