इस लड़के ने घर पर ही बना डाली Single wheel bike, अपने करती है बैलेंस, लगा है यह सिस्टम

Govind
3 Min Read
Single wheel bike

भारत एक बहुत बड़ा देश है और यहां पर टेलेंट की कमी नहीं हैं, आपको हर एक गली में एक टैलेंटेड लड़का देखने को मिल जायेगा। इसी तरह का कुछ सामने आया हैं। एक youtuber ने घर पर ही बैठे बैठे single wheel bike बना दी हैं। जो की इलैक्ट्रिक मोटर के साथ संचालित हैं। इस एक पहिया केटीएम बाइक को Creative Science ने बनाया हैं, वो अक्सर ऐसे कारनामें करते रहते हैं, जो की सबसे हट के हो।

इस बाईक की चर्चा आज भारत के हर कोने में की जा रही है, इसके साथ ही इसका वीडियो सोशल मीडिया और यूट्यूब पर काफी ज्यादा व्यूज और लाइक भी प्राप्त कर रही है। यह विडियो काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। युवक इस बाइक का उपयोग अपने दैनिक जीवन के लिए भी कर रहा है, आपको जानकारियां हैरानी होने वाली है कि इसे बनाने में कितने की लागत आई है।

KTM Single wheel bike

इस बाइक को केवल एक आदमी ही चला सकता है और इसे इलेक्ट्रिक बैटरी के साथ तैयार किया गया है। इसे बनाने के लिए यामाहा FZ के फ्रेम पर फ्यूल टैंक लगाकर तैयार किया गया है हालांकि बाकी फ्रेम बनाने के लिए बेहतरीन क्वालिटी वाली पाइप का इस्तेमाल किया गया है। बाइक को चालू करने के लिए एमसीबी की मदद लगती है। और इसे बेहतरीन लुक देने के लिए केटीएम के डिजाइन लैंग्वेज के साथ तैयार किया गया है। एक पहिया बाइक की सबसे बड़ी दिक्कत बैलेंस करना होता है, जिसके लिए इसमें सेल्फ बैलेंसिंग सेंसर फिट किया गया है जो कि इसका सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है। जिससे कि यह बाइक अपने आपको खुद से संतुलित करता है।

Single wheel bike
Single wheel bike

हालांकि युवक ने इससे पहले भी इसका एक और प्रोटोटाइप बनाया था, लेकिन दूसरी बार इसे और ज्यादा कस्टमाइज्ड के साथ कई बेहतरीन सेंसर और जबरदस्त लुक के साथ तैयार किया गया है। यह बाइक जहां से भी गुजरती है वहां पर लोगों की भीड़ लग जाती है। इसके साथ ही इसे बनाने में भी बड़ी लागत की जरूरत नहीं हैं।

KTM Single wheel bike बाइक बनाने की पूरी विधि यूट्यूब पर शेयर किया गया है जिससे कि आप नीचे देख सकते हैं।

YouTube video

ये भी पढ़ें:- कंपनी ने किया धमाका लॉन्च की Ola S1 pro Second Generation अब मिलेगा और ज्यादा रेंज और फीचर्स

ये भी पढ़ें:- बस 3,000 रुपए की कीमत पर घर ले जाए New Hero Splendor plus, ये है धाकड़ फीचर्स

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now
Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment