अब स्मार्टफोन की कीमत घर ले जाए Royal Enfield Hunter 350 , बस करें ये आसन काम – TaazaTime.com

अब स्मार्टफोन की कीमत घर ले जाए Royal Enfield Hunter 350 , बस करें ये आसन काम

4 Min Read
Royal Enfield Hunter 350

Royal Enfield Hunter 350: क्या आप भी Royal Enfield की बाईक लेने चाहते हैं ओर एक साथ इतने पैसे नहीं हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए स्मार्टफोन की कीमत पर ये बाईक जिसे की आप आसान तरीके से ले सकतें हैं। लेकिन उससे पहले बाइक के बारे में कुछ खास जानकारियां।

Royal Enfield Hunter 350 वेरिएंट और रंग विकल्प

हंटर 350 को भारतीय बाजार में कुल तीन वेरिएंट के अंदर पेश किया जाता है जिसमें की फैक्ट्री, डैपर और रिबन शामिल है। वहीं पर रंग विकल्प की बात करें तो इसे कूल आठ रंग विकल्पों के साथ पेश किया गया है जिसमें कि आपका रिबेल ब्लू, रिबेल रेड, रिबेल ब्लैक, डैपर ग्रे, डैपर ब्लैक , डैपर व्हाइट, फैक्ट्री ब्लैक और फैक्ट्री सिल्वर शामिल है।

Royal Enfield Hunter 350

Royal Enfield Hunter 350 इंजन स्पेसिफिकेशन

बाइक को संचालित करने के लिए 349 सीसी एयर या ऑयल कोल्ड इंजन के साथ संचालित किया जाता है जो की 20.2 बीएचपी की शक्ति और 27 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। यह इंजन विकल्प 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ संचालित की जाती है। कंपनी दावा करती है कि यहां 36 किलोमीटर अधिक का माइलेज प्रदान करती है। बाइक में 13 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलता है।

ये भी पढ़ें:- Hero HF deluxe 2023 हुई लॉन्च नई फीचर्स के साथ, कंपनी ने दिया ऑफर बस 3,500  में घर ले जाए

Royal Enfield Hunter 350 फीचर्स और हार्डवेयर

हार्डवेयर विकल्प में यह अपने अन्य 350 सेगमेंट बाइक के समान ही आती है। इसमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फ्रंट फ्रॉक और पीछे की तरफ ट्विन रियर शॉक अब्जॉर्बर सस्पेंशन सेटअप कि सुविधा मिलती है। वहीं पर ब्रेकिंग के लिए शुरुआती वेरिएंट में आगे की तरफ डिस्क और पीछे की तरफ ड्रम ब्रेक यूनिट मिलता है इसके साथ ही सिंगल चैनल एबीएस की सुविधा मिलती है। वही टॉप मॉडल में दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक के साथ डुएल चैनल एबीएस की सुविधा मिलती है। बाइक को दो संस्करण में पेश किया जाता है जिसमें की एक Retro और दूसरा Metro है।

ये भी पढ़ें:- आ रही है हीरो की स्पोर्ट बाईक Hero Karizma XMR 210 लगने वाली है सभी स्पोर्ट्स बाईक का क्लास

Royal Enfield Hunter 350 डाउनपेमेंट (down payment)

ऐसी कीमत भारतीय बाजार में 1.74 लाख रुपए से शुरू होकर 2 लाख रुपये एक्स शोरूम तक जाती है। लेकिन अगर आपके पास इतने पैसे नहीं है तो आप इसे केवल 8,705 रुपए की डाउन पेमेंट करके अपने घर लेकर जा सकते हैं, जहां पर आपको हर महीने 6,662 रुपए का ईएमआई जमा करवाना होगा। यह emi आपको अगले 3 सालों तक जमा करवाना होगा जो की 15% ब्याज दर के साथ है। हो सकता है यह ब्याज दर आपके शहर और डीलरशिप पर अलग हो।

ये भी पढ़ें:- Royal Enfield Himalayan 450 2023 होने वाली हैं लॉन्च, नया रूप करेंगी बड़ा धमाका, इस दिन लॉन्च

ये भी पढ़ें:- 2023 TVS Raider 125 के नए अपडेट के जलवे देख उड़ जाएंगे होश, मिलते है ये खास फिचर्स  

Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version