The Drip Project: ये 21 साल का लड़का, Hip Hop ज्वेलरी बेच कर कमाता हैं करोड़ो रुपए! – TaazaTime.com

The Drip Project: ये 21 साल का लड़का, Hip Hop ज्वेलरी बेच कर कमाता हैं करोड़ो रुपए!

5 Min Read

The Drip Project: हमारे देश भारत में ज्वेलरी जैसे – सोना चांदी आदि चीजों की बहुत ज्यादा डिमांड हैं और फेस्टिवल के समय यह डिमांड बहुत ज्यादा बढ़ जाती हैं। इसके आलावा महिलाओ और लड़कियों को सोने चांदी से बनी ज्वेलरी से सबसे ज्यादा प्यार होता हैं। इसलिए भारत में ज्वेलरी की एक बहुत बड़ी मार्किट हैं, जिसका कई नए उद्योगपति अपने बिज़नेस को बढ़ाने में इस्तमाल कर सकते हैं।

ज्वेलरी मार्किट के अंदर एक माइक्रो मार्किट भी आती हैं जिसका नाम हैं – Hip Hop Jewellery. दुनिया के वेस्ट हिस्से में जैसे – अमेरिका के आस पास के देशो में Hip Hop Jewellery की सबसे ज्यादा डिमांड हैं पर अब भारत में भी इस मार्किट की डिमांड बढ़ती जा रही हैं।

आपने Hip Hop म्यूजिक के बारे में जरूर सुना होगा, Hip Hop Jewellery सबसे ज्यादा इन Hip Hop म्यूजिक वालो द्वारा पहने जाते हैं और सबसे ज्यादा इसका डिमांड आज के Gen-Zs जनरेशन के बीच में हैं।

ऐसे कमाते हैं साल के करोड़ो रुपए

भारत में बढ़ते हुए Hip Hop Jewellery की डिमांड को देखते हुए 21 साल के उद्योगपति हर्ष मस्कारा ने 2021 में इस मार्किट के अंदर अपना बिज़नेस शुरू करने का प्लान किया जिसके बाद उन्होंने उसी साल The Drip Project के नाम से अपना Hip Hop Jewellery ब्रांड को शुरू किया। जिसके बाद इन्हे इस मार्किट में धीरे-धीरे सफलता मिलनी शुरू हो गयी।

आपको बता दें कि इस साल 2023 में रिपोर्ट के अनुसार इनका ब्रांड The Drip Project लगभग 8 से 9 करोड़ रुपए का टर्नओवर बनाने वाला हैं।

इस ब्रांड के फाउंडर हर्ष मस्कारा ने अपना बिज़नेस का लक्ष्य बताते हुए कहा कि “मैं यह चाहता हु कि भारत के हर Gen-Z के पास The Drip का एक प्रोडक्ट/पीस जरूर होना चाहिए”

बड़े-बड़े फिल्म स्टार भी जुड़ चुके हैं इनके साथ

The Drip Project के पहले ही साल में फाउंडर हर्ष मस्कारा और उनकी टीम ने कई बड़े-बड़े फिल्म स्टार्स के साथ भी काम कर लिया था। इन्होने बॉलीवुड स्टार्स – जैसे रणवीर सिंह और किआरा अडवाणी के साथ काम किया था और उन्हें उनकी पसंद की Hip Hop Jewellery बेचीं थी।

The Drip Project

इस समय Drip Project के फाउंडर इस बिज़नेस को इंटरनेशनल स्तर पर भी फ़ैलाने के लिए प्लान कर रहे हैं। इनके प्लान में इस बिज़नेस को दुबई, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया और इंडोनेशिया तक फ़ैलाने के प्लान पर काम चल रहा हैं।

इस तरह शुरू किया था बिज़नेस

The Drip Project के फाउंडर हर्ष मस्कारा ने एक इंटरव्यू में अपनी कहानी के बारे में बताता हुए कहा कि उन्होंने इस बिज़नेस को अपने पिता जी के स्वर्गवास जाने के बाद शुरू किया था क्योकि इसके बाद मुझे ही अपना माँ और पुरे परिवार को चलाना था। उन्होंने आगे इंटरव्यू में बताया कि पिता जी के जाने के बाद मैंने पैसे कमाने के लिए कई नयी चीजे शुरू की।

जिसके कुछ सालो बाद उन्हें The Drip Project का आईडिया आया और उन्होंने इस्पे काम करना शुरू कर दिया और आज के समय में इनका यह बिज़नेस आईडिया करोड़ो का एक बहुत अच्छा बिज़नेस बन चूका हैं।

Gen Z में बढ़ती जा रही हैं डिमांड

हर्ष मस्कारा ने अपने इंटरव्यू में आगे बताया कि हमारे कंपनी का लक्ष्य अपने प्रोडक्ट को Gen Z और Millennials तक पहुँचाना हैं क्योकि हमारे सभी प्रोडक्ट्स इन्ही लोगो को मध्यनज़र करके तैयार किये जाते हैं। अगर बिज़नेस Sales नंबर की बात करें तो The Drip Project हर साल 400% की ग्रोथ रेट से आगे बढ़ता हुआ जा रहा हैं।

इसके आलावा जैसे जैसे भारत में Pop Music ओर ज्यादा प्रसिद्ध हो रहा हैं वैसे-वैसे ही इस Pop Jewellery की मार्किट भी आगे बढ़ते हुए जा रही हैं।

हम आशा करते हैं कि आपको यह लेख पसंद आया होगा, अगर आपको हर्ष मस्कारा की कहानी पसंद आयी तो इसे अपने दोस्तों और परिवार संग वालो के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी इस बिज़नेस के बारे में जानकारी हो सके।

आम पूछे जाने वाले प्रश्न:

Share this Article
Follow:
राम-राम सभी को मेरा नाम गगन श्रीवास्तव हैं, मैं भारत का रहना वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator और Teacher हूँ। यहाँ TaazaTime पर मेरी भूमिका आप सभी तक बिज़नेस और फाइनेंस के दुनिया से नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version