Toyota Fortuner लेने का सपना होगा पुरा अब 50 लाख नहीं सिर्फ 14 लाख रुपए की जरुरत – TaazaTime.com

Toyota Fortuner लेने का सपना होगा पुरा अब 50 लाख नहीं सिर्फ 14 लाख रुपए की जरुरत

3 Min Read
Toyota Fortuner

Toyota Fortuner भारतीय बाजार में सबसे बड़ी एसयूवी और सबसे ज्यादा पॉपुलर एसयूवी में हैं, आज हर कोई इसे लेने की चाहत रखता हैं, लेकिन यह कीमत बहुत ज्यादा हैं, लेकिन आज के इस पोस्ट में हम आपको इसे केवल 14 लाख रुपए की शुरुआती कीमत पर कैसे ले इस पर चर्चा करने वाले हैं।

Toyota Fortuner list

Toyota Fortuner की कीमत अभी वर्तमान में भारतीय बाजार में 50 लाख रुपए से शुरू होती है, लेकिन अगर आप एक बेहतरीन कंडीशन में सेकंड हैंड गाड़ी की तरफ जाते हैं तो आप बहुत कम कीमत में फॉर्च्यूनर ले सकते हैं। नीचे हमने कुछ बेहतरीन सेकंड हैंड फॉर्च्यूनर की लिस्ट दी है जो की cardekho.com पर लिस्ट की गई है।

Toyota Fortuner

ये भी पढ़ें:- Honda Unicorn ने मचा रखा हैं बवाल, हीरो से लेकर टीवीएस सब इसके सामने पड़ गए फीके

हमारे पहले नंबर पर फॉर्च्यूनर फॉर्च्यूनर 2014 मॉडल 4×2 के साथ पेश हैं, यह डीजल इंजन और मेनुअल गियरबॉक्स के साथ हैं, यह दूसरी मालिक गाड़ी हैं जिसकी कीमत केवल 10 लाख रुपए रखी गई है। यह गाड़ी अब तक 120000 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है।

दूसरे नंबर पर 2013 मॉडल फॉर्च्यूनर 4×2 है जो की तीसरी मालिक गाड़ी है और यह अब तक 105000 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है डीजल ऑटोमेटिक गियर बॉक्स के साथ इसकी कीमत 10.25 लाख रुपए रखी गई है।

2014 मॉडल Toyota Fortuner 4×2 पहले मालिक गाड़ी जो कि अब तक केवल 70,000 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है यह डीजल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ है, और इसकी कीमत 14 लाख रुपए रखी गई है।

2013 मॉडल फॉर्च्यूनर 4×2 डीजल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ दूसरी मलिका गाड़ी जो कि अब तक 70,000 किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है और इसकी कीमत 13.50 लाख रुपए रखी गई है।

2015 मॉडल फॉर्च्यूनर 4×4 गियर बॉक्स के साथ दूसरी मालिक गाड़ी डीजल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ यह अब तक 1,20,000 किलोमीटर के दूरी तय कर चुकी है और इसकी कीमत 14 लाख रुपए रखी गई है।

ये भी पढ़ें:- लॉन्च से पहले सामने आई New Tata Nexon facelift 2023 की सारी जानकारी, नया डिजाइन और एडवांस फीचर्स

ये भी पढ़ें:-बस 1 लाख रुपए देकर घर ले जाए Tata Tiago EV, सिंगल चार्ज में 315 km की रेंज

Share this Article
By Govind
Follow:
नमस्ते, मेरा नाम गोविंद है और मे झारखंड (देवघर) से हूँ। मैंने 2021 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी। मेरी पहली वेबसाइट क्रिप्टो करेंसी से संबंधित था| बचपन से ही मुझे गाड़ियों के प्रति बहुत शौक है| मुझे गाड़ियों के बारे में लिखना काफी पसंद है। मैं इस क्षेत्र में 3 साल से काम कर रहा हूँ। अब, Taazatime की सहायता से, मैं आप तक कार जगत से संबंधित हर ख़बर को सरल तरीके से पहुंचाने के लिए तैयार हूँ। धन्यवाद
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version