TVS Raider 125 का खतरनाक लुक Pulsar और KTM को धूल चटा देगी, 70 का माइलेज, बस इतनी कीमत  – TaazaTime.com

TVS Raider 125 का खतरनाक लुक Pulsar और KTM को धूल चटा देगी, 70 का माइलेज, बस इतनी कीमत 

4 Min Read
TVS Raider 125 का खतरनाक लुक

TVS Raider 125 टीवीएस मोटर के उत्पादन का सबसे बेहतरीन तोहफा है। यह मोटरसाइकिल खतरनाक लुक के साथ दमदार माइलेज और स्मार्ट फीचर्स पेश करती है। टीवीएस ने इसे हाल ही में लॉन्च कर Pulsar और KTM की बोलती बंद करती है। इसका खतरनाक लुक को लोगों ने खूब पसंद किया हैै। इसमें आपको 125cc का इंजन मिलता है। जो इसे एक मेल्जिबल बाइक बनता है। 

टीवीएस मोटर इंडिया ने इस नए प्रीमियम मोटरसाइकिल को लांच कर अपने पोर्टफोलियो को विस्तार किया है। टीवीएस मोटर में इस नए Raider की तीन वेरिएंट को पेश किया है। जो ड्रम, डिस्क और कनेक्टेड है। आज हम इस पोस्ट में आपको TVS Raider 125 की कीमत से लेकर पूरी विशेषताओं की जानकारी देने वाले। 

TVS Raider 125 का खतरनाक लुक

TVS Raider 125 में मिलता है स्मार्ट फीचर्स 

Raider 125 स्मार्ट फीचर्स में आपको 5 इंच का एलइडी डिस्पले मिलता है। एलइडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट और एलईडी टेल लाइट भी इसमें देखने को मिलते हैं। इसके अलावा इसमें आपको दो राइट मोड (इको और पावर) और एक फर्स्ट इन शामिल है। उसके डिस्प्ले में आपको स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर,  टेकोमीटर, गीयर पोजीशन, ईंधन गेज, सर्विस इंडिकेटर, समय देखने के लिए घड़ी जैसे फीचर्स मिलते हैं। इसके अलावा इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, एसएमएस अलर्ट और कॉल अलर्ट जैसे स्मार्ट फीचर्स दिए गए हैं। 

TVS Raider 125 इंजन 

Raider 125 के इंजन में आपको 124.8 सिंगल सिलेंडर एयर-कूल्ड, तीन-वाल्व इंजन मिलता है। जो 7,500 आरपीएम पर 11.2bhp का पावर और 6000 आरपीएम पर 11.2nm का पिक टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5 स्पीड गियर बॉक्स से जोड़ा गया है। और कंपनी दावा करती है कि यह 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज 5.9 सेकंड में प्राप्त कर लेती है। जबकि इसकी टॉप स्पीड 99 किलोमीटर प्रति घंटे की बताई जा रही है। 

TVS Raider 125 हार्डवेयर और ब्रेकिंग सिस्टम 

Raider 125 के हार्डवेयर में आपको टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क और एक प्रीलोड-एडजस्टेबल रियर मोनो-शॉक से गाड़ी का नियंत्रण किया गया है। इसके ब्रेकिंग सिस्टम में आपको डिस्क और ड्रम ब्रेक ABS के साथ शामिल किया गया है 

TVS Raider 125 कीमत 

Raider 125 को 4 वेरिएंट और जो 9 रंग विकल्प के साथ लॉन्च किया गया है। इसकी कीमत भारतीय बाजार में 90,647 रुपए एक्स शोरूम से शुरू होकर 1.04 लाख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है।  

TVS Raider 125 माइलेज 

Raider 125 की गाड़ी का वजन 123Kg डिस्क ब्रेक के साथ है। वही इस गाड़ी का फ्यूल टैंक कैपेसिटी 10 लीटर का है। अगर बात करें इस गाड़ी की माइलेज की तो यह गाड़ी हाईवे पर 70 किलोमीटर का माइलेज तक दे सकती है। 

ये भी पढ़ें:- Unstoppable एंट्री, TVS Apache RR 310 की फीचर्स देख हैरान है सारी कंपनियां, कीमत बस इतनी 

ये भी पढ़ें:- TVS Apache RTR 310 के Top 5 features, इसके फीचर्स देख हिल गई है बाइक इंडस्ट्रीज 

Share this Article
Follow:
नमस्ते- मेरा नाम सुधीर कुमार है. मैं ऑटोमोबाइल जगत का शौकीन लेखक हूं। ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में काम करने का शौक रखते हुए, मैंने अपना करियर उन खबरों को कवर करने और लेखों के माध्यम से दुनिया भर के दर्शकों तक अपनी राय पहुंचाने के लिए समर्पित किया है। मैं अपने दर्शकों के लिए ऑटोमोबाइल की दुनिया से नवीनतम समाचार और विशेष जानकारी लाने के लिए अथक प्रयास करता हूं। और अब मैं taazatime.com में काम कर रहा हूं।
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version