Tata Technologies IPO करेगा आपको मालामाल! जाने पूरी डिटेल्स – TaazaTime.com

Tata Technologies IPO करेगा आपको मालामाल! जाने पूरी डिटेल्स

5 Min Read

Tata Technologies IPO: शेयर बाजार के निवेशक अक्सर नयी कंपनियों के आईपीओ का इंतज़ार करते रहते हैं ताकि वो नयी कंपनियों में अपना पैसा निवेश कर सके। अगर आप भी नयी कंपनी में निवेश करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि बहुत जल्द टाटा की कंपनी Tata Technologies का आईपीओ आ रहा हैं जिसमे आप निवेश कर सकते हैं।

टाटा ग्रुप भारत का एक बहुत ही पुराना ग्रुप हैं जिनकी कई सारी कंपनिया हैं जैसे – Tata Steel, Tata Motors, Titan आदि। अगर शेयर बाजार में टाटा ग्रुप की बात करें तो बहुत लोगो ने टाटा ग्रुप की कंपनियों में अपना पैसा निवेश करने एक बहुत अच्छा Return कमाया हैं और अब टाटा की ओर कंपनी शेयर बाजार में आने के लिए तैयार हैं।

आपको यह भी बता दें कि करीबन 20 साल बाद टाटा ग्रुप अपने किसी कंपनी का आईपीओ लेकर आ रही हैं। टाटा ग्रुप के इस कंपनी का नाम Tata Technologies हैं। इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम Tata Technologies IPO के बारे में पूरी जानकारी पढ़ेंगे।

Tata Technologies IPO

Tata Technologies IPO Details

Tata Technologies कंपनी का IPO शेयर बाजार निवेशकों के लिए 22 नवंबर को खुलेगा, जिसमे आप 24 नवंबर तक अपना पैसा निवेश कर सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार Tata Technologies कंपनी के आईपीओ में इसका प्राइस बैंड 475 रुपए से 500 रुपए तक का होगा। इस प्राइस बैंड पर टाटा के इस कंपनी की वैल्यूएशन लगभग 20 हज़ार करोड़ हो जाती हैं।

टाटा के इस कंपनी का आईपीओ पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) है। ऑफर-फॉर-सेल (OFS) में कंपनी कोई नए शेयर नहीं जारी करती है, बल्कि इसमें मौजूदा शेयरधारक अपने शेयर बिक्री के लिए रखते हैं।

CompanyTata Technologies
IPO Open Date22 November 2023
IPO Close Date24 November 2023
Price Band₹475 to ₹500
Tata Technologies IPO

Tata Technologies IPO Lot Size (आईपीओ लॉट साइज)

Tata Technologies IPO में रिटेल निवेशकों के लिए 30 शेयरों का एक लॉट बनाया गया है। इसलिए एक लॉट में निवेशकों को कम से कम 15,000 रुपये का निवेश इस कंपनी के आईपीओ में करना होगा। साथ में कोई भी रिटेल निवेशक अधिक से अधिक 13 लॉट पर ही निवेश कर सकता हैं, इससे ज्यादा लॉट पर रिटेल निवेशक अपना पैसा नहीं लगा सकता हैं।

तो अगर आप भी Tata Technologies IPO में निवेश करने का प्लान बना रहे हैं तो आपको कम से कम 15,000 रुपए अपने डीमेट अकाउंट में तैयार रखने होंगे।

Tata Technologies IPO Listing (आईपीओ लिस्टिंग)

अब अगर Tata Technologies IPO लिस्टिंग के बारे में बात करें तो आईपीओ के बाद इस कंपनी की लिस्टिंग शेयर बाजार NSE और BSE मार्किट में 5 दिसंबर को लिस्टिंग होगी। यानी 5 दिसंबर से इस कंपनी के शेयर आप NSE और BSE मार्किट में खरीद पाएंगे। पर अभी हमे यह देखना होगा कि आईपीओ में यह कंपनी निवेशकों को कितना मुनाफा देती हैं।

Tata Technologies Financials (वित्तय स्तिथि)

अगर Tata Technologies के Financials यानी वित्तय स्तिथि के बारे में बात करें तो इस कंपनी का जुलाई से सितंबर 2023 का महीना शानदार रहा है। इस दौरान कंपनी के नेट प्रॉफिट में 36 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। इस साल के दूसरी तिमाही में कंपनी का कुल नेट प्रॉफिट 351.09 करोड़ रुपये रहा है।

वहीं, अगर रेवन्यू की बात करें तो सालाना आधार पर 33.8 प्रतिशत की बढ़ोतरी इस कंपनी में देखी गयी होगी जिसके साथ इस कंपनी का रेवेन्यू 2526.70 करोड़ रुपये रहा है।

हम आशा करते हैं कि इस आर्टिकल से आपको Tata Technologies IPO की जानकारी मिल गयी होगी, इसे अपने दोस्तों के साथ भी साँझा करें ताकि उन्हें भी Tata Technologies IPO की जानकारी हो सके। ऐसे ही ओर आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे ‘Finance’ पेज जरूर विजिट करें।

आम पूछे जाने वाले प्रश्न: Tata Technologies IPO

Share this Article
Follow:
राम-राम सभी को मेरा नाम गगन श्रीवास्तव हैं, मैं भारत का रहना वाला हूँ। मैं एक Digital Marketer, Content Writer, Creator और Teacher हूँ। यहाँ TaazaTime पर मेरी भूमिका आप सभी तक बिज़नेस और फाइनेंस के दुनिया से नयी खबरे पहुंचना हैं ताकि आपको इससे जुडी हर जानकारी मिलती रहे, धन्यवाद!
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version